Tej Pratap Yadav can make a big announcement today | नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं तेजप्रताप यादव: थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेस, 10 जुलाई को गाड़ी से RJD का झंडा हटा लिया था – Patna News

तेजप्रताप यादव अभी समस्तीपुर के हसनपुर से विधायक हैं।

थोड़ी देर में RJD प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे हैं। माना जा रहा कि वे अपनी नई पार्टी बनाने की घोषणा कर सकते हैं।

.

RJD और परिवार से निकाले जाने के बाद तेजप्रताप यादव पटना स्थित अपने सरकारी आवास पर रह रहे हैं। वहीं पर वे लगातार अपने समर्थकों के साथ बैठक कर आगे की रणनीति तैयार कर रहे हैं।

10 जुलाई को तेजप्रताप यादव वैशाली के महुआ पहुंचे थे। उस दौरान उन्होंने अपनी गाड़ी से RJD का झंडा हटाकर दूसरा झंडा लगा दिया था, जिसमें लालू यादव की तस्वीर नहीं थी।

महुआ में तेजप्रताप ने अपने समर्थकों के साथ बैठक भी की थी। इस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के संकेत दिए थे।

फिलहाल वे समस्तीपुर के हसनपुर से विधायक हैं। हालांकि, वे 2015 से 2020 तक महुआ से भी विधायक रह चुके हैं। इस सीट पर उनका लगातार फोकस बना हुआ है।

10 जुलाई को तेजप्रताप यादव वैशाली के महुआ पहुंचे थे। उनकी गाड़ी पर दूसरा झंडा लगा था।

10 जुलाई को तेजप्रताप यादव वैशाली के महुआ पहुंचे थे। उनकी गाड़ी पर दूसरा झंडा लगा था।

30 जून को अनुष्का से मिलने पहुंचे थे तेजप्रताप

लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव 30 जून को बाइक से अनुष्का यादव के घर पहुंचे। वो करीब 7 घंटे अनुष्का के घर पर रहे थे।

अनुष्का के घर से निकलने के बाद तेजप्रताप यादव ने कहा कि, ‘मेरा पारिवारिक रिश्ता है, इसलिए मिलने आया हूं। लोगों से मिलता जुलता रहता हूं।’

पत्रकारों ने तेजप्रताप से पूछा कि, ‘घर कब ले जाएंगे।’ इस सवाल को तेजप्रताप टाल गए और गाड़ी का दरवाजा बंद कर लिया।

लाल रंग की टीशर्ट और ब्लू जिंस पहनकर तेजप्रताप अनुष्का से मिलने पहुंचे थे। तस्वीर घर से निकलने के दौरान की है।

लाल रंग की टीशर्ट और ब्लू जिंस पहनकर तेजप्रताप अनुष्का से मिलने पहुंचे थे। तस्वीर घर से निकलने के दौरान की है।

तेजप्रताप बोले- प्यार किया, कोई गलती नहीं

इससे पहले एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में तेजप्रताप माना कि अनुष्का के साथ उनकी फोटो सही थी। पोस्ट और फोटो भी उन्होंने ने ही सोशल मीडिया पर डाला था।

उन्होंने ये भी कहा, ‘प्रेम सब करते हैं, प्यार किया तो किया…कोई गलती नहीं की..कोई मुझे जनता के दिल से नहीं निकाल सकता।’

तेजप्रताप ने कहा- ‘मेरा ही पोस्ट था वो, फोटो-वीडियो भी मैंने ही डाले थे। पोस्ट मेरी ID से हुआ था। पोस्ट और तस्वीरें सही थीं। प्यार सब लोग करते हैं। प्रेम की कीमत भी चुकानी पड़ती है। प्रेम किया तो क्या, कुछ गलत नहीं किया। हम जनता के लिए काम करना चाहते हैं।’

दरअसल, 24 मई को सोशल मीडिया पर तेजप्रताप की अनुष्का यादव के साथ फोटो वीडियो वायरल हुई थी, जिसके बाद लालू यादव ने उन्हें 25 मई को पार्टी और परिवार से बाहर कर दिया था।

