The demand for the lucky seat 11A has increased tremendously | इमर्जेंसी गेट की 11A सीट की जबर्दस्त डिमांड: अहमदाबाद प्लेन क्रैश में इसी सीट पर बैठे यात्री की जान बची थी, पैसेंजर ₹7 हजार तक देने को तैयार

अहमदाबाद2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बीते 12 जून को अहमदाबाद में एयर इंडिया का प्लेन क्रैश हो गया था, जिसमें 260 लोगों की मौत हो गई थी। हादसे में रमेश विश्वास नाम के एक पैसेंजर की चमत्कारिक रूप से जान बच गई थी। विश्वासकुमार इस हवाई जहाज में सीट नंबर ’11A’ पर बैठे थे। यह सीट इमर्जेंसी एग्जिट के पास थी। इसके बाद से ही इस सीट की डिमांड बढ़ गई है। हवाई पैसेंजर अब इस सीट के लिए एक्स्ट्रा चार्ज देने को तैयार हैं।

इस बारे में दिव्य भास्कर की टीम ने गुजरात के कई ट्रैवल एजेंट्स से बात की। बातचीत में पता चला कि इस सीट की डिमांड इतनी बढ़ गई है कि पैसेंजर इसके लिए 3 हजार से लेकर 7 हजार रुपए का एक्स्ट्रा चार्ज तक देने के तैयार हैं। इतना ही नहीं, जिन पैसेंजर्स को यह सीट मिल रही है। वे इसके स्क्रीन शॉट्स भी सोशल मीडिया में शेयर कर रहे हैं।

राजकोट के आरवी हॉलीडे ट्रैवल एजेंसी के मालिक धवल मुंगरा ने बताया कि अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद से इमर्जेसी एग्जिट के पास की सीट की भारी डिमांड है। हालांकि, अलग-अलग उड़ानों में इमर्जेसी एग्जिट अलग-अलग जगहों पर होती है और टिकट संख्या भी अलग-अलग होती है। लेकिन, सीट संख्या चाहे जो भी हो, लेकिन पैंसेजर अब इमर्जेंसी गेट के पास वाली सीट की डिमांड कर रहे हैं।

घरेलू उड़ानों में भी ऐसे टिकटों की डिमांड बढ़ी

धवल मुंगरा ने आगे कहा- इंटरनेशनल ही नहीं, घरेलू उड़ानों में भी ऐसे टिकटों की डिमांड बढ़ी है। हमारे यहां 10 में से 7 यात्री ऐसे टिकट की मांग कर रहे हैं। यात्री इस सीट के लिए 3,000 रुपये से 7,000 रुपए अधिक चुकाने को भी तैयार हैं। हालांकि, इन सीटों की कीमतें एयरलाइंस के अनुसार अलग-अलग होती हैं।

पैसेंजर के लिए दुर्घटना या अनहोनी की स्थिति में जान बचाना आसान होता है। इसके अलावा इस सीट के पास काफी स्पेस होता है। कई घंटों की यात्रा करने वाले पैसेंजर्स पैर फैलाकर आराम से बैठ सकते हैं।

क्या विमान हादसे के बाद एग्जिट गेट के पास वाली सीटों के दाम बढ़ गए हैं? इसके जवाब में अहमदाबाद में कॉन्फर्ट ट्रैवल के मालिक नईम शेख ने कहा- हां, प्लेन क्रैश के बाद इस सीट की डिमांड बढ़ी है। हालांकि, ये सीटें आमतौर पर पहले ही बुक हो जाती हैं। इन सीटों के लिए 2500 से 3000 रुपए तक का अतिरिक्त शुल्क लिया जाता है। लेकिन, अब कई पैसेंजर इसके लिए 5 हजार रुपए देने तैयार हैं। हमारे यहां कई पैसेंजर यह सीट बुक करने की रिक्वेस्ट कर रहे हैं।

अगर इमर्जेंसी सीट अवेलेबल न हो तो पैसेंजर्स कोई एक्सेल सीट को प्रायोरिटी दे रहे हैं। अपने एक नियमित ग्राहक का उदाहरण देते हुए नईम शेख ने कहा- राहुल भाई मेरे रेगुलर कस्टूमर हैं। अहमदाबाद में प्लेन क्रैश के बाद वे अब इमर्जेंसी गेट के बगल वाली सीट बुक करने के लिए कहते हैं। इतना ही नहीं, अगर वह सीट उस तारीख को उपलब्ध नहीं होती, तो वे अगली डेट पर वही सीट बुक करने का कहते हैं।

अहमदाबाद के थलतेज इलाके में ‘ट्रिप टू माई ड्रीम्स’ ट्रैवल एजेंसी के मालिक रविसिंह ने भी अपने ग्राहकों की पसंद के बारे में बताया। रविसिंह ने कहा- अहमदाबाद में प्लेन क्रैश में एक ही पैसेंजर की जान बची थी, जो इमर्जेंसी गेट के पास की सीट 11A पर बैठा था। इसीलिए अब लोगों के मन में इस सीट 11A को लेकर काफी जिज्ञासा भी है। यह भी जागरूकता आई है कि इमर्जेंसी गेट के पास बैठने से जान बच सकती है।

