Prepare Now These 5 Rainy Season Illnesses Are on the Rise | अगले कुछ सप्ताह में ये 5 बीमारियां करने लगेंगी अटैक, अभी से कर लें बचने की तैयारी

Last Updated:

Monsoon Health Tips: बरसात के मौसम में डेंगू, वायरल बुखार, पेट की बीमारियां, फंगल इंफेक्शन और आंख-कान के संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में समय रहते बचाव की तैयारी करें और खुलकर मानसून एंजॉय करें.

सावधान ! अगले कुछ सप्ताह में 5 बीमारियां करने लगेंगी अटैक, बचने की करें तैयारी

बारिश में मच्छरों से होने वाली बीमारियों से बचना जरूरी है.

हाइलाइट्स

  • मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों से बचाव के लिए बारिश का पानी जमा न होने दें.
  • पेट की बीमारियों से बचने के लिए ताजा और साफ खाना खाएं, तो बेहतर रहेगा.
  • इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए तुलसी, अदरक और हल्दी जैसी चीजों का सेवन करें.
Monsoon Health Alert: बारिश का मौसम शुरू हो चुका है और कई राज्यों में भारी बारिश देखने को मिल रही है. बरसात में जगह-जगह बारिश का पानी भर जाता है, जिससे मच्छर पनपने लगते हैं. अगले कुछ सप्ताह में मच्छरों का आतंक बढ़ जाएगा. वातावरण में नमी और तापमान में उतार-चढ़ाव से वायरस-बैक्टीरिया का प्रकोप भी बढ़ जाता है. वातावरण में हुए बदलाव का सीधा असर हमारी इम्यूनिटी पर पड़ता है. इससे हमारा शरीर संक्रमण के प्रति अधिक संवेदनशील हो जाता है. ऐसे में अगर मच्छर काट ले, तो कई खतरनाक बीमारियां शिकार बना सकती हैं. इनसे बचने के लिए अभी से तैयारी करने की जरूरत है.

नई दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल के प्रिवेंटिव हेल्थ एंड वेलनेस डिपार्टमेंट की डायरेरक्टर डॉ. सोनिया रावत ने News18 को बताया कि बारिश का पानी जगह-जगह जमा हो जाता है, जिससे मच्छरों को पनपने का मौका मिलता है. इस मौसम में डेंगू और चिकनगुनिया जैसे वायरल बुखार के मामले काफी बढ़ जाते हैं. इससे लोगों को तेज बुखार, जोड़ों में दर्द, थकान और त्वचा पर चकत्तों होने लगते हैं. मलेरिया भी मच्छरों के काटने से फैलता है. मच्छरों से बचने के लिए घर की साफ-सफाई रखें, किसी भी जगह पानी जमा न होने दें और मच्छरदानी का प्रयोग करें. इस मौसम में फुल बाजू के कपड़े पहनना भी जरूरी है.

डॉक्टर रावत ने बताया कि बरसात के मौसम में तापमान में उतार-चढ़ाव और नमी की वजह से वायरस तेजी से फैलते हैं. इससे वायरल बुखार, गले में खराश, जुकाम और खांसी जैसे लक्षण कॉमन हो जाते हैं. बच्चों और बुजुर्गों को इसका सबसे अधिक खतरा होता है. इससे बचाव के लिए हल्का गर्म पानी पिएं, बारिश में भीगने से बचें और भरपूर आराम करें. इसके अलावा बरसात में खाने-पीने की चीजें जल्दी खराब होती हैं और सड़क किनारे का दूषित खाना पेट की बीमारियों जैसे डायरिया, फूड पॉइजनिंग, गैस्ट्रोएन्टराइटिस का कारण बन सकता है. इससे शरीर में पानी और नमक की कमी हो जाती है. इसलिए साफ पानी पिएं, ताजा और घर का बना खाना खाएं और हाथों की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें.

एक्सपर्ट के अनुसार बारिश में अत्यधिक नमी और लगातार भीगे कपड़ों के कारण फंगल इंफेक्शन, स्किन रैशेज, खुजली और एथलीट फुट जैसी समस्याएं बढ़ जाती हैं. पसीना और गंदगी फंगल बैक्टीरिया को बढ़ावा देते हैं. ऐसे में शरीर को सूखा और साफ रखना ज़रूरी है. कॉटन के हल्के कपड़े पहनें और किसी भी संक्रमण को नजरअंदाज न करें. इसके अलावा बारिश में गंदा पानी आंखों और कानों में जाने से कंजंक्टिवाइटिस, कान दर्द और इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है. सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता न होने के कारण यह और भी फैल सकता है. खुद को संक्रमण से बचाने के लिए गंदे पानी से बचें.

डॉक्टर की मानें तो बरसात में बीमारियों से बचने के लिए अभी से कुछ आसान लेकिन प्रभावी कदम उठाने जरूरी हैं. घर और इसके आसपास साफ-सफाई बनाए रखें, पानी उबालकर पिएं, मच्छरों से बचाव के उपाय करें, इम्यूनिटी बढ़ाने वाली चीजें खाएं और मौसम के अनुसार कपड़े पहनें. अगर बारिश में भीग जाएं, तो तुरंत कपड़े बदलें. थोड़ी सी सतर्कता आपको गंभीर बीमारियों से बचा सकती है. अगर फिर भी कोई स्वास्थ्य समस्या हो, तो डॉक्टर से मिलकर अपनी जांच करवाएं.

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें

अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें

homelifestyle

सावधान ! अगले कुछ सप्ताह में 5 बीमारियां करने लगेंगी अटैक, बचने की करें तैयारी

Author: अमित उपाध्याय Source Link :https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-5-monsoon-diseases-may-attack-in-coming-weeks-doctor-reveals-dengue-malaria-prevention-tips-9376092.html

Publish Date: 2025-07-08 11:46:11

Kiara Advani ki latest photo तिरुपति मंदिर के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य और चमत्कार प्रेमानंद जी महाराज की जीवनी: भक्ति, साधना और अध्यात्म का मार्ग नवरात्रि के 9 देवी रूप: शक्ति और भक्ति का अनोखा संगम पितृ पक्ष आज से शुरू, जानें श्राद्ध करने की तिथियां, नियम और विधि ! Glamorous look of Rashmika Mandanna Devara: Jr. NTR’s Next Blockbuster – Everything You Need to Know! गणेश चतुर्थी के १० मंत्रों का जाप करने से सारे कष्ट ख़त्म हो जाएगें . Jaden Newman MMS Leak Controversy अजीत डोभाल, जिन्हें “भारत के जेम्स बॉन्ड”! जापानी आदमी 30 मिनट सोता है दूध शाकाहारी या मांसाहारी Tamannaah Bhatia Ki Latest Photos Aur Movies श्री कृष्ण के मन मोहन रूप कोलेस्ट्रॉल कम करने के 10 प्रमुख उपाय What is Unified Pension Scheme? 10 कारण क्यों एम एस धोनी हैं भारतीय क्रिकेट के लीजेंड जर्मन गोलकीपर मैनुअल नॉयर संन्यास लेने की घोषणा की युवराज सिंह का आईपीएल करियर: सबसे महंगा खिलाड़ी रोजाना साइकिलिंग करने के फायदे:वजन और मानसिक स्वास्थ्य के लिए क्यों है जरूरी?