Ravi Kishan Birthday Interesting Facts; Net Worth | Gorakhpur BJP MP | रवि किशन@56, रामलीला में सीता बने तो पिता ने पीटा: ₹500 लेकर पहुंचे मुंबई, कर्ज लेकर अस्पताल से डिस्चार्ज कराई बेटी, आज नेटवर्थ ₹43 करोड़

कुछ ही क्षण पहलेलेखक: अभय पांडेय

  • कॉपी लिंक
एक्टर रवि किशन को 2025 में 'लापता लेडीज' के सब-इंस्पेक्टर रोल के लिए पहली बार IIFA अवॉर्ड मिला। - Dainik Bhaskar

एक्टर रवि किशन को 2025 में ‘लापता लेडीज’ के सब-इंस्पेक्टर रोल के लिए पहली बार IIFA अवॉर्ड मिला।

एक्टर रवि किशन की गिनती आज देश के उन एक्टर्स में होती है जिन्होंने बचपन से ही बहुत संघर्ष और गरीबी देखी, लेकिन उसका डटकर सामना कर अपनी मेहनत और कला से घर-घर में पहचान बनाई और करियर में एक बड़ा मुकाम हासिल किया।

एक्टिंग को लेकर पिता से पिटाई हुई तो रवि किशन सिर्फ 500 रुपए लेकर मुंबई पहुंच गए। जेब में पैसे नहीं होते थे, तो कई बार वड़ा पाव खाकर और चाय पीकर दिन काटे।

हिंदी फिल्मों में काम पाने के लिए दर-दर भटके, लेकिन बड़े मौके नहीं मिले। फिर मां ने सलाह दी कि अपनी भाषा यानी भोजपुरी में फिल्में करो। बस मां की इस सलाह ने रवि किशन की जिंदगी बदल दी और भोजपुरी फिल्मों में आते ही वो बड़े स्टार बन गए।

रवि किशन के 56वें जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनकी लाइफ से जुड़े कुछ और किस्से…

रवि किशन का असली नाम रविन्द्र किशन शुक्ला है। उनका जन्म 17 जुलाई 1969 को मुंबई (तब बॉम्बे) में हुआ। उनका परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले का है। रवि ने अपने बचपन के कुछ दिन मुंबई में गुजारे और फिर स्थिति खराब हुई तो परिवार वापस गांव चला गया। वे पांच भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं।

घर की आर्थिक हालत कमजोर थी। उनका बचपन मिट्टी के घर में गुजरा और कई बार पूरे परिवार को एक वक्त का खाना भी बड़ी मुश्किल से मिलता था। यहां तक कि एक खिचड़ी में 12 लोग खाते थे।

रवि किशन के पिता पं. शिव प्रसाद शुक्ल का निधन 2020 में हुआ था।

रवि किशन के पिता पं. शिव प्रसाद शुक्ल का निधन 2020 में हुआ था।

रवि किशन ने कई इंटरव्यू में बताया है कि वो बचपन में मंदिर से चोरी किया करते थे। वह हनुमान जी के मंदिर जाया करते थे। शनिवार को वहां भीड़ ज्यादा होती थी, लोग तिलक पर सिक्के चिपकाते थे। वह चुपके से वहां से एक-दो सिक्के निकाल लेते थे। रवि अपने पिताजी की दूध की दुकान से भी पैसे चुराते थे।

एक्टिंग के शौक के चलते पिता ने बहुत पिटाई की

रवि किशन को बचपन से एक्टिंग का शौक था। गांव में रामलीला में वो मां सीता का रोल निभाते थे और रोल के लिए साड़ी अपनी मां की पहनते थे। जब एक बार उनके पुजारी पिता ने उन्हें सीता के रोल में देखा तो उन्होंने बेल्ट से बहुत मारा जिससे उनकी चमड़ी छिल गई। जिसके बाद मां ने डरकर 500 रुपए दिए और उनसे कहा कि बेटा भाग जा, नहीं तो आज मारा जाएगा। अपनी जान बचाने के लिए वो घर से भागे और ट्रेन पकड़कर मुंबई पहुंच गए।

रवि किशन के पिता उनके एक्टिंग शौक के खिलाफ थे, लेकिन बाद में फिल्मों में सक्सेसफुल होने पर उन्हें बेटे पर गर्व हुआ।