मिली जानकारी के मुताबिक, तेजप्रताप यादव सोमवार यानी आज अनुष्का यादव के घर जा सकते हैं।

तेजप्रताप बोले- दुश्मन पग-पग पर है

तेजप्रताप ने कहा, ‘धीरे-धीरे सब लोग मान जाते हैं। कुछ समय के लिए लोगों ने सोचा होगा कि इनको पार्टी और परिवार से बाहर कर दें, तो मेरा पापड़ बेला जाएगा, लेकिन ये सब पछताएंगे।’

‘ऐसे ही जनता हमें तेजू भइया नहीं बोलती है। दुश्मन पग-पग पर है। दुश्मन घर में भी हो सकते हैं। मेरे दुश्मनों को जनता जवाब देगी। मैं जनता के रास्ते फिर से पार्टी में आऊंगा।’

मेरे पिता ही मेरे लिए सर्वोपरि- तेजप्रताप

तेज प्रताप ने कहा, ‘मेरे पिता ही मेरे लिए सर्वोपरि हैं। कोई किसी को दिल से बाहर नहीं कर सकता। परिवार के लोग दिल से बाहर नहीं निकालते। हम बिहार चुनाव लड़ेंगे। मेरी भूमिका जनता तय करेगी। जनता के बीच लगातार जा रहे हैं।’

पार्टी से निकाले जाने के बाद तेजप्रताप ने X पर लिखा था- मेरी भूमिका सुप्रीम कोर्ट तय करेगा

इससे पहले 19 जून को पहली बार तेजप्रताप यादव ने चेतावनी भरे लहजे में अपनी बात रखी थी। तेजप्रताप ने अपने X पर लिखा

QuoteImage

मेरी खामोशी को मेरी कमजोरी समझने की भूल करने वालो, ये मत समझना कि मुझे तुम्हारी साजिशों का पता नही, शुरुआत तुमने की है अंत मैं करूंगा। झूठ और फरेब के बनाए इस चक्रव्यूह को तोड़ने जा रहा हूं, तैयार रहना सच सामने आने वाला है, मेरी भूमिका मेरी प्यारी जनता और माननीय सर्वोच्च न्यायालय तय करेगा, कोई दल या परिवार नहीं।

QuoteImage

तेजप्रताप ने 17 जून को RJD की बैठक खत्म होने के बाद ये पोस्ट किया है।

तेजप्रताप ने 17 जून को RJD की बैठक खत्म होने के बाद ये पोस्ट किया है।

लालू ने पार्टी-परिवार से तेजप्रताप को किया अलग

25 मई को RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद ने तेजप्रताप को पार्टी और घर से निकाले जाने की जानकारी दी थी।

लालू ने X पर लिखा-

QuoteImage

निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है।

QuoteImage

QuoteImage

अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं। अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है।’

QuoteImage

QuoteImage

अपने निजी जीवन का भला-बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम है। उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय लें। लोकजीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूं।

QuoteImage

QuoteImage

परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सार्वजनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है।

QuoteImage

अब तेजप्रताप का वो पोस्ट देखिए, जिसपर लालू परिवार में घमासान मच गया

वायरल पोस्ट पर तेजप्रताप ने कहा था- अकाउंट हैक कर लिया गया

तेजप्रताप की नई रिलेशनशिप की चर्चा शनिवार शाम उनके फेसबुक अकाउंट से पोस्ट की गई एक तस्वीर से शुरू हुई। इसमें लिखा गया था कि, ‘मैं 12 साल से अनुष्का यादव के साथ रिलेशनशिप में हूं।’

कुछ देर बाद इस पोस्ट को डिलीट कर दिया गया। पोस्ट के करीब 5 घंटे बाद तेजप्रताप ने अपने X अकाउंट से पोस्ट कर कहा कि मेरा अकाउंट हैक कर लिए गया है। ये फर्जी पोस्ट है और फोटो एडिट की गई है।

हालांकि उनके इस दावे के बाद 6 फोटो और दो वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसमें उनकी शादी से लेकर करवा चौथ मनाने तक के दावे किए जा रहे हैं।

