The family established a trust in memory of the daughter | अहमदाबाद विमान हादसा-बेटी की याद में परिवार ने ट्रस्ट बनाया: इंदौर की सॉफ्टवेयर इंजीनियर हरप्रीत की मौत हुई थी; पिता बोले- मुआवजा भी ट्रस्ट का – Indore News

12 जून को अहमदाबाद में एअर इंडिया का विमान क्रैश हुआ था।

12 जून को अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में इंदौर की सॉफ्टवेयर इंजीनियर हरप्रीत कौर होरा की मौत हो गई थी। अब हरप्रीत के पिता महेंद्र पाल सिंह होरा और मां बलजीत कौर होरा ने हरप्रीत की याद में राम हरप्रीत मेमोरियल ट्रस्ट बनाया है। यह ट्रस्ट लड़कियों की

.

शनिवार (19 जुलाई) को श्री गुरु हरकृष्ण जी के गुरुपर्व के दिन इस ट्रस्ट को औपचारिक रूप से शुरू किया गया। हरप्रीत के माता-पिता ने ट्रस्ट के लिए शुरुआत में 2 लाख रुपए दिए हैं। उनका कहना है कि अगर हादसे से जुड़ा कोई मुआवजा या बीमा राशि मिलती है, तो वह पूरी राशि ट्रस्ट को देंगे। गुरुद्वारा समिति को संबोधित एक पत्र में उन्होंने लिखा-

QuoteImage

हम यह कार्य हरप्रीत की आत्मा और उसके मूल्यों को जीवित रखने के लिए कर रहे हैं।

QuoteImage

पिता बोले- हम उसके विजन को साकार करना चाहते हैं पिता महेंद्र पाल सिंह होरा ने कहा कि यह ट्रस्ट वंचित बालिकाओं को शिक्षा, नैतिक मूल्यों और सशक्तिकरण की दिशा में मदद करेगा। उन्होंने गुरुद्वारा समिति से मार्गदर्शन और समुदाय से सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा- यह एक व्यक्तिगत और भावनात्मक निर्णय है, जो बेटी हरप्रीत की स्मृति और उसके आदर्शों को जीवित रखने के लिए लिया गया है।

पति को बर्थडे पर सरप्राइज देने जा रही थीं हरप्रीत इंदौर के राजमोहल्ला क्षेत्र की रहने वाली 30 साल की हरप्रीत पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर थीं। वह अपने पति रॉबी होरा को बर्थडे पर सरप्राइज देने के लिए लंदन जा रही थीं। पहले उन्होंने 19 जून की फ्लाइट टिकट बुक की थी, लेकिन बाद में उसे बदलकर 12 जून कर दिया।

हरप्रीत बेंगलुरु में रहती थीं। पति रॉबी लंदन में नौकरी करते हैं।

हरप्रीत बेंगलुरु में रहती थीं। पति रॉबी लंदन में नौकरी करते हैं।

अहमदाबाद से वे फ्लाइट AI-171 में सवार हुईं। उस समय वह अपने ससुराल में थीं और फ्लाइट से पहले अपने मायके भी आई थीं। हादसे के बाद उनकी पहचान बहन सिमरन से लिए गए डीएनए सैंपल के जरिए की गई थी। उनका अंतिम संस्कार अहमदाबाद में किया गया।

अहमदाबाद एयरपोर्ट का CCTV फुटेज, जिसमें प्लेन क्रैश होता दिखा।

अहमदाबाद एयरपोर्ट का CCTV फुटेज, जिसमें प्लेन क्रैश होता दिखा।

बेंगलुरु से हाल ही में लंदन शिफ्ट हुई थीं हरप्रीत हरप्रीत बेंगलुरु की एक आईटी कंपनी में थी। कंपनी की ओर से रिमोट वर्क की अनुमति मिलने के बाद वह हाल ही में लंदन शिफ्ट हुई थीं, जहां उनके पति क्लाउड आर्किटेक्ट के रूप में जॉब करते हैं।

ये खबर भी पढ़ें… अहमदाबाद प्लेन क्रैश; दोस्त का कॉल आया- एयरपोर्ट लौट जाओ

अहमदाबाद हादसे में इंदौर की बहू हरप्रीत और ग्वालियर के छात्र आर्यन की मौत हो गई।

अहमदाबाद हादसे में इंदौर की बहू हरप्रीत और ग्वालियर के छात्र आर्यन की मौत हो गई।

अहमदाबाद प्लेन क्रैश में मध्यप्रदेश के दो लोगों की मौत हो गई। इनमें एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर इंदौर की बहू हरप्रीत होरा है। वह अपने पति के पास लंदन जा रही थी। दूसरा ग्वालियर का एमबीबीएस स्टूडेंट आर्यन राजपूत है। वह मेडिकल कॉलेज की हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था। पढ़ें पूरी खबर…

Author: Source :www.bhaskar.com

Publish Date: 2025-07-20 11:26:57

Kiara Advani ki latest photo तिरुपति मंदिर के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य और चमत्कार प्रेमानंद जी महाराज की जीवनी: भक्ति, साधना और अध्यात्म का मार्ग नवरात्रि के 9 देवी रूप: शक्ति और भक्ति का अनोखा संगम पितृ पक्ष आज से शुरू, जानें श्राद्ध करने की तिथियां, नियम और विधि ! Glamorous look of Rashmika Mandanna Devara: Jr. NTR’s Next Blockbuster – Everything You Need to Know! गणेश चतुर्थी के १० मंत्रों का जाप करने से सारे कष्ट ख़त्म हो जाएगें . Jaden Newman MMS Leak Controversy अजीत डोभाल, जिन्हें “भारत के जेम्स बॉन्ड”! जापानी आदमी 30 मिनट सोता है दूध शाकाहारी या मांसाहारी Tamannaah Bhatia Ki Latest Photos Aur Movies श्री कृष्ण के मन मोहन रूप कोलेस्ट्रॉल कम करने के 10 प्रमुख उपाय What is Unified Pension Scheme? 10 कारण क्यों एम एस धोनी हैं भारतीय क्रिकेट के लीजेंड जर्मन गोलकीपर मैनुअल नॉयर संन्यास लेने की घोषणा की युवराज सिंह का आईपीएल करियर: सबसे महंगा खिलाड़ी रोजाना साइकिलिंग करने के फायदे:वजन और मानसिक स्वास्थ्य के लिए क्यों है जरूरी?