रवि किशन के पिता उनके एक्टिंग शौक के खिलाफ थे, लेकिन बाद में फिल्मों में सक्सेसफुल होने पर उन्हें बेटे पर गर्व हुआ।

मुंबई आने के बाद रवि किशन की असली परीक्षा शुरू हुई। फिल्मों में रोल पाने के लिए कई स्टूडियो के चक्कर काटते रहे। फिर उन्हें करीब 17 साल की उम्र में पहली फिल्म ‘पीतांबर’ मिली, जो फ्लॉप हो गई। इसके बाद उन्होंने ‘आग का तूफान’, ‘रानी और महारानी’, ‘जख्मी दिल’, ‘उधार की जिंदगी,’ जैसी फिल्मों में छोटे-मोट रोल किए।

संघर्ष के दिनों में रवि किशन चॉल में 12 लोगों के साथ एक ही कमरे में रहकर गुजारा करते थे।

संघर्ष के दिनों में रवि किशन चॉल में 12 लोगों के साथ एक ही कमरे में रहकर गुजारा करते थे।

बता दें कि शुरुआती दौर में रवि किशन को कास्टिंग काउच का भी ऑफर मिला। एक महिला ने उन्हें रात में कॉफी पीने बुलाया था। जिसको लेकर उन्होंने कहा था- लोग कॉफी दिन में पीते हैं और वहां से निकल गए। उन्होंने साफ कह दिया था कि उन्हें ऐसे फिल्म नहीं चाहिए।

फिल्म ‘तेरे नाम’ से रवि किशन को मिली पहचान

हिंदी फिल्मों में रवि किशन ने दर्शकों का ध्यान तब खींचा जब वो फिल्म ‘तेरे नाम’ में पंडित रमेश्वर के रोल में नजर आए थे।

रवि किशन ने बताया था कि यह फिल्म उन्हें कैसे मिली। एक बार वे नितिन मनमोहन के ऑफिस में डायरेक्टर सतीश कौशिक से मिले। सतीश कौशिक ने कहा था कि उन्हें ऐसा लड़का चाहिए जो पंडित का किरदार निभाए और भूमिका चावला का मंगेतर बने। रवि किशन ने बिना देर किए हामी भर दी। उन्होंने बताया था कि सतीश कौशिक ने बाल कटवाने को कहा तो भी वे तुरंत तैयार हो गए। ‘तेरे नाम’ के लिए रवि किशन को नेशनल अवॉर्ड का नॉमिनेशन मिला था।

फिल्म ‘तेरे नाम’ 2003 में रिलीज हुई थी और इसका डायरेक्शन सतीश कौशिक ने किया था। इस फिल्म में सलमान खान और भूमिका चावला लीड रोल में थे।

फिल्म ‘तेरे नाम’ 2003 में रिलीज हुई थी और इसका डायरेक्शन सतीश कौशिक ने किया था। इस फिल्म में सलमान खान और भूमिका चावला लीड रोल में थे।

रवि किशन ने भोजपुरी फिल्मों में आने को लेकर बताया था कि जब उन्हें ‘सैयां हमार’ नाम की भोजपुरी फिल्म ऑफर हुई थी तो शुरुआत में उन्हें लगा कि भोजपुरी फिल्म कौन देखेगा, क्योंकि उस समय भोजपुरी इंडस्ट्री लगभग बंद हो चुकी थी।

फिर रवि किशन ने अपनी मां को गांव में फोन किया था और फिल्म को लेकर बात की थी। जिसके बाद मां ने उन्हें सलाह दी थी कि फिल्म कर लो, कोई नहीं देखेगा तो गांव के लोग ही देख लेंगे। मां की बात मानकर उन्होंने फिल्म साइन की और फिल्म बड़ी हिट हुई।

रवि किशन ने हिंदी, भोजपुरी, तेलुगु, तमिल और कन्नड़ की 750 से ज्यादा फिल्में की हैं।

रवि किशन ने हिंदी, भोजपुरी, तेलुगु, तमिल और कन्नड़ की 750 से ज्यादा फिल्में की हैं।

