Last Updated:
फनी वीडियो में पति के घूंघट में बाहर चलने के लिए कहने पर पत्नी ने पति को एक कहानी सुनाई जिसें घूंघट के कारण एक महिला गुम हो गई थी. यह सुनते ही पति के तेवर बदल जाते हैं और वह पत्नी से घूंघट के लिए मना करने लगता …और पढ़ें

पति के तुरंत बदले हुए तेवर वीडियो को फनी बना रहे हैं. (तस्वीर: Instagram video grab)
घूंघट की परंपरा
भारत में घूंघट की परंपरा जितनी गहरी है. शायद उतनी पुरानी नहीं है. इस्लाम धर्म तो हिजाब का चलन है. लेकिन हिंदू धर्म में माना जाता है कि पुराणों मिथकों, ग्रंथों में कहीं घूंघट का जिक्र नहीं है इसलिए घूंघट प्रथा को बंद होना चाहिए. फिर भी यह परंपरा राजस्थान जैसे राज्यों में बहुत ही शिद्दत से निभाई जाती है. इस वीडियो में पति अपनी पत्नी से बाहर जाने की वजह से घूंघट लेने को कह रहा है.
वीडियो में क्या हुआ?
वीडियो में हम देखते हैं कि एक पति पत्नी घर से बाहर निकलने वाले हैं. पति पत्नी से पहले पूछता है, “चलें”पत्नी की हामी सुनने के बाद वह उससे कहता है, “अरे घूंघट तो निकालो!” इस पर पत्नी समस्या बताती है, “घूंघट? तो फिर मुझे दिखाई कैसे देगा?” यहां पति कहता है, “मुझे नहीं पता, ऐसे नहीं जा रहे बाहर, घूंघट निकालो बाहर”
View this post on Instagram
Author: Vikas Sharma Source :hindi.news18.com
Publish Date: 2025-07-14 14:10:07