Last Updated:
वायरल वीडियो में शख्स ने एक अनोखी जुगाड़ लगाई है. इसने बाइक के ऊपरी हिस्से को निकाल कर उसमें साइकिल फिट करवा दी है जिससे वह साइकिल में ही बाइक की फीलिंग भी ले सकता है और उसका चालान भी नहीं कट सकेगा.

समझ में नहीं आता है कि ये साइकिल में बाइक है या बाइक में साइकिल. (तस्वीर: Instagram video grab)
एक बार समाधान निकल जाए
हिंदी में एक कहावत “कहीं का राग, कहीं का रोड़ा, भानुमति ने कुनबा जोड़ा!” यह कहावत कुछ मायनों में जुगाड़ की ओर भी इशारा करती है. यहां लक्ष्य पर अधिक ध्यान रहता है, साधन या माध्यम पर नहीं. और फिर एक बार समाधान निकला आए तो अगर मगर की सारी संभावनाएं खत्म हो जाती हैं. इस वीडियो में भी ऐसा ही कुछ दिख रहा है.
चकरा जाएगा सिर
वीडियो में हम एक वाहन देखते हैं जिसे देख कर समझ में नहीं आता है कि वह साइकिल है यो मोटरसाइकिल. इसका कारण ये है कि ऊपर से ये बाइक दिखती है, लेकिन नीचे से ये साइकिल होती है. लेकिन असल में ये साइकिल ही है क्योंकि इसमें इंजन नहीं है. इसे साइकिल की तरह ही चलाना होता है. बस इसका हैंडल और पैट्रोल की टंकी और सीट मिल कर मोटरसाइकिल की फीलिंग देते हैं.
View this post on Instagram
Author: Vikas Sharma Source :hindi.news18.com
Publish Date: 2025-07-15 19:48:07