Toxic Fabric Dyes and Skin Allergies in Rainy Season | बरसात में कपड़ों के खतरनाक रंग और स्किन एलर्जी से बचाव

Best Clothes For Rainy Season: फैशन के दौर में लोग रंग-बिरंगे कपड़े खूब पहनते हैं. सर्दियों में किसी भी तरह के कपड़े पहनने से परेशानी नहीं होती है, लेकिन गर्मी और बरसात में कपड़े सोच समझकर पहनने चाहिए. खासतौर से बरसात में गलत कपड़े पहनने से परेशानियां पैदा हो सकती हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो मानसून में ज्यादा रंग-बिरंगे कपड़े पहनने से बचना चाहिए. देखने में आकर्षक और चमकदार लगने वाले कई कपड़े स्किन के लिए सुरक्षित नहीं होते हैं. खासतौर से जिन कपड़ों में सिंथेटिक यानी आर्टिफिशल डाई का इस्तेमाल होता है, वे सेहत के लिए समस्याएं पैदा कर सकते हैं. धूप, उमस और पसीने के मौसम में इन कपड़ों की डाई त्वचा से रिएक्ट करती है, जिससे खुजली, रैशेज और एलर्जी जैसी समस्याएं हो सकती हैं. एक्सपर्ट मानते हैं कि कपड़ों का रंग और उसकी क्वालिटी स्किन हेल्थ पर गहरा असर डालती है.

यूपी के लखनऊ स्थित अपोलो हॉस्पिटल की सीनियर डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. प्रगति गोगिया जैन ने बताया कि चमकदार और स्टाइलिश दिखने वाले कपड़े कई बार स्किन रैशेज और एलर्जी की वजह बन जाते हैं. मेडिकल भाषा में इस परेशानी को टेक्सटाइल डाई डर्मेटाइटिस कहा जाता है. आजकल जो कपड़े बाजार में मिलते हैं, उनमें अक्सर एजो डाई, डिस्पर्स डाई, फार्माल्डिहाइड, हैवी मेटल्स और सॉल्वेंट जैसे हानिकारक केमिकल्स होते हैं. ये केमिकल त्वचा की प्राकृतिक सुरक्षा को कमजोर करते हैं, जिससे रैशेज, जलन और कभी-कभी केमिकल बर्न तक हो सकते हैं.

एक्सपर्ट की मानें तो गर्मियों और बरसात के मौसम में जब शरीर पसीने से भीगा रहता है, तब ये सिंथेटिक डाई और अधिक खतरनाक साबित होती है. पसीने की वजह से त्वचा ज्यादा सॉफ्ट हो जाती है और कपड़े का रंग उसमें तेजी से प्रवेश करता है. इससे डाई एलर्जी और त्वचा की जलन जैसी समस्याएं गंभीर हो सकती हैं. जिनकी त्वचा पहले से सेंसिटिव होती है, उनके लिए यह खतरा कई गुना बढ़ जाता है. प्लांट-बेस्ड डाई यानी पौधों, फूलों और फलों से निकाले गए रंग सिंथेटिक रंगों की तुलना में कहीं ज्यादा सुरक्षित होते हैं. इनमें हानिकारक रसायन नहीं होते और ये स्किन फ्रेंडली होते हैं. जिन लोगों को पहले से कपड़ों के रंग से एलर्जी है या जिन्हें एटॉपिक डर्मेटाइटिस जैसी समस्या है, उनके लिए प्राकृतिक रंग बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं. हालांकि कुछ लोगों को प्लांट बेस्ड इंडिगो से एलर्जी हो सकती है, इसलिए उन्हें पहनने से पहले पैच टेस्ट कर लेना चाहिए.

डॉक्टर के मुताबिक बरसात के मौसम में सबसे सुरक्षित कपड़े वे होते हैं जो जल्दी सूखने वाले, हल्के और सांस लेने योग्य फैब्रिक से बने हों. नायलॉन, पॉलिएस्टर और रेयॉन जैसे सिंथेटिक कपड़े बरसात के लिए बेहतर माने जाते हैं, क्योंकि ये पानी नहीं सोखते और जल्दी सूख जाते हैं, जिससे फंगल इन्फेक्शन या ठंड लगने का खतरा कम होता है. वहीं कॉटन या लिनन जैसे नैचुरल फैब्रिक बारिश में भीगने पर भारी हो जाते हैं और देर से सूखते हैं, जिससे त्वचा पर रैशेज या फंगल संक्रमण की संभावना बढ़ जाती है. इसके अलावा स्किन फिट कपड़ों से बचना चाहिए क्योंकि भीगने पर वे त्वचा से चिपकते हैं और चलने-फिरने में असहजता पैदा कर सकते हैं. मानसून में हल्के, ढीले और जल्दी सूखने वाले कपड़े पहनना सबसे सुरक्षित और व्यावहारिक विकल्प होता है.

सिंथेटिक डाई से स्किन प्रॉब्लम्स को देखते हुए अब बाजार में नेचुरल कलर्स से बनी डाई भी आने लगी है. एएमए हर्बल के सीईओ यावर अली शाह के मुताबिक कई कंपनियां अब नेचुरल डाई बना रही हैं. इंडिगो समेत 10 से ज्यादा प्रकार के प्लांट-बेस्ड डाई कलर्स डेवलप किए जा रहे हैं. इनका उद्देश्य न सिर्फ लोगों को हेल्दी विकल्प देना है, बल्कि पर्यावरण की सेहत का भी ध्यान रखना है. प्राकृतिक डाई न सिर्फ स्किन-फ्रेंडली होती है, बल्कि टिकाऊ और स्थायी रंगत भी देती है, जो आर्टिफिशल रंगों से किसी मायने में कम नहीं हैं. जिन लोगों को सिंथेटिक कलर्स से बने कपड़ों से दिक्कत है, वे नेचुरल डाई वाले कपड़े यूज कर सकते हैं.

Author: अमित उपाध्याय Source Link :https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-why-artificial-fabric-dyes-can-harm-your-skin-in-monsoon-doctor-explains-clothing-colors-side-effects-9384762.html

Publish Date: 2025-07-10 14:23:58

Kiara Advani ki latest photo तिरुपति मंदिर के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य और चमत्कार प्रेमानंद जी महाराज की जीवनी: भक्ति, साधना और अध्यात्म का मार्ग नवरात्रि के 9 देवी रूप: शक्ति और भक्ति का अनोखा संगम पितृ पक्ष आज से शुरू, जानें श्राद्ध करने की तिथियां, नियम और विधि ! Glamorous look of Rashmika Mandanna Devara: Jr. NTR’s Next Blockbuster – Everything You Need to Know! गणेश चतुर्थी के १० मंत्रों का जाप करने से सारे कष्ट ख़त्म हो जाएगें . Jaden Newman MMS Leak Controversy अजीत डोभाल, जिन्हें “भारत के जेम्स बॉन्ड”! जापानी आदमी 30 मिनट सोता है दूध शाकाहारी या मांसाहारी Tamannaah Bhatia Ki Latest Photos Aur Movies श्री कृष्ण के मन मोहन रूप कोलेस्ट्रॉल कम करने के 10 प्रमुख उपाय What is Unified Pension Scheme? 10 कारण क्यों एम एस धोनी हैं भारतीय क्रिकेट के लीजेंड जर्मन गोलकीपर मैनुअल नॉयर संन्यास लेने की घोषणा की युवराज सिंह का आईपीएल करियर: सबसे महंगा खिलाड़ी रोजाना साइकिलिंग करने के फायदे:वजन और मानसिक स्वास्थ्य के लिए क्यों है जरूरी?