Paris Olympics :विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास लिए :मै हार गई पर कुश्ती जित गई
विनेश फोगाट ने कुश्ती को अलविदा कहा दिया। पेरिस ओलिंपिक में डिसक्वालिफाई होने के चलते दुःखी मन से ये बात कही.
Paris Olympics: उन्होंने X पर पोस्ट कर ये लिखा “मां कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई। माफ करना आपका सपना, मेरी हिम्मत सब टूट चुके। इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024, आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी, माफी।”
हरियाणा सरकार ने ने कहा कि विनेश फोगाट को ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट की तरह किया जाएगा सम्मान
वही दूसरी तरफ हरियाणा सरकार ने विनेश फोगाट का सम्मान करने की बात कही और कहा ही उनका स्वागत वैसा ही होगा जैसा सिल्वर मैडल जित के आई हो। उन्होंने देश का नाम रोशन किया है.
उन्होंने स्पोर्ट्स कोर्ट में अपील की सिल्वर मेडल उन्हने दिया जाए
विनेश फोगाट ने स्पोर्ट्स कोर्ट में अपील की है की उनको सिल्वर मैडल दिया जाए. पेरिस के अस्पताल में भर्ती विनेश फोगाट से मुलाकात करतीं इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन की प्रेसिडेंट पीटी उषा। Paris Olympics