mini mathur opinion on anti aging drugs | शेफाली जरीवाला की मौत के बाद एंटी-एजिंग सप्लीमेंट्स पर डिबेट: कबीर खान की पत्नी मिनी माथुर बोलीं- कई लोग ग्लूटाथियोन लेते हैं

36 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शेफाली जरीवाला की अचानक मौत के बाद सोशल मीडिया और सेलेब्रिटीज के बीच एंटी-एजिंग दवाओं, सप्लीमेंट्स और ट्रीटमेंट को लेकर चर्चा हो रही है। एंटी-एजिंग दवाओं को लेकर हाल ही में एक्ट्रेस मिनी माथुर ने अपनी राय रखी है।

विक्की लालवानी से बातचीत में जब एंटी-एजिंग दवाओं को लेकर पूछा गया तो मिनी ने कहा, “मैं किसी पर जजमेंट पास नहीं करना चाहती जो अच्छा, जवान, फ्रेश दिखना चाहते हैं या अपने चेहरे पर कुछ कराना चाहते हैं। मेरी सोच साफ है। अगर आप अच्छा महसूस नहीं कर रहे तो खूबसूरत दिखने का क्या फायदा। अपने शरीर का बाकी हिस्सा भी देखभाल करना जरूरी है।”

‘डॉक्टर की पुष्टि के बिना कोई दावा नहीं कर सकती’ – मिनी

मिनी ने कहा, “मैं इसकी एक्सपर्ट नहीं हूं। मुझे उसकी रिपोर्ट के बारे में नहीं पता। मैं इंटरनेट पर आई छोटी खबरों पर भरोसा नहीं करती। जब तक डॉक्टर कन्फर्म न करे, कोई नहीं कह सकता उसकी मौत का कारण क्या था। मैं उन लोगों में नहीं हूं जो वॉट्सऐप पर बातें फैलाते हैं कि ड्रग्स या एंटी-एजिंग दवाइयों से मौत हुई।” वहीं, जब उनसे पूछा गया कि क्या उनके दोस्त ग्लूटाथियोन लेते हैं, तो उन्होंने जवाब दिया कि निश्चित रूप से वे लेते हैं।

मिनी माथुर 6 सीजन तक सिंगिंग शो इंडियन आइडल की होस्ट रहीं।

मिनी माथुर 6 सीजन तक सिंगिंग शो इंडियन आइडल की होस्ट रहीं।

‘सेहत के लिए सप्लीमेंट लेना गलत नहीं’ – मिनी

मिनी ने कहा, “इसमें कोई बुराई नहीं है अगर आप सप्लीमेंट्स या विटामिन लें जो आपकी सेहत बेहतर बनाते हैं। मैं परफॉर्मेंस बढ़ाने वाली चीजों की बात नहीं कर रही हूं। मैं स्टेरॉयड या ऐसी चीजों की बात नहीं कर रही हूं।”

मिनी ने यह भी कहा कि वो खुद अपनी सेहत को लेकर बहुत सतर्क रहती हैं। मिनी ने कहा कि अगर उन्हें किसी इंजेक्शन से ड्रिप दी जाती है तो वो चेक करती हैं कि सुई सील पैक से निकली है या नहीं। उन्होंने कहा कि वो इसे लेकर काफी सावधान रहती हैं।

मिनी ने यह भी बताया कि वो कई तरह के सप्लीमेंट्स लेती हैं और एनर्जाइजिंग ड्रिप्स भी इस्तेमाल करती हैं, लेकिन हमेशा डॉक्टर की देखरेख में।

मिनी माथुर फिल्ममेकर कबीर खान की पत्नी हैं।

मिनी माथुर फिल्ममेकर कबीर खान की पत्नी हैं।

बता दें कि शेफाली की 27 जून को 42 साल की उम्र में मौत हुई। उन्हें उनके पति पराग ने अस्पताल पहुंचाया था। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। कहा जा रहा है कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया था। हालांकि, मौत का आधिकारिक कारण अभी साफ नहीं है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया है और वजह रिजर्व रखी है।

शेफाली की दोस्त पूजा घई ने बताया था कि शेफाली ने अपनी मौत वाले दिन विटामिन सी की IV ड्रिप ली थी।

शेफाली की दोस्त पूजा घई ने बताया था कि शेफाली ने अपनी मौत वाले दिन विटामिन सी की IV ड्रिप ली थी।

वहीं, NDTV की रिपोर्ट में कहा गया कि शेफाली के घर से पुलिस को दवाओं से भरे दो डिब्बे मिले थे। मुंबई पुलिस और फोरेंसिक टीम ने बताया कि इनमें ग्लूटाथियोन, विटामिन सी के इंजेक्शन और एसिडिटी की गोलियां थीं। माना जा रहा है कि शेफाली पिछले 7-8 साल से हर महीने एंटी-एजिंग दवाएं ले रही थीं, जो डॉक्टर की सलाह पर शुरू हुई थीं।

सूत्रों ने बताया था कि 27 जून को व्रत के दौरान शेफाली ने खाली पेट एंटी-एजिंग इंजेक्शन लिया था। वहीं, डॉक्टरों का कहना है कि ग्लूटाथियोन और विटामिन सी सीधे हार्ट अटैक का कारण नहीं बनते।

Author: Source Link :www.bhaskar.com

Publish Date: 2025-07-12 19:18:35

Kiara Advani ki latest photo तिरुपति मंदिर के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य और चमत्कार प्रेमानंद जी महाराज की जीवनी: भक्ति, साधना और अध्यात्म का मार्ग नवरात्रि के 9 देवी रूप: शक्ति और भक्ति का अनोखा संगम पितृ पक्ष आज से शुरू, जानें श्राद्ध करने की तिथियां, नियम और विधि ! Glamorous look of Rashmika Mandanna Devara: Jr. NTR’s Next Blockbuster – Everything You Need to Know! गणेश चतुर्थी के १० मंत्रों का जाप करने से सारे कष्ट ख़त्म हो जाएगें . Jaden Newman MMS Leak Controversy अजीत डोभाल, जिन्हें “भारत के जेम्स बॉन्ड”! जापानी आदमी 30 मिनट सोता है दूध शाकाहारी या मांसाहारी Tamannaah Bhatia Ki Latest Photos Aur Movies श्री कृष्ण के मन मोहन रूप कोलेस्ट्रॉल कम करने के 10 प्रमुख उपाय What is Unified Pension Scheme? 10 कारण क्यों एम एस धोनी हैं भारतीय क्रिकेट के लीजेंड जर्मन गोलकीपर मैनुअल नॉयर संन्यास लेने की घोषणा की युवराज सिंह का आईपीएल करियर: सबसे महंगा खिलाड़ी रोजाना साइकिलिंग करने के फायदे:वजन और मानसिक स्वास्थ्य के लिए क्यों है जरूरी?