भोजपुरी इंडस्ट्री में आते ही रवि किशन की किस्मत बदल गई। ‘सैयां हमार’, ‘बांके बिहारी एमएलए’ जैसी फिल्मों ने उन्हें बड़ा स्टार बना दिया। 2008 में ईटीवी भोजपुरी सिनेमा सम्मान में उन्हें ‘मोस्ट पॉपुलर एक्टर’ का अवॉर्ड मिला।

रवि किशन की फिल्म ‘जला देब दुनिया तोहरा प्यार में’ को 2010 में कांस फिल्म फेस्टिवल के इंडिया पवेलियन में दिखाया गया। उनको अमिताभ बच्चन ने ‘भोजपुरी का महानायक’ कहा था।

2008 में रवि किशन ने ‘स्पाइडर मैन 3’ को भोजपुरी में डब किया, जो किसी हॉलीवुड फिल्म का पहला भोजपुरी डब था। साथ ही में वो 2014 में तेलुगु फिल्म ‘रेस गुर्रम’ और 2017 में कन्नड़ फिल्म ‘हेब्बुली’ में नजर आए।

रवि किशन 'मामला लीगल है', 'हसमुख' और 'खाकी 'जैसी वेब सीरीज में भी नजर आए हैं।

रवि किशन ‘मामला लीगल है’, ‘हसमुख’ और ‘खाकी ‘जैसी वेब सीरीज में भी नजर आए हैं।

एक समय एक्ट्रेस नगमा के साथ रवि किशन के अफेयर की चर्चा थी। हालांकि रवि किशन ने हमेशा इसको खारिज किया।

आप की अदालत में इस सवाल पर रवि किशन ने कहा था कि जब कोई किसी हीरोइन के साथ ज्यादा फिल्में करता है तो लोग सोचते हैं कि कुछ चल रहा होगा।

रवि किशन ने इसे इंसानी फितरत बताया था, जैसे लोग अपने पड़ोस में झांकते हैं। उन्होंने साफ किया था कि ऐसा कुछ नहीं था। वे इसलिए बार-बार उन्हीं हीरोइनों के साथ फिल्में करते थे क्योंकि उनकी फिल्में हिट होती थीं और सबको पता था कि वे शादीशुदा हैं।

रवि किशन और नगमा ने 'पंडित जी बताई ना बियाह कब होई', 'गंगा', 'अब त बनजा सजनवा हमार' जैसी कई भोजपुरी फिल्मों में साथ काम किया है।

रवि किशन और नगमा ने ‘पंडित जी बताई ना बियाह कब होई’, ‘गंगा’, ‘अब त बनजा सजनवा हमार’ जैसी कई भोजपुरी फिल्मों में साथ काम किया है।

रवि किशन ने कई इंटरव्यू में यह बात मानी है कि सफलता मिलने के बाद उनको बहुत अंहकार हो गया था। यहां तक कि एक समय वो दूध से नहाते और गुलाब की पंखुड़ियों में सोते थे। उन्हें लगता था कि इससे चर्चा होगी। इसी वजह से अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में उन्हें नहीं लिया गया था।

रवि किशन ने एक तेलुगु फिल्म की शूटिंग के दौरान हुए एक हादसे का सामना किया था। उन्होंने फाइट मास्टर को जीप पलटने की चेतावनी दी, लेकिन उनकी बात नहीं मानी गई। जीप पलट गई। कुछ जूनियर फाइटर को बचाते हुए वे खुद जीप के नीचे आ गए। उनका कॉलर बोन और हाथ टूट गया था।

घटना के बाद रवि किशन को लगा था कि अब सब खत्म हो गया। तब उनको सुनील शेट्टी ने सलाह दी थी कि पानी में रहकर रिकवरी करो, जिसके बाद वह 40 दिन पानी में रहे और फिर ठीक हो गए।

इमरान खान, संजय दत्त और रवि किशन ने फिल्म 'लक' में काम किया है।

इमरान खान, संजय दत्त और रवि किशन ने फिल्म ‘लक’ में काम किया है।

वहीं, साउथ अफ्रीका में संजय दत्त और इमरान खान के साथ पानी के अंदर शूट करते वक्त भी रवि किशन की जान पर बन आई थी।

रवि किशन को तैरना नहीं आता था। उनको वेट बांधकर 15-20 फीट नीचे डाला गया। जहां शार्क भी थीं। वे डूबने ही वाले थे, लेकिन किसी तरह ऊपर आकर बच गए थे।