7 फोटो वायरल, दावा- तेजप्रताप ने शादी की, लालू के बेटे बोले- फोटो एडिटेड

तेजप्रताप यादव की यह फोटो वायरल है। लड़की का नाम अनुष्का यादव बताया जा रहा है। वह पटना की रहने वाली है।

तेजप्रताप यादव की यह फोटो वायरल है। लड़की का नाम अनुष्का यादव बताया जा रहा है। वह पटना की रहने वाली है।

सेल्फी लेते दोनों की यह फोटो वायरल है। दावा किया जा रहा है कि ठंड के दिनों की फोटो है।

सेल्फी लेते दोनों की यह फोटो वायरल है। दावा किया जा रहा है कि ठंड के दिनों की फोटो है।

तेजप्रताप और अनुष्का की यह फोटो भी काफी वायरल है।

तेजप्रताप और अनुष्का की यह फोटो भी काफी वायरल है।

तेजप्रताप की इस फोटो से दावा किया जा रहा है कि उन्होंने दूसरी शादी कर ली है। कुछ यूजर्स का दावा है कि फोटो करवा चौथ मनाने के दौरान की है। दैनिक भास्कर ऐसे किसी भी दावे की पुष्टि नहीं करता।

तेजप्रताप की इस फोटो से दावा किया जा रहा है कि उन्होंने दूसरी शादी कर ली है। कुछ यूजर्स का दावा है कि फोटो करवा चौथ मनाने के दौरान की है। दैनिक भास्कर ऐसे किसी भी दावे की पुष्टि नहीं करता।

————————

तेजप्रताप यादव से जुड़ी ये भी पढ़ें….

अनुष्का के भाई ने लालू परिवार को दी चुनौती:कहा- मामला सुलझाएं वरना लड़ाई दूर तक जाएगी, परिवार की इज्जत नीलाम नहीं होनी चाहिए

तेजप्रताप यादव की अनुष्का यादव के साथ फोटो-वीडियो वायरल होने के बाद पहली बार 27 मई को अनुष्का के भाई आकाश यादव मीडिया के सामने आए। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि तेजप्रताप और अनुष्का दोनों एडल्ट हैं।

यदि इस मैटर में लड़का और लड़की सीधे बातचीत करेंगे तो ठीक होगा। ये उनका पर्सनल मैटर है। अनुष्का हमारी छोटी बहन है। उनका जो भी निर्णय होगा, एक बड़े भाई के नाते हम उनके बेहतर भविष्य के लिए उनके साथ खड़े होंगे। पूरी खबर पढ़ें...

Author: Source :www.bhaskar.com

Publish Date: 2025-07-18 16:30:34

Kiara Advani ki latest photo तिरुपति मंदिर के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य और चमत्कार प्रेमानंद जी महाराज की जीवनी: भक्ति, साधना और अध्यात्म का मार्ग नवरात्रि के 9 देवी रूप: शक्ति और भक्ति का अनोखा संगम पितृ पक्ष आज से शुरू, जानें श्राद्ध करने की तिथियां, नियम और विधि ! Glamorous look of Rashmika Mandanna Devara: Jr. NTR’s Next Blockbuster – Everything You Need to Know! गणेश चतुर्थी के १० मंत्रों का जाप करने से सारे कष्ट ख़त्म हो जाएगें . Jaden Newman MMS Leak Controversy अजीत डोभाल, जिन्हें “भारत के जेम्स बॉन्ड”! जापानी आदमी 30 मिनट सोता है दूध शाकाहारी या मांसाहारी Tamannaah Bhatia Ki Latest Photos Aur Movies श्री कृष्ण के मन मोहन रूप कोलेस्ट्रॉल कम करने के 10 प्रमुख उपाय What is Unified Pension Scheme? 10 कारण क्यों एम एस धोनी हैं भारतीय क्रिकेट के लीजेंड जर्मन गोलकीपर मैनुअल नॉयर संन्यास लेने की घोषणा की युवराज सिंह का आईपीएल करियर: सबसे महंगा खिलाड़ी रोजाना साइकिलिंग करने के फायदे:वजन और मानसिक स्वास्थ्य के लिए क्यों है जरूरी?