Last Updated:
Mahavir Netralaya New Address: महावीर नेत्रालय में इलाज करवाने के लिए अबतक मरीज कंकड़बाग के चिरैयाटांड़ पुल के पास पहुंचते रहे हैं लेकिन अब इसका एड्रेस बदल गया है. जी हां, पटना के महावीर आरोग्य संस्थान के कैंपस…और पढ़ें

महावीर नेत्रालय अब नए एड्रेस पर
अब यह हो गया है नया एड्रेस
महावीर नेत्रालय को कंकड़बाग से भूतनाथ रोड (भूतनाथ मेट्रो के सामने) में शिफ्ट कर दिया गया है. महावीर नेत्रालय की सारी चिकित्सकीय, ओपीडी, चश्मा, दवा और जांच की सुविधा भूतनाथ रोड में बहाल कर दी गई है. सर्जरी की सुविधा भी जल्द बहाल हो जाएगी. ओटी में मशीन इंस्टाल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जल्द ही सर्जरी की सुविधा भी बहाल हो जायेगी.
दरअसल, महावीर आरोग्य संस्थान की बिल्डिंग को तोड़कर नए तरीके से बनाया जा रहा है. इसीलिए इस अस्पताल को महावीर नेत्रालय के बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया गया है जबकि महावीर नेत्रालय को भूतनाथ मेट्रो के सामने शिफ्ट कर दिया गया है. महावीर नेत्रालय के निदेशक डॉ. उमेश चंद्र माथुर ने बताया कि फिलहाल सर्जरी छोड़ महावीर नेत्रालय की सारी सुविधाएं भूतनाथ रोड स्थित नए भवन में बहाल कर दी गई है. जल्द ही सर्जरी की सुविधा भी बहाल कर हो जाएगी. ओटी का काम चल रहा है. आंखों की बीमारियों से पीड़ित मरीज काफी संख्या में ओपीडी में इलाज कराने के लिए पहुंचते हैं. अब आंखों के मरीजों का भूतनाथ रोड में ही इलाज होगा.
कम खर्च में होता है इलाज
बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद और महावीर न्यास समिति के सदस्य सायण कुणाल ने कहा कि दूसरे प्राइवेट अस्पतालों की तुलना में महावीर नेत्रालय में काफी कम खर्च में आंख संबंधित बीमारियों का इलाज किया जाता है. यहां आंख संबंधित तमाम बीमारियों का एक छत के नीचे इलाज संभव है. महावीर नेत्रालय को आधुनिक तकनीक वाले उपकरणों से लैस किया गया है. यहां आने वाले मरीजों को स्टैंडर्ड इलाज की सुविधा मिलती है.
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले… और पढ़ें
Author: News18 Hindi Source Link :https://hindi.news18.com/news/bihar/patna-address-of-mahavir-nethralaya-has-changed-you-will-have-to-go-to-bhoothnath-metro-station-to-get-eye-treatment-local18-ws-l-9383156.html
Publish Date: 2025-07-10 17:53:57