Kiara Advani-Siddharth Malhotra welcome baby girl in hn reliance hospital | कियारा आडवाणी- सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर आई नन्ही परी: एचएन रिलायंस हॉस्पिटल में कियारा की नॉर्मल डिलीवरी हुई, फरवरी में प्रेग्नंसी अनाउंस की थी

10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा पेरेंट्स बन गए हैं। कियारा ने मंगलवार रात को मुंबई के एचएन रिलायंस हॉस्पिटल में बेटी को जन्म दिया है। कियारा सोमवार को हॉस्पिटल में एडमिट हुई थीं, जहां उनकी नॉर्मल डिलीवरी हुई है।

कियारा आडवाणी और बेबी दोनों हेल्दी हैं। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, कियारा की डिलीवरी अगस्त में होनी थी, जो अब जुलाई में हुई है।

फिलहाल सिद्धार्थ और कियारा की तरफ से इसकी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। फैंस इस खुशखबरी के बाद कपल की बेटी की पहली झलक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

बताते चलें कि सिद्धार्थ और कियारा ने फिल्म शेरशाह में साथ काम किया था। शूटिंग के सेट पर दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था। सिद्धार्थ और कियारा ने 7 फरवरी 2023 को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी की थी।

ये एक इंटिमेट वेडिंग थी, जिसमें करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल हुए थे। शादी के एक साल बाद फरवरी 2024 में कपल ने खूबसूरत अंदाज में गुड न्यूज शेयर की थी। कपल ने एक छोटे से सॉक्स की तस्वीर के साथ लिखा था, हमारी जिंदगी का सबसे बेहतरीन गिफ्ट जल्द आ रहा है।

एक बेटी और एक बेटा चाहती हैं कियारा आडवाणी

साल 2019 में फिल्म जुग जुग जियो के प्रमोशनल इवेंट में कियारा आडवाणी ने मां बनने पर बात की थी। उस समय उनकी शादी भी नहीं हुई थी। कोईमोई से बातचीत में कियारा ने कहा था कि वो चाहती हैं उन्हें एक बेटी और एक बेटा हो। उन्होंने कहा था, मैं इस लिए प्रेग्नेंट होना चाहती हूं, जिससे मैं जो चाहूं वो खा सकूं और भूल जाऊं। मुझे बस दो हेल्दी बच्चे चाहिए, जो भगवान मुझे तोहफे में दें। एक लड़का और एक लड़की हो।

प्रेग्नेंसी के चलते कियारा ने छोड़ी थी डॉन 3

बताते चलें कि कियारा आडवाणी फरहान अख्तर के निर्देशन में बन रही फिल्म डॉन 3 में रणवीर सिंह के साथ नजर आने वाली थीं, हालांकि प्रेग्नेंसी अनाउंस करने के बाद कियारा ने फिल्म छोड़ दी थी। वो फिलहाल मेटरनिटी ब्रेक पर हैं।

Author: Source Link :www.bhaskar.com

Publish Date: 2025-07-16 09:45:14

Kiara Advani ki latest photo तिरुपति मंदिर के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य और चमत्कार प्रेमानंद जी महाराज की जीवनी: भक्ति, साधना और अध्यात्म का मार्ग नवरात्रि के 9 देवी रूप: शक्ति और भक्ति का अनोखा संगम पितृ पक्ष आज से शुरू, जानें श्राद्ध करने की तिथियां, नियम और विधि ! Glamorous look of Rashmika Mandanna Devara: Jr. NTR’s Next Blockbuster – Everything You Need to Know! गणेश चतुर्थी के १० मंत्रों का जाप करने से सारे कष्ट ख़त्म हो जाएगें . Jaden Newman MMS Leak Controversy अजीत डोभाल, जिन्हें “भारत के जेम्स बॉन्ड”! जापानी आदमी 30 मिनट सोता है दूध शाकाहारी या मांसाहारी Tamannaah Bhatia Ki Latest Photos Aur Movies श्री कृष्ण के मन मोहन रूप कोलेस्ट्रॉल कम करने के 10 प्रमुख उपाय What is Unified Pension Scheme? 10 कारण क्यों एम एस धोनी हैं भारतीय क्रिकेट के लीजेंड जर्मन गोलकीपर मैनुअल नॉयर संन्यास लेने की घोषणा की युवराज सिंह का आईपीएल करियर: सबसे महंगा खिलाड़ी रोजाना साइकिलिंग करने के फायदे:वजन और मानसिक स्वास्थ्य के लिए क्यों है जरूरी?