एडीजी लॉ एंड ऑर्डर श्री जयदीप प्रसाद ने बताया कि उज्जैन में भगवान श्री चन्द्रमोलेश्वर पालकी में सवार होकर जैसे ही श्री महाकालेश्वर मंदिर के मुख्य् द्वार पर पहुंचे, सशस्त्र पुलिस बल के जवानों द्वारा पालकी में सवार भगवान श्री चन्द्रमोलेश्वर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। भगवान श्री महाकालेश्वर की सवारी निकलने के दौरान पुलिस बैंड ने देशभक्ति से ओत-प्रोत धुनों की प्रस्तुति दी।
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर श्री जयदीप प्रसाद ने बताया कि उज्जैन में भगवान श्री चन्द्रमोलेश्वर पालकी में सवार होकर जैसे ही श्री महाकालेश्वर मंदिर के मुख्य् द्वार पर पहुंचे, सशस्त्र पुलिस बल के जवानों द्वारा पालकी में सवार भगवान श्री चन्द्रमोलेश्वर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। भगवान श्री… pic.twitter.com/gCj2B8XATW
— Madhya Pradesh Police (@MPPoliceDeptt) July 29, 2024
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर श्री जयदीप प्रसाद ने बताया कि पुलिस बैंड द्वारा उज्जैन के श्री रामघाट पर हर हर शंभू, सत्यम-शिवम-सुंदरम, मेरे घर राम आए हैं, देवा ओ देवा, ओम जय शिव ओंकारा, नम: शिवाय ओम नम: शिवाय जैसे धार्मिक भजनों की प्रस्तुति दी। पुलिस बैंड द्वारा दी गई इस अविस्मरणीय प्रस्तुति पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बधाई दी।