Plastic Surgery Explained When and Why It is Needed | प्लास्टिक सर्जरी क्या है और कब करवाई जाती है | World Plastic Surgery Day 2025

Last Updated:

World Plastic Surgery Day 2025: हर साल 15 जुलाई को वर्ल्ड प्लास्टिक सर्जरी डे मनाया जाता है. यह खास दिन लोगों को प्लास्टिक सर्जरी के बारे में जागरूक करने के लिए मनाया जाता है. प्लास्टिक सर्जरी लोगों की जिंदगी क…और पढ़ें

प्लास्टिक सर्जरी की कब पड़ती है जरूरत, इसका प्लास्टिक से भी कोई कनेक्शन?

प्लास्टिक सर्जरी के जरिए डैमेज्ड अंगों को रीशेप किया जाता है.

हाइलाइट्स

  • प्लास्टिक सर्जरी का प्लास्टिक शब्द ग्रीक भाषा से लिया गया है.
  • प्लास्टिक सर्जरी में रिकंस्ट्रक्टिव और कॉस्मेटिक सर्जरी होती है.
  • इस सर्जरी को हमेशा ऑथेन्टिक प्लास्टिक सर्जन से कराना चाहिए.
All About Plastic Surgery: प्लास्टिक सर्जरी का नाम तो सभी ने सुना होगा, लेकिन इसके बारे में सही जानकारी कम लोगों को होती है. कई लोगों को ये लगता है कि प्लास्टिक सर्जरी का प्लास्टिक से कनेक्शन होता होगा, जबकि कई लोगों को यह रिस्की सर्जरी लगती है. कुछ लोगों को यह पता नहीं होता है कि किन कंडीशंस में प्लास्टिक सर्जरी की जरूरत पड़ती है. लोगों को इन्हीं सवालों के बारे में जागरूक करने के लिए हर साल 15 जुलाई को वर्ल्ड प्लास्टिक सर्जरी डे (World Plastic Surgery Day) मनाया जाता है. आज इस खास मौके पर डॉक्टर से इस सर्जरी से जुड़ी जरूरी बातें जान लेते हैं.

नई दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल के प्लास्टिक सर्जन डॉ. रमन शर्मा ने News18 को बताया कि प्लास्टिक सर्जरी एक मेडिकल प्रोसीजर है, जिसमें शरीर के किसी हिस्से की शेप को ठीक या बेहतर किया जाता है. प्लास्टिक सर्जरी 2 तरह की होती है, जिसमें रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी और कॉस्मेटिक सर्जरी को शामिल किया जाता है. जब शरीर का कोई हिस्सा चोट या जलने से डैमेज हो जाए, तब उस हिस्से को दोबारा सही शेप देने के लिए रिकंस्ट्रिक्टिव सर्जरी की जाती है. जन्मजात परेशानी और कैंसर जैसी बीमारियों के कारण डैमेज्ड ऑर्गन्स की शेप को ठीक करने के लिए भी यह सर्जरी करनी पड़ती है.

डॉक्टर रमन ने बताया कि कॉस्मेटिक सर्जरी को एस्थेटिक सर्जरी भी कहा जाता है. यह सर्जरी शरीर के किसी अंग को एनहांस करने के लिए कराई जाती है. नाक की बनावट सुधारना, चेहरे को टाइट करना, फैट कम करना और ब्रेस्ट को बड़ा या छोटा करने का काम कॉस्मेटिक सर्जरी में किया जाता है. आमतौर पर यह सर्जरी लोगों की सुंदरता को बढ़ाने के लिए की जाती है. हेयर ट्रांसप्लांट भी कॉस्मेटिक सर्जरी का एक हिस्सा है. कॉस्मेटिक सर्जरी के मामले में भारत दुनिया के टॉप देशों में शुमार है और यहां सर्जरी के लिए देश-विदेश से भी लोग आते हैं. खासतौर से भारत हेयर ट्रांसप्लांट का हब बनता जा रहा है.

प्लास्टिक सर्जरी में प्लास्टिक का क्या मतलब?

