MP में जन्माष्टमी, वृंदावन की तरह मनेगी, तीन दिन तक भव्य कार्यक्रम
Sagar News.सोमवार को भाद्रपद मास की अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी। 27 अगस्त मंगलवार को सागर शहर के प्रमुख श्रीकृष्ण मंदिरों में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी। द्वारिकाधीश, श्रीदेव अटल बिहारी जी, श्रीदेव बांके राघवजी और श्रीदेव राधा माधवलाल गेड़ा जी मंदिरों में मंगलवार को जन्माष्टमी मनाई जाएगी। ज्यादातर मंदिरों में तीन या पांच दिन के आयोजन होंगे। 26 अगस्त को रुद्राक्ष धाम बामोरा में कार्यक्रम सुबह 9:00 बजे से शुरू होगा और रात 1:00 बजे तक चलेगा।
28 अगस्त को कटरा बाजार में सागर की सबसे बड़ी मटकी फोड़ प्रतियोगिता में उड़ने पर 31000 का इनाम मिलेगा। कृष्ण जन्माष्टमी महा महोत्सव सागर में 26 अगस्त से 28 अगस्त तक चलेगा. 28 अगस्त को ही यादव समाज गोवर्धन मंदिर से विशाल शोभा यात्रा निकालेगा। 26 अगस्त को प्रसिद्ध गुलाब बाबा मंदिर में कृष्ण जन्मोत्सव चार घंटे तक मनाया जाएगा। 26 अगस्त को रात 12 बजे से यादव मुहाल में मटकी फोड़ प्रतियोगिता होगी। 27 अगस्त को एक बड़ी कार रैली निकाली जाएगी।
ज्योतिषाचार्य का कहना है कि भाद्रपद माह की अष्टमी तिथि सोमवार सुबह 8 बजकर 8 मिनट से कृतिका नक्षत्र शुरू होगा। जो पूरी रात जारी रहेगा। 8 बजे 57 मिनट पर रोहिणी नक्षत्र शुरू होगा। जो पूरी रात जारी रहेगा। श्रीकृष्ण भगवान का जन्म रोहिणी नक्षत्र में हुआ था। इसलिए सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी ही मनाई जाएगी।
जानें कार्यक्रम का स्थान
इस बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर कोई मतभेद नहीं है। रविवार को मंगल कलश स्थापना व शाम 7:30 बजे बधाई गायन के साथ श्रीदेव बांके राघवजी मंदिर में तीन दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महामहोत्सव का शुभारंभ होगा। सोमवार को ठाकुर जी के जन्म पर भोग लगाने के लिए ड्राइफूट और गुड़ के लड्डू बनाए जाएंगे, पुजारी निताई दास ने बताया। श्री देव द्वारकाधीश मंदिर में 27 वीं मटकी फोड़ प्रतियोगिता रात 12:15 बजे होगी. सोमवार को संध्या आरती के बाद रात 8 बजे से बधाई महोत्सव भी होगा।
Tags: Local18, Mp news, Sagar news, Sri Krishna, Sri Krishna Janmashtami