लेकिन सबसे गहराई वाला इलाका कुछ और है
हालांकि डेड सी सबसे नीची जमीन है, लेकिन धरती की सबसे गहरी जगह Mariana Trench में है, जो समंदर के अंदर है. वहां एक पॉइंट है जिसे Challenger Deep कहा जाता है, जो करीब 36,000 फीट गहरा है. मतलब अगर आप Everest को उल्टा वहां रख दें, तो भी उसकी चोटी पानी के नीचे रहेगी.
डेड सी नाम से लगता है कि ये कोई समुद्र होगा, लेकिन ये असल में एक बहुत बड़ी और बहुत खारी झील है. इसकी लंबाई करीब 76 किलोमीटर है और चौड़ाई 18 किलोमीटर तक जाती है. इसका नाम ‘डेड’ इसलिए पड़ा क्योंकि इसमें नमक इतना ज्यादा है कि कोई भी मछली या जीव यहां जिंदा नहीं रह पाता.
लाखों साल पुरानी दरार पर बसा है ये इलाका
डेड सी उस जगह पर बसा है जहां धरती की दो बड़ी टेक्टोनिक प्लेटें — अफ्रीका और अरब — आपस में रगड़ खा रही हैं. ये इलाका करीब 1,000 किलोमीटर लंबा है और माना जाता है कि ये दरार करीब 2 करोड़ साल पहले बननी शुरू हुई थी. प्लेटों की इसी हलचल की वजह से ये इलाका इतना नीचे धंसा हुआ है.
वैज्ञानिकों ने बताया कि यहां की धरती बहुत धीरे-धीरे, हर साल कुछ मिलीमीटर खिसकती रहती है. जैसे किसी स्लो मोशन में दो प्लेटें एक-दूसरे के पास से गुजर रही हों. इसी हलचल की वजह से यहां का इलाका धीरे-धीरे और नीचे चला गया.
सीधी नहीं, टेढ़ी-मेढ़ी है इसकी बनावट
कुछ वैज्ञानिकों का मानना है कि अगर प्लेटें सीधी होतीं तो जमीन इतनी नहीं धंसती. लेकिन यहां की दरार में हल्का सा मोड़ है — और जब प्लेटें उस मोड़ से गुजरती हैं, तो उनके बीच एक खाली जगह बनती है. उसी में धीरे-धीरे जमीन नीचे धंसती गई और डेड सी की गहराई बनी.
समझना आसान नहीं, रिसर्च अब भी जारी
ये सब बातें वैज्ञानिकों की स्टडी पर आधारित हैं, लेकिन असली सच जानना इतना आसान नहीं है. क्योंकि ये सारी प्रक्रियाएं बहुत धीरे होती हैं और इनका ठीक-ठीक पता लगाने में सालों का वक्त और करोड़ों रुपये लगते हैं.
Author: Shikhar Shukla Source :hindi.news18.com
Publish Date: 2025-07-14 18:23:54