Up News Old Rajendra Nager:
Up News:Old Rajendra Nager में हुई घटना पर दृष्टि आईएएस के संस्थापक Vikas Divyakirti ने कहा, “…मैं खुलकर मानता हूं कि इसमें कोचिंग सेंटर की जिम्मेदारी बनती है, संयोग की बात है कि यह हादसा कहीं और हुआ, यह कहीं भी हो सकता था।
#WATCH ओल्ड राजेंद्र नगर में हुई घटना पर दृष्टि आईएएस के संस्थापक विकास दिव्यकीर्ति ने कहा, "…मैं खुलकर मानता हूं कि इसमें कोचिंग सेंटर की जिम्मेदारी बनती है, संयोग की बात है कि यह हादसा कहीं और हुआ, यह कहीं भी हो सकता था। इसे ठीक करना सभी संस्थानों की जिम्मेदारी है, मैं अपने… pic.twitter.com/0JOCX7dPDi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 30, 2024
इसे ठीक करना सभी संस्थानों की जिम्मेदारी है, मैं अपने हिस्से की जिम्मेदारी निभाने को तैयार और तत्पर हूं।
मैं स्पष्ट करता हूं कि किसी भी सूरत में दिल्ली में जिन चीजों की इजाज़त नहीं है वह हम नहीं करेंगे, चाहे हमें दिल्ली छोड़नी पड़े, चाहे कहीं और जाना पड़े लेकिन जो भी स्वीकृत इमारतें होंगी हम वहीं काम करेंगे
Old Rajendra nager में उनके कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में बारिश का पानी भरने से हुई 3 छात्रों की मौत की घटना और उसके बाद चल रहे विरोध प्रदर्शन पर दृष्टि आईएएस के संस्थापक Vikas Divyakirti ने कहा, “जो विद्यार्थी आंदोलन कर रहे हैं ऐसे 3-4 बच्चों से मेरी आज बात हुई है। आज दिल्ली उपराज्यपाल ने बैठक बुलाई थी जिसमें मैं भी गया था। उस बैठक के दौरान कुछ बच्चों से मेरी बात हुई। अब मुझे लगता है कि सहजता है और आज या कल मैं बच्चों से मिलूंगा।