- Hindi News
- National
- Tennis Player Murder Radhika Did Not Have An Academy; Terror Threat To Kapil Sharma; Report Of Ahmedabad Plane Crash Both Engines Stopped
38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

नमस्कार,
टेनिस प्लेयर मर्डर केस जुड़ी रही। राधिका यादव के पास अपनी कोई एकेडमी नहीं थी। दूसरी बड़ी खबर कॉमेडियन कपिल शर्मा को मिली आतंकी धमकी को लेकर रही।
सिर्फ मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में…
⏰ आज का प्रमुख इवेंट, जिस पर रहेगी नजर…
- हरियाणा के अनंगपुर गांव में भाजपा की बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ महापंचायत होगी। आम आदमी पार्टी अपना डेलिगेशन भेजेगी।
- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सात दिवसीय की विदेश यात्रा पर जाएंगे। वे दुबई और स्पेन का दौरा करेंगे।। यात्रा का मकसद MP में निवेशकों को आकर्षित करना है।
📰 कल की बड़ी खबरें…
1. अहमदाबाद प्लेन क्रैश- 15 पेज की रिपोर्ट में खुलासा, दोनों इंजन बंद हुए; पायलट की बातचीत का जिक्र
12 जून को एअर इंडिया की फ्लाइट टेकऑफ के कुछ ही देर बाद क्रैश हो गई थी। इसमें 270 लोगों की मौत हो गई थी।
अहमदाबाद प्लेन हादसे को लेकर एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) ने 15 पेज की रिपोर्ट सार्वजनिक की। इसके मुताबिक विमान के दोनों इंजन बंद होने की वजह से हादसा हुआ। टेकऑफ के तुरंत बाद एक-एक करके दोनों फ्यूल स्विच बंद हो गए थे, जिससे दोनों इंजन भी बंद हो गए। हालांकि, ये सामने नहीं आया है कि फ्यूल स्विच बंद कैसे हुए। इस दौरान एक पायलट ने दूसरे से पूछा था कि क्या तुमने स्विच बंद किया है? दूसरे ने जवाब दिया, नहीं।
पायलट ने बचाने की कोशिश भी की: रिपोर्ट के मुताबिक, प्लेन के दोनों इंजनों के फ्यूल स्विच बंद थे, जिसके बाद पायलटों ने इसे चालू किया और दोनों इंजन को दोबारा शुरू करने की कोशिश की। लेकिन विमान बहुत कम ऊंचाई पर था, इसलिए इंजनों को दोबारा ताकत पाने का समय नहीं मिल सका और विमान क्रैश हो गया।
दरअसल, 12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रही फ्लाइट AI 171 टेकऑफ के कुछ ही देर बाद एक मेडिकल हॉस्टल की इमारत से टकरा गई थी। इसमें 270 लोगों की मौत हो गई थी।
2. टेनिस प्लेयर मर्डर- राधिका की नहीं थी एकेडमी, बाप ने पहले कहा था- सवा करोड़ में खुलवाई
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फोटो टेनिस प्लेयर राधिका यादव (दाएं) की है, जिसमें वह एक लड़की को टेनिस की ट्रेनिंग दे रही है। हालांकि परिवार या पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
हरियाणा के गुरुग्राम में टेनिस प्लेयर राधिका यादव मर्डर केस में पुलिस की जांच में नया खुलासा हुआ है। राधिका यादव के पास टेनिस एकेडमी नहीं थी। वह टेनिस कोर्ट किराए पर लेकर खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देती थी।
इससे पहले सामने आया था कि पिता दीपक ने सवा करोड़ रुपए खर्च कर बेटी को टेनिस एकेडमी खुलवाई थी। दीपक यादव राधिका को ट्रेनिंग देने से रोकता था। लेकिन राधिका ने अपना काम जारी रखा। बाप और बेटी के बीच असली विवाद की वजह यही थी। इसी विवाद में पिता ने 10 जुलाई को गुरुग्राम के वजीराबाद स्थित घर में बेटी की पीठ पर 4 गोलियां मारकर हत्या कर दी।
पिता बोला- कन्या को मारकर पाप हुआ: एक परिचित ने मीडिया से बातचीत में दावा किया कि वह कत्ल के बाद गिरफ्तार किए गए आरोपी पिता दीपक से मिला। दीपक ने उससे कहा;-
मैंने पाप किया है। बेटी मेरी इज्जत थी, लेकिन समाज की बातें मेरे लिए जहर बन गईं थीं।
3. आतंकी पन्नू की कपिल शर्मा को धमकी, बोला- कनाडा में बिजनेस क्यों कर रहे, हिंदुस्तान जाओ
कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग के बाद आतंकी पन्नू ने वीडियो जारी कर उन्हें धमकी दी। भास्कर पन्नू के वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कॉमेडियन कपिल शर्मा को कनाडा में कैफे खोलने पर धमकी दी है। पन्नू ने वीडियो जारी करके कहा कि कपिल खुद को हिंदूवादी बताता है। उसके कैफे पर फिर गोलियां चलाई जा सकती हैं और खालिस्तानी समर्थकों पर आरोप लगाए जा सकते हैं। पन्नू ने कहा- भारत के लोग कनाडा के सर्रे शहर में निवेश कर रहे हैं। क्या कपिल का कैफे सिर्फ एक कॉमेडी कैफे है या हिंदुत्व का वैश्विक विस्तार करने की एक रणनीति का हिस्सा है? ये लोग कनाडा में बिजनेस कर रहे हैं, भारत में क्यों नहीं?
