Last Updated:
Monsoon Hygiene Tips: सावन के पवित्र महीने में रोज नहाना स्वास्थ्य और मानसिक शांति दोनों के लिए फायदेमंद माना गया है. आयुर्वेद के अनुसार यह न केवल शरीर की सफाई करता है, बल्कि वात-कफ दोष को भी संतुलित करता है.

सावन में रोज नहाना सेहद के लिए अच्छा माना गया है.
हाइलाइट्स
- आयुर्वेद के अनुसार सावन में रोज स्नान करने से तन और मन दोनों शुद्ध होते हैं.
- गुनगुने पानी से स्नान वात दोष को शांत करता है और संक्रमण से बचा सकता है.
- नीम, बेसन और तेल मालिश जैसी आयुर्वेदिक विधियां बरसात में फायदे देती हैं.
आयुर्वेद के अनुसार स्नान दिनचर्या का हिस्सा है और इसे शरीर को शुद्ध करने वाला माना गया है. रोज स्नान करने से रोग दूर होते हैं और मन को शांति मिलती है. खासकर बरसात के मौसम में जब वात और कफ दोष अधिक बढ़ जाते हैं, तो स्नान से शरीर का संतुलन बना रहता है और रोगों से लड़ने की क्षमता बेहतर होती है. आयुर्वेद में सुबह जल्दी उठकर गुनगुने पानी से स्नान करने की सलाह दी जाती है. सावन में नहाने के लिए ठंडे पानी की जगह गुनगुने पानी का प्रयोग करना बेहतर माना जाता है. गुनगुना पानी वात दोष को शांत करता है और शरीर की स्फूर्ति को बनाए रखता है. अगर बाहर का तापमान गर्म है और शरीर से पसीना निकल रहा है, तो सामान्य तापमान वाला पानी भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
आयुर्वेद में स्नान को केवल शरीर की सफाई का साधन नहीं, बल्कि मानसिक और आध्यात्मिक शुद्धि का माध्यम भी माना गया है. स्नान के समय मंत्रों का उच्चारण, शांत संगीत या प्रार्थना मन को स्थिर करने में मदद करती है. सावन का महीना भगवान शिव की उपासना का काल होता है, ऐसे में स्नान करके स्वच्छ वस्त्र पहनना और शिव पूजा करना, मन को भी सकारात्मक ऊर्जा से भर देता है. सावन का धार्मिक महत्व भी बहुत ज्यादा होता है और शास्त्रों में रोज नहाने का नियम बताया गया है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें
Author: अमित उपाध्याय Source Link :https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-should-you-bathe-daily-in-sawan-what-ayurveda-says-monsoon-sawan-bathing-rituals-9390826.html
Publish Date: 2025-07-12 08:52:19