Last Updated:
World Plastic Surgery Day 2025: हर साल 15 जुलाई को वर्ल्ड प्लास्टिक सर्जरी डे मनाया जाता है. यह खास दिन लोगों को प्लास्टिक सर्जरी के बारे में जागरूक करने के लिए मनाया जाता है. प्लास्टिक सर्जरी लोगों की जिंदगी क…और पढ़ें

प्लास्टिक सर्जरी के जरिए डैमेज्ड अंगों को रीशेप किया जाता है.
हाइलाइट्स
- प्लास्टिक सर्जरी का प्लास्टिक शब्द ग्रीक भाषा से लिया गया है.
- प्लास्टिक सर्जरी में रिकंस्ट्रक्टिव और कॉस्मेटिक सर्जरी होती है.
- इस सर्जरी को हमेशा ऑथेन्टिक प्लास्टिक सर्जन से कराना चाहिए.
नई दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल के प्लास्टिक सर्जन डॉ. रमन शर्मा ने News18 को बताया कि प्लास्टिक सर्जरी एक मेडिकल प्रोसीजर है, जिसमें शरीर के किसी हिस्से की शेप को ठीक या बेहतर किया जाता है. प्लास्टिक सर्जरी 2 तरह की होती है, जिसमें रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी और कॉस्मेटिक सर्जरी को शामिल किया जाता है. जब शरीर का कोई हिस्सा चोट या जलने से डैमेज हो जाए, तब उस हिस्से को दोबारा सही शेप देने के लिए रिकंस्ट्रिक्टिव सर्जरी की जाती है. जन्मजात परेशानी और कैंसर जैसी बीमारियों के कारण डैमेज्ड ऑर्गन्स की शेप को ठीक करने के लिए भी यह सर्जरी करनी पड़ती है.
प्लास्टिक सर्जरी में प्लास्टिक का क्या मतलब?
एक्सपर्ट के अनुसार प्लास्टिक सर्जरी में प्लास्टिक शब्द का अर्थ आमतौर पर इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक से जुड़ा हुआ नहीं है. यह शब्द ग्रीक भाषा के plastikos शब्द से लिया गया है, जिसका अर्थ आकार देने योग्य या ढालने योग्य होता है. इसका संबंध शरीर के टिश्यूज को नई शेप देने से होता है. प्लास्टिक सर्जरी में सर्जन शरीर के डैमेज्ड हिस्से को नया आकार देकर उसकी कार्यक्षमता या सुंदरता में सुधार करता है. किसी सड़क दुर्घटना या आग में झुलसने के बाद शरीर पर जो घाव या निशान रह जाते हैं, उन्हें सुधारने के लिए प्लास्टिक सर्जरी करानी पड़ती है. इसके अलावा कटे होंठ या हाथ-पैर की असमान बनावट को ठीक करने के लिए भी यह सर्जरी उपयोगी होती है. ब्रेस्ट कैंसर के बाद ब्रेस्ट रिकंस्ट्रक्शन एक कॉमन रिकंस्ट्रक्टिव प्रक्रिया है.
प्लास्टिक सर्जरी कितनी सुरक्षित होती है?
डॉक्टर शर्मा ने बताया कि प्लास्टिक सर्जरी आमतौर पर सुरक्षित मानी जाती है, लेकिन लोगों को अनुभवी और अच्छे प्लास्टिक सर्जन से ही यह प्रोसीजर करवाना चाहिए. हर सर्जरी की तरह इसमें भी कुछ रिस्क होते हैं, लेकिन ये रिस्क काफी हद तक कंट्रोल किए जा सकते हैं. अगर सर्जरी से पहले प्रॉपर जांच की जाए और सर्जरी के बाद अच्छी तरह देखभाल की जाए, तो प्लास्टिक सर्जरी के बाद रिकवरी में कोई खतरा नहीं होता है. बिना डिग्री वाले एक्सपर्ट से हेयर ट्रांसप्लांट या अन्य कोई भी प्लास्टिक सर्जरी कराना जानलेवा हो सकता है. किसी भी प्लास्टिक सर्जरी से पहले पूरी जानकारी, सर्जन की योग्यता और प्रक्रिया से जुड़े जोखिमों को समझना बेहद जरूरी होता है.
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें
Author: अमित उपाध्याय Source Link :https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-world-plastic-surgery-day-2025-when-people-need-plastic-surgery-doctor-explains-5-facts-in-hindi-ws-kl-9401589.html
Publish Date: 2025-07-15 11:14:02