uric acid problem water can help | क्या आप भी यूरिक एसिड की समस्या से हैं परेशान? उचित मात्रा में पानी पीना करें शुरू, जल्द मिल सकती राहत

Last Updated:

water Uric Acid: यूरिक एसिड की समस्या से राहत पाने के लिए पर्याप्त पानी पीना जरूरी है. पानी शरीर से यूरिक एसिड को बाहर निकालता है, जिससे जोड़ों में दर्द और सूजन कम होती है. दिनभर में 14-16 गिलास पानी पीना फायदे…और पढ़ें

आप भी यूरिक एसिड की समस्या से हैं परेशान? पानी कर सकता बीमारी का जड़ से खात्मा

बढ़ रहा यूरिक एसिड का खतरा! पानी दे सकता है इस समस्या से राहत. (Canva)

Uric Acid: आजकल की अनहेल्दी लाइफस्टाइल और खानपान सेहत पर भारी पड़ रहा है. तमाम ऐसी परेशानियों से दो-चार होना पड़ता है जो शरीर के लिए घातक साबित हो सकती हैं. क्योंकि, इसका असर सीधे हमारे शरीर पर पड़ता है. सुबह से लेकर रात तक हम तरह-तरह के फास्ट फूड, तले-भुने खाने और प्रोटीन से भरपूर चीजें खाते हैं. इस बीच हम यह ध्यान नहीं रखते कि इसका असर हमारे शरीर पर कैसे पड़ेगा. इसी लापरवाही के चलते हमारे शरीर में कई तरह की समस्याएं पैदा हो जाती हैं, जिनमें से एक है ‘यूरिक एसिड’ का बढ़ना.

पहले यह परेशानी उम्रदराज लोगों में ही देखी जाती थी, लेकिन अब यह युवाओं में भी आम हो गई है. यूरिक एसिड से निजात पाने के लिए लोग तमाम महंगी दवाओं का सेवन करते हैं. लेकिन, आपको बता दें कि पानी भी इस समस्या से निजात दिला सकता है. अब सवाल है आखिर यूरिक एसिड बढ़ने के संकेत क्या हैं? शरीर में क्यों बढ़ने लगता है यूरिक एसिड? यूरिक एसिड से पानी कैसे कर सकता बचाव? आइए जानते हैं इस बारे में-
यूरिक एसिड के संकेत

जब शरीर में यूरिक एसिड बढ़ता है तो जोड़ों में दर्द, सूजन, चलने में दिक्कत और शरीर में अकड़न आदि परेशानियां होती हैं. इन संकेतों की अनदेखी जीवन पर भारी पड़ सकती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस समस्या की जड़ हमारे शरीर के पाचन और मेटाबॉलिज्म में होता है?

शरीर में क्यों बढ़ता है यूरिक एसिड?

जब हम प्रोटीन से भरपूर चीजें खाते हैं, तो शरीर में प्यूरिन नाम का तत्व बनता है. अगर शरीर इसे सही से पचा नहीं पाता, तो यह यूरिक एसिड में बदल जाता है. अब अगर यह यूरिक एसिड समय रहते शरीर से बाहर न निकले, तो यह जोड़ों में जमा होकर दर्द और सूजन पैदा कर सकता है, या फिर किडनी में जाकर पथरी भी बना सकता है. इसका सबसे आसान, सस्ता और असरदार तरीका है ‘पानी’.

पानी यूरिक एसिड को कैसे करेंगा कंट्रोल

पानी ही इस समस्या का सबसे बड़ा समाधान है. जैसे कोई झाड़ू घर की गंदगी साफ करता है, वैसे ही पानी शरीर में जमा जहर और बेकार तत्वों को बाहर निकालता है. जब आप पर्याप्त पानी पीते हैं, तो शरीर में बनने वाला यूरिक एसिड पेशाब के रास्ते बाहर चला जाता है. इससे शरीर साफ भी रहता है और जोड़ों पर इसका असर नहीं पड़ता. इसके अलावा, पानी पाचन क्रिया को भी बेहतर करता है, जिससे प्यूरिन ठीक से पचता है और यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ने नहीं पाती.

अगर आप दिनभर कम पानी पीते हैं, तो शरीर में सूखापन बढ़ जाता है. इस वजह से किडनी ठीक से काम नहीं कर पाती और यूरिक एसिड धीरे-धीरे शरीर में जमा होने लगता है. इसलिए जिन लोगों को पहले से यूरिक एसिड की परेशानी है या जो प्रोटीन ज्यादा खाते हैं, उन्हें दिनभर में कम से कम 14 से 16 गिलास पानी जरूर पीना चाहिए. इससे न सिर्फ यूरिक एसिड बाहर निकलता है, बल्कि जोड़ों में नमी बनी रहती है, जिससे सूजन और दर्द में भी राहत मिलती है.

homelifestyle

आप भी यूरिक एसिड की समस्या से हैं परेशान? पानी कर सकता बीमारी का जड़ से खात्मा

Author: Lalit Kumar Source Link :https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-uric-acid-problem-must-drink-enough-water-can-help-reduce-problem-learn-how-in-hindi-9393728.html

Publish Date: 2025-07-13 07:21:33

Kiara Advani ki latest photo तिरुपति मंदिर के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य और चमत्कार प्रेमानंद जी महाराज की जीवनी: भक्ति, साधना और अध्यात्म का मार्ग नवरात्रि के 9 देवी रूप: शक्ति और भक्ति का अनोखा संगम पितृ पक्ष आज से शुरू, जानें श्राद्ध करने की तिथियां, नियम और विधि ! Glamorous look of Rashmika Mandanna Devara: Jr. NTR’s Next Blockbuster – Everything You Need to Know! गणेश चतुर्थी के १० मंत्रों का जाप करने से सारे कष्ट ख़त्म हो जाएगें . Jaden Newman MMS Leak Controversy अजीत डोभाल, जिन्हें “भारत के जेम्स बॉन्ड”! जापानी आदमी 30 मिनट सोता है दूध शाकाहारी या मांसाहारी Tamannaah Bhatia Ki Latest Photos Aur Movies श्री कृष्ण के मन मोहन रूप कोलेस्ट्रॉल कम करने के 10 प्रमुख उपाय What is Unified Pension Scheme? 10 कारण क्यों एम एस धोनी हैं भारतीय क्रिकेट के लीजेंड जर्मन गोलकीपर मैनुअल नॉयर संन्यास लेने की घोषणा की युवराज सिंह का आईपीएल करियर: सबसे महंगा खिलाड़ी रोजाना साइकिलिंग करने के फायदे:वजन और मानसिक स्वास्थ्य के लिए क्यों है जरूरी?