हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार बरसात में संतरा (Orange) इम्यूनिटी बढ़ाने में सबसे ज्यादा असरदार माना जाता है. इसमें विटामिन C की भरमार हो सकती है, जिससे इम्यून सिस्टम बूस्ट हो जाता है और बीमारियों से बचाव होता है. संतरा न केवल सर्दी-जुकाम से लड़ने में कारगर होता है, बल्कि यह स्किन को भी हेल्दी रखता है. संतरा शरीर को अंदर से साफ करता है. बरसात में जहां वायरस और बैक्टीरिया का खतरा अधिक रहता है, वहां संतरे का सेवन संक्रमण से बचाता है. संतरे में फाइबर भी होता है, जो पाचन तंत्र को मजबूत करता है और पेट की समस्याओं से राहत दिलाता है.
फलों का राजा आम (Orange) बारिश में खूब मिलता है और इसका स्वाद लाजवाब होता है. आम में विटामिन A, विटामिनव C और विटामिन E भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. ये विटामिन शरीर की बीमारियों से लड़ने की क्षमता को बेहतर बनाते हैं और त्वचा को भी निखारते हैं. बरसात में आम खाने से शरीर में पानी की कमी नहीं होती और संक्रमण का खतरा भी कम हो जाता है. आम में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स शरीर को अंदर से डिटॉक्सिफाई करते हैं.
इम्यून सिस्टम के लिए पपीता (Papaya) को भी दवा से कम नहीं माना जा सकता है. पपीता विटामिन C और विटामिन A का अच्छा सोर्स है, जो शरीर की इम्यूनिटी को बढ़ाने में मदद करता है. बरसात में पपीता खाने से न सिर्फ पाचन ठीक रहता है, बल्कि यह शरीर में होने वाले इंफेक्शन से भी लड़ने में मदद करता है. इसके अलावा पपीता में पाए जाने वाले एंजाइम पाचन प्रक्रिया को बेहतर बनाते हैं और कब्ज जैसी समस्या को रोकते हैं.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
Author: अमित उपाध्याय Source Link :https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-5-rainy-season-fruits-can-make-immunity-strong-like-rock-miracle-for-monsoon-diseases-barish-me-kya-khaye-9387761.html
Publish Date: 2025-07-11 12:46:32