सीट के टिकट की कीमत के बारे में उन्होंने कहा- आपातकालीन निकास के बगल वाली सीटों की पूरी पंक्ति एक्सेल सीट होती है। चूंकि इसमें लेग स्पेस ज्यादा होता है। इसलिए इसे पहले से ही प्रीमियम सीट माना जाता है, जिससे इसकी कीमत भी ज्यादा होती है। अहमदाबाद विमान हादसे के बाद इस सीट की ज्यादा चर्चा होने लगी है और पैसेंजर अब इस सीट की डिमांड करने लगे हैं। यह संख्या न केवल अंतरराष्ट्रीय बल्कि घरेलू उड़ानों में भी बढ़ी है।

यह फुटेज 12 जून को सामने आया था। प्लेन हादसे के बाद विश्वास रमेश कुमार घटनास्थल से खुद ही पैदल चलकर बाहर आए थे।

यह फुटेज 12 जून को सामने आया था। प्लेन हादसे के बाद विश्वास रमेश कुमार घटनास्थल से खुद ही पैदल चलकर बाहर आए थे।

अहमदाबाद प्लेन हादसे से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…​​​​

1. देखिए अहमदाबाद प्लेन क्रैश PHOTOS में, सड़कों पर लाशें बिखरीं, शरीर जले-पहचानना मुश्किल गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया प्लेन क्रैश में 100 से ज्यादा यात्री मारे गए हैं। अहमदाबाद से लंदन जा रहे विमान में 242 यात्री सवार थे। हादसे के बाद पूरे इलाके में धुएं का गुबार दिखाई दिया। (पूरा हादसा देखने के लिए क्लिक करें)

2. अहमदाबाद सिविल अस्पताल में स्ट्रेचर कम पड़े तो हाथ ठेले से लेकर पहुंचे शव, अस्पताल में ओ निगेटिव ब्लड की कमी अहमदाबाद प्लेन क्रैश होने के बाद हादसे के शिकार लोगों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल लाया जा रहा है। अस्पताल में स्ट्रेचर कम पड़े तो हाथ ठेले से शवों को ले जाया जा रहा है। अस्पताल में ओ निगेटिव ब्लड की कमी होने के बाद ब्लड डोनेशन की अपील की है। (पल-पल की जानकारी के लिए क्लिक करें)

3. अहमदाबाद में प्लेन डॉक्टर हॉस्टल की 4 बिल्डिंग से टकराया:लंच के समय अतुल्य हॉस्टल में 50-60 इंटर्न डॉक्टर मौजूद थे, अब तक 6 शव मिले

अहमदाबाद में एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन सिविल हॉस्पिटल के हॉस्टल की 4 बिल्डिंग से टकराया था। जिनमें रेजिडेंट डॉक्टर रहते थे। घटना के दौरान हॉस्टल में 50 से 60 इंटर्न डॉक्टर्स मौजूद थे। ज्यादातर मेस में लंच कर रहे थे। धमाके का असर इतना था कि अंदर मौजूद डॉक्टरों के शव भी टुकड़ों में बिखर गए। (पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें)

4. भारत के 5 बड़े प्लेन हादसे: हरियाणा में दो प्लेन टकराए, 349 मौतें, कर्नाटक में खाई में गिरा अहमदाबाद प्लेन हादसे में अब तक 100 शव बरामद हुए हैं। हम आपको देश के 5 बड़े हादसों के बारे में बता रहे हैं। (पढ़ने के लिए क्लिक करें)

5. विजय रूपाणी 3 दिन पहले लुधियाना से लौटे थे:उपचुनाव में प्रचार किया, तीन साल से पंजाब-चंडीगढ़ BJP के प्रभारी थे

अहमदाबाद में क्रैश हुए एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन में पंजाब BJP के प्रभारी एवं गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी का निधन हो गया। वह 3 साल से पंजाब और चंडीगढ़ BJP के प्रभारी थे। उन्होंने 3 दिन पहले लुधियाना में वेस्ट हलका के उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवार जीवन गुप्ता के लिए प्रचार किया था। (पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें)

खबरें और भी हैं…

Author: Source :www.bhaskar.com

Publish Date: 2025-07-10 16:18:11

Kiara Advani ki latest photo तिरुपति मंदिर के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य और चमत्कार प्रेमानंद जी महाराज की जीवनी: भक्ति, साधना और अध्यात्म का मार्ग नवरात्रि के 9 देवी रूप: शक्ति और भक्ति का अनोखा संगम पितृ पक्ष आज से शुरू, जानें श्राद्ध करने की तिथियां, नियम और विधि ! Glamorous look of Rashmika Mandanna Devara: Jr. NTR’s Next Blockbuster – Everything You Need to Know! गणेश चतुर्थी के १० मंत्रों का जाप करने से सारे कष्ट ख़त्म हो जाएगें . Jaden Newman MMS Leak Controversy अजीत डोभाल, जिन्हें “भारत के जेम्स बॉन्ड”! जापानी आदमी 30 मिनट सोता है दूध शाकाहारी या मांसाहारी Tamannaah Bhatia Ki Latest Photos Aur Movies श्री कृष्ण के मन मोहन रूप कोलेस्ट्रॉल कम करने के 10 प्रमुख उपाय What is Unified Pension Scheme? 10 कारण क्यों एम एस धोनी हैं भारतीय क्रिकेट के लीजेंड जर्मन गोलकीपर मैनुअल नॉयर संन्यास लेने की घोषणा की युवराज सिंह का आईपीएल करियर: सबसे महंगा खिलाड़ी रोजाना साइकिलिंग करने के फायदे:वजन और मानसिक स्वास्थ्य के लिए क्यों है जरूरी?