मनोज तिवारी और रवि किशन ने गंगा, जनम-जनम के साथ और गंगा जमुना सरस्वती जैसे भोजपुरी फिल्मों में काम किया है।

मनोज तिवारी और रवि किशन ने गंगा, जनम-जनम के साथ और गंगा जमुना सरस्वती जैसे भोजपुरी फिल्मों में काम किया है।

रवि किशन और मनोज तिवारी आज दोनों एक ही पार्टी यानी BJP के सांसद हैं। हालांकि एक समय दोनों के बीच बहुत कॉम्पिटिशन था। मनोज तिवारी से उनकी 13 साल तक प्रतिद्वंद्विता रही। दोनों एक मंच पर नहीं जाते थे। पता चलता था कि मनोज आ रहे हैं तो रवि किशन वहां से निकल जाते थे।

रवि किशन और उनकी पत्नी की लव स्टोरी रवि किशन की प्रेम कहानी कॉलेज के दिनों से शुरू हुई थी। उनकी पत्नी से मुलाकात बांद्रा के बस स्टॉप पर हुई थी, जब दोनों कॉलेज जा रहे थे। पहली बार उनकी पत्नी ने ही बात की थी और उन्हें बेहद सीधा-सादा लड़का समझ लिया था।

हालांकि रवि किशन ने माना कि वे असल में काफी शरारती और रोमांटिक थे। फिर परिवार की सहमति से दोनों की शादी हुई।

रवि किशन के बेटे का नाम सक्षम है ।

रवि किशन के बेटे का नाम सक्षम है ।

रवि किशन ने 10 दिसंबर 1993 को प्रीति शुक्ला से शादी की थी। उनके चार बच्चे हैं, जिसमें एक बेटा और तीन बेटियां शामिल हैं।

रवि किशन की बड़ी बेटी तनिष्का बिजनेस मैनेजर हैं, दूसरी बेटी रीवा एक्ट्रेस हैं और तीसरी बेटी इशिता शुक्ला एनसीसी कैडेट रहीं और जून 2023 में सेना में शामिल हुईं।

रवि किशन की बेटी रीवा किशन ने 2020 में फिल्म ‘सब कुशल मंगल’ से डेब्यू किया।

रवि किशन की बेटी रीवा किशन ने 2020 में फिल्म ‘सब कुशल मंगल’ से डेब्यू किया।

रवि किशन को अपनी बेटी को अस्पताल से डिस्चार्ज कराने के लिए कर्ज लेना पड़ा था। अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक, रवि किशन ने बताया था कि बेटी के जन्म के समय उनके हालात इतने खराब थे कि अस्पताल से घर लाने के लिए भी उनके पास पैसे नहीं थे। मजबूरी में उन्होंने ब्याज पर कर्ज लिया और पत्नी व बेटी को अस्पताल से डिस्चार्ज कराया।

मां के लिए साड़ी खरीदने के लिए रवि किशन ने बेचा था अखबार

दैनिक भास्कर को दिए एक इंटरव्यू में रवि किशन ने बताया था कि जब वह 13 साल के थे, तभी उन्होंने ठान लिया था कि इस बार अपने जन्मदिन पर मां को कुछ खास तोहफा देंगे। उन्होंने इसके लिए अखबार बेचने का काम शुरू किया था, जिससे उन्हें 25 रुपए मिलते थे और यह बात घरवालों को पता नहीं थी।

रवि किशन की मां का नाम जदावती देवी है।

रवि किशन की मां का नाम जदावती देवी है।

बता दें कि तीन महीने में उन्होंने साड़ी खरीदने के लिए 75 रुपए इकट्ठे किए, लेकिन जब वे साड़ी लेकर घर पहुंचे और मां को दी, तो मां ने उन्हें जोर से थप्पड़ मार दिया। रवि किशन ने बताया था कि मां को लगा था कि साड़ी के लिए पैसे चुराए गए हैं। हालांकि जब उन्होंने अखबार बेचने की बात बताई, तो मां ने उन्हें रोते हुए गले लगा लिया था।

रवि किशन इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव हैं, उनके इस प्लेटफॉर्म पर 3 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं।