एक्सपर्ट के अनुसार प्लास्टिक सर्जरी में प्लास्टिक शब्द का अर्थ आमतौर पर इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक से जुड़ा हुआ नहीं है. यह शब्द ग्रीक भाषा के plastikos शब्द से लिया गया है, जिसका अर्थ आकार देने योग्य या ढालने योग्य होता है. इसका संबंध शरीर के टिश्यूज को नई शेप देने से होता है. प्लास्टिक सर्जरी में सर्जन शरीर के डैमेज्ड हिस्से को नया आकार देकर उसकी कार्यक्षमता या सुंदरता में सुधार करता है. किसी सड़क दुर्घटना या आग में झुलसने के बाद शरीर पर जो घाव या निशान रह जाते हैं, उन्हें सुधारने के लिए प्लास्टिक सर्जरी करानी पड़ती है. इसके अलावा कटे होंठ या हाथ-पैर की असमान बनावट को ठीक करने के लिए भी यह सर्जरी उपयोगी होती है. ब्रेस्ट कैंसर के बाद ब्रेस्ट रिकंस्ट्रक्शन एक कॉमन रिकंस्ट्रक्टिव प्रक्रिया है.

प्लास्टिक सर्जरी कितनी सुरक्षित होती है?

डॉक्टर शर्मा ने बताया कि प्लास्टिक सर्जरी आमतौर पर सुरक्षित मानी जाती है, लेकिन लोगों को अनुभवी और अच्छे प्लास्टिक सर्जन से ही यह प्रोसीजर करवाना चाहिए. हर सर्जरी की तरह इसमें भी कुछ रिस्क होते हैं, लेकिन ये रिस्क काफी हद तक कंट्रोल किए जा सकते हैं. अगर सर्जरी से पहले प्रॉपर जांच की जाए और सर्जरी के बाद अच्छी तरह देखभाल की जाए, तो प्लास्टिक सर्जरी के बाद रिकवरी में कोई खतरा नहीं होता है. बिना डिग्री वाले एक्सपर्ट से हेयर ट्रांसप्लांट या अन्य कोई भी प्लास्टिक सर्जरी कराना जानलेवा हो सकता है. किसी भी प्लास्टिक सर्जरी से पहले पूरी जानकारी, सर्जन की योग्यता और प्रक्रिया से जुड़े जोखिमों को समझना बेहद जरूरी होता है.

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें

अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें

homelifestyle

प्लास्टिक सर्जरी की कब पड़ती है जरूरत, इसका प्लास्टिक से भी कोई कनेक्शन?

Author: अमित उपाध्याय Source Link :https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-world-plastic-surgery-day-2025-when-people-need-plastic-surgery-doctor-explains-5-facts-in-hindi-ws-kl-9401589.html

Publish Date: 2025-07-15 11:14:02

Kiara Advani ki latest photo तिरुपति मंदिर के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य और चमत्कार प्रेमानंद जी महाराज की जीवनी: भक्ति, साधना और अध्यात्म का मार्ग नवरात्रि के 9 देवी रूप: शक्ति और भक्ति का अनोखा संगम पितृ पक्ष आज से शुरू, जानें श्राद्ध करने की तिथियां, नियम और विधि ! Glamorous look of Rashmika Mandanna Devara: Jr. NTR’s Next Blockbuster – Everything You Need to Know! गणेश चतुर्थी के १० मंत्रों का जाप करने से सारे कष्ट ख़त्म हो जाएगें . Jaden Newman MMS Leak Controversy अजीत डोभाल, जिन्हें “भारत के जेम्स बॉन्ड”! जापानी आदमी 30 मिनट सोता है दूध शाकाहारी या मांसाहारी Tamannaah Bhatia Ki Latest Photos Aur Movies श्री कृष्ण के मन मोहन रूप कोलेस्ट्रॉल कम करने के 10 प्रमुख उपाय What is Unified Pension Scheme? 10 कारण क्यों एम एस धोनी हैं भारतीय क्रिकेट के लीजेंड जर्मन गोलकीपर मैनुअल नॉयर संन्यास लेने की घोषणा की युवराज सिंह का आईपीएल करियर: सबसे महंगा खिलाड़ी रोजाना साइकिलिंग करने के फायदे:वजन और मानसिक स्वास्थ्य के लिए क्यों है जरूरी?