पन्नू ने आगे कहा;-
कनाडा कोई खेल का मैदान नहीं है। अपना पैसा लेकर वापस हिंदुस्तान जाओ। यहां हिंदुत्व विचारधारा नहीं चलेगी।
कपिल के कैफे पर फायरिंग हुई: 9 जुलाई को कनाडा के सर्रे में कपिल के कैफे पर फायरिंग हुई थी। कपिल शर्मा ने 7 जुलाई को कैप्स कैफे नाम के इसका उद्घाटन किया था। दावा किया गया कि हमलावरों ने कैफे पर 9 राउंड फायरिंग की। इसका वीडियो भी सामने आया था।
4. भारत में तेजी से फैल रहा नया कोरोना वेरिएंट XFG, अब तक 206 मामले सामने आए
कोरोना के नए वेरिएंट XFG ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। देश में अब तक 206 XFG के केस सामने आ चुके हैं। सबसे ज्यादा 89 केस महाराष्ट्र में हैं। वहीं, पश्चिम बंगाल में 49 मरीज मिले हैं। तमिलनाडु, केरल, गुजरात, दिल्ली और मध्यप्रदेश में भी केस सामने आए हैं। कोरोना का XFG वेरिएंट सबसे पहले कनाडा में पाया गया था और अब तक भारत समेत 38 देशों में फैल चुका है।
XFG वेरिएंट क्या है: XFG कोविड-19 वायरस का एक रिकॉंबिनेंट वेरिएंट है। इसका मतलब है कि यह वायरस के 2 पुराने वेरिएंट्स, LF.7 और LP.8.1.2 के आपस में मिल जाने से बना है। जब कोई व्यक्ति एक साथ दो अलग-अलग वेरिएंट्स से संक्रमित होता है, तो वायरस उनके जीन को आपस में मिक्स कर सकता है। उसी से ऐसे वेरिएंट बनते हैं।
5. IIM कलकत्ता में रेप, आरोपी गिरफ्तार, काउंसलिंग सेशन के बहाने बॉयज हॉस्टल बुलाया, फिर रेप किया
घटना शुक्रवार को हुई थी। आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार किया गया।
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) कलकत्ता में एक स्टूडेंट से बलात्कार का मामला सामने आया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, सोशल मीडिया पर दोनों की जान-पहचान हुई थी। लड़की किसी निजी मामले में सलाह के लिए आरोपी से मिलने IIM आई थी। इसके बाद उसे बॉयज हॉस्टल ले जाया गया। वहां ड्रिंक में नशीली दवाई दी गई, जिसके बाद लड़की बेहोश हो गई और उसका रेप किया गया।
25 जून को लॉ स्टूडेंट से गैंगरेप हुआ था: साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज में एक छात्रा से गैंगरेप हुआ था। मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा यहीं का पूर्व छात्र है। बाकी दो मौजूदा स्टूडेंट्स हैं। आरोपी मनोजीत ने पीड़िता को शादी का ऑफर दिया था, लेकिन उसने मना कर दिया था, क्योंकि लड़की पहले से ही रिलेशनशिप में थी। 25 जून को छात्रा जब काम से कॉलेज गई तो आरोपी उसे एक कमरे में ले गए और गेट बंद कर दिया। लड़की ने आरोपियों के पैर पकड़कर बाहर जाने का कहा, लेकिन आरोपी नहीं माने। उन्होंने वारदात का वीडियो बनाया और कहा कि अगर घटना के बारे में किसी को बताया तो वायरल कर देंगे।
🎭 आज का कार्टून
⚡ कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…
🗣️ बयान जो चर्चा में है…
😲 खबर हटके…
आवारा कुत्तों को बिरयानी खिलाएगी सरकार
इमेज सोर्स: AI-Generated
बेंगलुरु में महानगर पालिका ने 5,000 से ज्यादा आवारा कुत्तों को रोजाना चिकन राइस खिलाने की अनोखी ‘चिकन राइस भाग्य’ योजना शुरू की है। इसके लिए 2.88 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। योजना के तहत शहर के 8 जोन में कुत्तों को हेल्दी फूड मिलेगा। पिछले छह महीनों में 13,748 डॉग बाइट केस सामने आए हैं। एक्सपर्ट्स मानते हैं कि भूख से कुत्तों में एग्रेशन बढ़ता है, जिससे ये कदम अहम है।
📸 फोटो जो खुद में खबर है
🌟 भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…
🌍 करेंट अफेयर्स
⏳आज के दिन का इतिहास
🌦️ मौसम का मिजाज
कन्या राशि के लोग किसी की मदद से सफलता हासिल कर सकते हैं। मीन राशि के लोग नई योजनाएं बनाएंगे और उसके अनुसार काम शुरू कर पाएंगे। जानिए आज का राशिफल…
आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…
Author: Source :www.bhaskar.com
Publish Date: 2025-07-13 05:17:41