रवि किशन इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव हैं, उनके इस प्लेटफॉर्म पर 3 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं।

खेत छुड़वाने के लिए चाहिए थे पैसे, प्रोड्यूसर ने किया था अपमानित रवि किशन ने दूरदर्शन के एक कार्यक्रम में अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए कहा था कि एक वक्त ऐसा आया जब उनके पास पैसे नहीं थे। गांव से पिता का फोन आया कि खेत गिरवी है, उसे छुड़वाना है। उन्होंने 80 हजार में एक फिल्म साइन की, लेकिन प्रोड्यूसर ने सिर्फ 7-8 हजार रुपए दिए।

डबिंग के समय भी प्रोड्यूसर ने रवि किशन को पैसे देने का वादा किया, मगर जब वो पैसे मांगने गए तो उसने अपमानित कर कहा – बहुत बड़ी बात है कि तुम्हें फिल्म में लिया है। पैसे मांगे तो रोल काट देंगे। रवि किशन ने बताया था कि पैसे नहीं मिले और फिल्म भी फ्लॉप हो गई।

43 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक हैं रवि किशन

2024 के लोकसभा चुनाव में दाखिल किए गए हलफनामे के मुताबिक, रवि किशन की कुल संपत्ति लगभग 43 करोड़ रुपए है।

रवि किशन की अचल संपत्तियां करीब 27 करोड़ रुपए की हैं, जिनमें मुंबई और पुणे के फ्लैट, गोरखपुर का बंगला और गांव का पुश्तैनी घर शामिल है।

रवि किशन की चल संपत्तियों का मूल्य 15 करोड़ रुपए से अधिक है। उनके पास कई लग्जरी गाड़ियां भी हैं, जिसमें टोयोटा इनोवा, फॉर्च्यूनर, मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू और जगुआर शामिल हैं।

अब रवि किशन जल्द ही अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में वह पहली बार पर्दे पर सरदार के रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म 25 जुलाई 2025 को रिलीज होगी।

———————————-

ये खबरें भी पढ़ें…

कटरीना@42, पिता ने छोड़ा साथ, मां ने अकेले पाला:महेश भट्ट ने रातों-रात फिल्म से निकाला, सलमान-रणबीर को किया डेट; बिना स्कूल गए बनीं सुपरस्टार

बॉलीवुड की बार्बी गर्ल कटरीना कैफ भले ही आज इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेज में शुमार हैं, लेकिन यहां तक पहुंचना उनके लिए कभी आसान नहीं रहा। जब कटरीना बहुत छोटी थीं, तभी उनके माता-पिता का तलाक हो गया था। पूरी खबर पढ़ें..

खबरें और भी हैं…

Author: Source :www.bhaskar.com

Publish Date: 2025-07-17 04:30:00

Kiara Advani ki latest photo तिरुपति मंदिर के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य और चमत्कार प्रेमानंद जी महाराज की जीवनी: भक्ति, साधना और अध्यात्म का मार्ग नवरात्रि के 9 देवी रूप: शक्ति और भक्ति का अनोखा संगम पितृ पक्ष आज से शुरू, जानें श्राद्ध करने की तिथियां, नियम और विधि ! Glamorous look of Rashmika Mandanna Devara: Jr. NTR’s Next Blockbuster – Everything You Need to Know! गणेश चतुर्थी के १० मंत्रों का जाप करने से सारे कष्ट ख़त्म हो जाएगें . Jaden Newman MMS Leak Controversy अजीत डोभाल, जिन्हें “भारत के जेम्स बॉन्ड”! जापानी आदमी 30 मिनट सोता है दूध शाकाहारी या मांसाहारी Tamannaah Bhatia Ki Latest Photos Aur Movies श्री कृष्ण के मन मोहन रूप कोलेस्ट्रॉल कम करने के 10 प्रमुख उपाय What is Unified Pension Scheme? 10 कारण क्यों एम एस धोनी हैं भारतीय क्रिकेट के लीजेंड जर्मन गोलकीपर मैनुअल नॉयर संन्यास लेने की घोषणा की युवराज सिंह का आईपीएल करियर: सबसे महंगा खिलाड़ी रोजाना साइकिलिंग करने के फायदे:वजन और मानसिक स्वास्थ्य के लिए क्यों है जरूरी?