Nokari pane ke tarike:बेरोजगारी एक ऐसा सबक है जो हर वर्ग के लोगों के लिए अभिशाप बनता जा रहा है। आज हर व्यक्ति की जीवन जीने के लिए Nokari की जरूरत। नौकरी चाहे सरकारी हो या प्राइवेट सब को Nokari चाहिए। पर कितनी भी कोशिश Nokari नहीं मिलती को आज हम नौकरी पाने के कुछ आसान Tarike बताते है।
जिस की किस्मत सात नहीं देती और जो बहुत मिनट काने के बाद भी मायुश है वो ये जरूर पड़े.
Naukri Pane Ke Tarike
इस दुनिया में अगर भगवन में जन्म दिया है तो पालेगा भी वही नस अपने आप पर विश्श्वास रखना है और मेहनत करते रहना है।
हम आप को कुछ उपाय बताते है जिस से करने से आप को नौकरी जरूर मिल जाएगी। हमरे वैद और धर्म में Nokari पाने के कई उपायों का वियाखिया की गई है।
१. भगवान शिव की उपासना:
हर सोमवार शिव जी उनको दूध अर्पण करे और जो मन में वो बात करे.
२. हनुमान जी के उपासना:
हर मंगलवार हनुमान चालीसा का पाठ करे और नंगे पैर मंदिर जाए।
हनुमान जी भी हवा में उड़ाती हुई फोटो लगाई गुलाब का फूल अर्पण करे।
1. रोज मंदिर जाकर दर्शन करें और और पक्षी को अनाज खिलाए
2. गाय को आटा और गुड़ खिलाए।
3. सच्चे मन से ‘ॐ नम: भगवती पद्मावती ऋद्धि-सिद्धि दायिनी’ मंत्र का 108 बार जाप कर ले और फिर जॉब के लिए इंटरव्यू के लिये जाए