कोटा में रविवार सुबह दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर मिनी बस, खड़े ट्रक में घुस गइ। इस हादसे में एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत हो गई, जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हैं। हादसा रविवार सुबह करीब 5 बजे बुढ़ादित इलाके (कोटा ग्रामीण) में हुआ। मरने वाले सभी इंदौ
.
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने बताया- सुबह दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर चंबल पुल पर खड़े ट्रक से मिनी बस (ट्रैवलर) पीछे से टकराई। हादसा देखकर लगता है कि मिनी बस की स्पीड काफी तेज थी। मिनी बस में सवार सुरेश सोनी (45), ब्रजेश सोनी (45), गीता सोनी (63) और अनिल सोनी (48) की मौके पर ही मौत हो गई।
कोटा में रविवार सुबह दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे स्थित चंबल पुल पर हुए हादसे में मिनी बस के परखच्चे उड़ गए।
सूचना पर बुढ़ादित पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को कोटा के एमबीएस हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। शवों को इसी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है।
मरने वाले सभी एक ही परिवार के थे। इंदौर (मध्य प्रदेश) से करौली (राजस्थान) गोद भराई की रस्म के कार्यक्रम में आए थे। रविवार को सभी इंदौर लौट रहे थे। इस दौरान हादसा हो गया।
Police Station Delhi Mumbai Expressway Indore to Karauli Godh Bharai Ceremony 10 people injured 3 to 4 people died Tempo travel bus collided with truck
Author: Source :www.bhaskar.com
Publish Date: 2025-07-13 08:22:57