Reasons to avoid henna on hair: बालों में मेहंदी क्यों नहीं लगानी चाहिए

Last Updated:

मेहंदी केवल हाथों पर ही नहीं रचाई जाती. कुछ लोग इसे बालों पर भी लगाते हैं. लेकिन मेहंदी बालों की दुश्मन है. इससे बालों को रंगने से बचना चाहिए.

नेचुरल समझकर लगाते हैं मेहंदी? इसे लगाने से पहले 10 बार सोचें

बालों में मेहंदी को लगाने से पहले पैच टेस्ट कर लें (Image-Canva)

हाइलाइट्स

  • मेहंदी बालों को रूखा और बेजान बना सकती है.
  • इससे स्किन में एलर्जी और खुजली हो सकती है.
  • मेहंदी लगाने से हेयर कलर और हेयर ट्रीटमेंट नहीं हो पाते.
Avoid mehndi on hair: मेहंदी को सुहाग की निशानी माना जाता है. हार-श्रृंगार इसके बिना अधूरा है. त्योहारों पर और सावन के मौसम में अक्सर महिलाएं हाथों पर मेहंदी लगाती हैं. लेकिन कुछ लोग इसे बालों में भी लगाते हैं. बालों में मेहंदी लगाने का चलन हजारों साल पुराना है. इसे बाल रंगने के लिए बेस्ट नेचुरल डाई माना जाता है लेकिन इसे लगाने से पहले यह जान लें कि यह बालों के लिए नुकसानदायक है. 

बाल होते हैं रूखे और बेजान
ब्यूटी एक्सपर्ट सबरीना खान
कहती हैं कि मेहंदी में टैनिन (tannins) नाम का केमिकल होता है जो बालों के लिए ठीक नहीं है. इससे बालों की नमी कम होने लगती है और जब उनका मॉइस्चर खत्म होने लगता है तो बाल रूखे और बेजान होने लगते हैं. स्कैल्प ड्राई होने लगती है. यह चीजें हेयर फॉल की समस्या को बढ़ा देती हैं. जिन लोगों के पहले ही बाल ड्राई हैं, उन्हें दिक्कत ज्यादा होती है. लगातार मेहंदी लगाने से बालों की इलास्टिसिटी कम होती है इसलिए ये झड़ने लगते हैं और इनकी नैचुरल शाइन भी गायब होती है. 

एलर्जी हो सकती है
आजकल जो मेहंदी बाजार में बिक रही है, उन सब में केमिकल होता है. वहीं अगर आप नेचुरल मेहंदी लगाएं और आपकी स्किन सेंसिटिव है, तब भी यह नुकसान कर सकती है. इससे स्किन में एलर्जी होने लगती है. सिर में खुजली, जलन या स्कैल्प लाल हो सकती है. कुछ लोगों को इससे कॉन्टेक्ट डर्मेटाइटिस भी जाता है. यह स्किन प्रॉब्लम है जिसमें सूजन हो सकती है. 

मेहंदी को लोहे के बर्तन में ना भिगोएं (Image-Canva)

बढ़ सकता है कफ
हेल्थलाइन
के अनुसार मेहंदी की तासीर ठंडी होती है. जिन लोगों के शरीर की कफ प्रवृत्ति होती है, अगर वह मेहंदी को बालों पर लगाएं तो बीमार पड़ सकते हैं. दरअसल मेहंदी को सिर पर कई घंटों तक रखना होता है. कुछ लोग इसे रातभर भी लगाए रखते हैं. इससे उन्हें खांसी-जुकाम हो सकता है. साथ में गर्दन और कंधे में भी दर्द हो सकता है.

हेयर कलर या ट्रीटमेंट नहीं करा सकते
अगर आपको अपनी पसंद का हेयर कलर कराना है और आपने पहले से ही मेहंदी लगाई है तो वह हेयर कलर बालों में कभी नहीं चढ़ेगा. दरअसल मेहंदी खुद एक स्ट्रॉन्ग डाई है जो बालों में इस कदर रंग जाती है कि इस पर कोई शेड नहीं चढ़ पाता. वहीं अगर आपको केराटिन ट्रीटमेंट कराना या हेयर स्मूदनिंग करवानी है तो मेहंदी इस तरह के ट्रीटमेंट को बालों पर ब्लॉक कर देती है और इनका कोई असर बालों पर नहीं होता. 

कौन लगा सकता है मेहंदी
जरूरी नहीं कि मेहंदी हर किसी को नुकसान पहुंचाए लेकिन ज्यादातर लोगों को इसे लगाने से बचना चाहिए. बालों में मेहंदी वही लोग लगाएं जिनके बालों का रंग डार्क हो. इससे अलग से उनके बाल नारंगी रंग के नहीं चमकेंगे. जिनके बाल ऑयली हैं, उन्हें मेहंदी लगाने से फायदा होता है. बालों का एक्स्ट्रा ऑयल निकल जाता है. जिनकी स्कैल्प बहुत गंदी रहती है, वह भी मेहंदी लगा सकते हैं. बालों को मजबूत बनाने के लिए मेहंदी लगाने से बेहतर आंवला, ब्राह्मी, भृंगराज, एलोवेरा या दही का हेयर पैक लगाना है.

Aishwarya Sharma

Active in journalism since 2012. Done BJMC from Delhi University and MJMC from Jamia Millia Islamia. Expertise in lifestyle, entertainment and travel. Started career with All India Radio. Also worked with IGNOU…और पढ़ें

Active in journalism since 2012. Done BJMC from Delhi University and MJMC from Jamia Millia Islamia. Expertise in lifestyle, entertainment and travel. Started career with All India Radio. Also worked with IGNOU… और पढ़ें

homelifestyle

नेचुरल समझकर लगाते हैं मेहंदी? इसे लगाने से पहले 10 बार सोचें

Author: Aishwarya Sharma Source Link :https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-disadvantages-of-henna-for-hair-why-you-should-avoid-it-mehndi-se-baalon-ko-nuksan-ws-kl-9399461.html

Publish Date: 2025-07-14 18:34:02

Kiara Advani ki latest photo तिरुपति मंदिर के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य और चमत्कार प्रेमानंद जी महाराज की जीवनी: भक्ति, साधना और अध्यात्म का मार्ग नवरात्रि के 9 देवी रूप: शक्ति और भक्ति का अनोखा संगम पितृ पक्ष आज से शुरू, जानें श्राद्ध करने की तिथियां, नियम और विधि ! Glamorous look of Rashmika Mandanna Devara: Jr. NTR’s Next Blockbuster – Everything You Need to Know! गणेश चतुर्थी के १० मंत्रों का जाप करने से सारे कष्ट ख़त्म हो जाएगें . Jaden Newman MMS Leak Controversy अजीत डोभाल, जिन्हें “भारत के जेम्स बॉन्ड”! जापानी आदमी 30 मिनट सोता है दूध शाकाहारी या मांसाहारी Tamannaah Bhatia Ki Latest Photos Aur Movies श्री कृष्ण के मन मोहन रूप कोलेस्ट्रॉल कम करने के 10 प्रमुख उपाय What is Unified Pension Scheme? 10 कारण क्यों एम एस धोनी हैं भारतीय क्रिकेट के लीजेंड जर्मन गोलकीपर मैनुअल नॉयर संन्यास लेने की घोषणा की युवराज सिंह का आईपीएल करियर: सबसे महंगा खिलाड़ी रोजाना साइकिलिंग करने के फायदे:वजन और मानसिक स्वास्थ्य के लिए क्यों है जरूरी?