Karnataka Temple Rape Murder Mystery; Dharmasthala | SIT Police | कर्नाटक के धर्मस्थल मंदिर में महिलाओं से रेप-हत्या के आरोप: राज्य सरकार ने SIT गठित की; पूर्व सफाईकर्मी का आरोप- लाशें जलाने-दफनाने को मजबूर किया

बेंगलुरुकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक
पूर्व सफाईकर्मी की पहचान अभी सामने नहीं आई है। (फोटो क्रेडिट-AI) - Dainik Bhaskar

पूर्व सफाईकर्मी की पहचान अभी सामने नहीं आई है। (फोटो क्रेडिट-AI)

कर्नाटक सरकार ने धर्मस्थल मंदिर में महिलाओं और बच्चियों से रेप-हत्या के आरोप के मामले में विशेष जांच टीम (SIT) गठित की है। टीम में आईपीएस अधिकारी डॉ. पुनव मोहंती, एमएन अनुचेत, सौम्यलता और जितेंद्र कुमार दयाम शामिल हैं।

कर्नाटक सरकार ने आदेश में कहा है कि SIT इस केस के अलावा राज्य में इससे जुड़े अन्य मामलों की भी जांच करेगी। सिद्धरमैया सरकार ने महिला आयोग की सिफारिश पर ये फैसला लिया है।

दरअसल, धर्मस्थल मंदिर प्रशासन से जुड़े कुछ लोगों पर गंभीर आरोप लगे थे। मंदिर में काम कर चुके एक दलित सफाईकर्मी ने दावा किया था कि इन्होंने उसे कई महिलाओं और बच्चियों की लाशें जलाने और दफनाने के लिए मजबूर किया।

इन महिलाओं के साथ बलात्कार कर हत्या की गई थी। इस खुलासे के बाद धर्मस्थल थाने में 3 जुलाई को मामला दर्ज किया गया था।

सफाई कर्मचारी 1998 से 2014 के बीच मंदिर में काम करता था

न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व सफाईकर्मी ने कहना है कि वह 1998 से 2014 के बीच मंदिर में काम करता था। उसने तस्वीरों और दफन किए गए अवशेषों के सबूत पुलिस को सौंपे हैं।

उसने कहा- मैं अब आगे आ रहा हूं क्योंकि पछतावा और पीड़ितों को न्याय दिलाने की भावना मुझे चैन से जीने नहीं दे रही। मैं पुलिस को उन सभी स्थानों पर ले जाने को तैयार हूं जहां शव दफनाए गए थे।

सफाईकर्मी बोला- सुपरवाइजर ने चुपचाप लाशों को निपटाने को कहा

सफाईकर्मी ने कहा कि 1998 में उसके सुपरवाइजर ने पहली बार कहा कि इन लाशों को चुपचाप निपटा दो। जब उसने इनकार किया तो उसे बेरहमी से पीटा गया और परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई।

उसके मुताबिक, 2010 में एक 12–15 साल की स्कूली लड़की की लाश उसे मिली जो स्कूल यूनिफॉर्म में थी, लेकिन स्कर्ट और अंडरगारमेंट गायब थे। शरीर पर बलात्कार और गला घोंटने के निशान थे। उसे स्कूल बैग के साथ दफनाने को कहा गया। एक अन्य मामले में एक 20 वर्षीय महिला की लाश का चेहरा तेजाब से जलाया गया था, उसे अखबार में लपेट कर जलवाया गया।

सफाईकर्मी ने कहा- आरोपी धर्मस्थल मंदिर प्रशासन से जुड़े बेहद प्रभावशाली लोग

सफाईकर्मी ने कहा कि 2014 में उसकी नाबालिग रिश्तेदार के साथ भी यौन उत्पीड़न हुआ, जिसके बाद वह परिवार समेत धर्मस्थल से भाग गया और गुमनाम पहचान के साथ दूसरे राज्य में रहने लगा।

उसने बताया कि आरोपी धर्मस्थल मंदिर प्रशासन से जुड़े बेहद प्रभावशाली लोग हैं, जो विरोध करने वालों को खत्म कर देते हैं। वह अब पोलीग्राफ टेस्ट या किसी भी वैज्ञानिक जांच के लिए तैयार है ताकि सच सामने आ सके।

वकील बोले- सुप्रीम कोर्ट के वकील को शिकायत और सबूत सौंपे

इस मामले की वकालत कर रहे वकील ओजस्वी गौड़ा और सचिन देशपांडे ने कहा कि आरोपी का नाम अभी उजागर नहीं किया गया है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के वकील केवी धनंजय को शिकायत और सबूत सौंपे जा चुके हैं ताकि अगर शिकायतकर्ता को कुछ हो जाए तो सच्चाई छुप न सके।

धर्मस्थल भगवान शिव के रूप मण्जुनाथ का मंदिर

धर्मस्थल मंदिर कर्नाटक के मंगलुरु के पास, नेत्रावती नदी के किनारे बसा एक बहुत ही प्रसिद्ध मंदिर है। यह मंदिर भगवान शिव के एक रूप श्री मण्जुनाथ का है। यहां एक खास बात यह है कि मंदिर की पूजा हिंदू पंडित करते हैं, लेकिन मंदिर का संचालन जैन धर्म के लोग करते हैं।

यह मंदिर हिंदू और जैन धर्म के मेल का उदाहरण है। हर दिन हजारों लोग यहां दर्शन के लिए आते हैं। मंदिर में मुफ्त भोजन (अन्नदान), शिक्षा और इलाज की सुविधाएं भी दी जाती हैं।

धर्मस्थल मंदिर कर्नाटक के मंगलुरु के पास है। यह मंदिर भगवान शिव के एक रूप श्री मण्जुनाथ का है।

धर्मस्थल मंदिर कर्नाटक के मंगलुरु के पास है। यह मंदिर भगवान शिव के एक रूप श्री मण्जुनाथ का है।

—————————————

ये खबर भी पढ़ें….

2 बहनों से रेप करने वाला 5-लोगों का हत्यारा निकला:20 साल की सजा काट चुका; सरकारी जमीन पर मंदिर बनाकर करता था तांत्रिक क्रिया

बीकानेर में 8 और 9 साल की नाबालिग बहनों से रेप करने का कथित आरोपी 5 लोगों को हत्यारा निकला। वह हत्या के मामले में 20 साल की जेल की सजा भी काट चुका है। 2013 में सजा पूरी होने के बाद जेल से बाहर आया था। आरोपी ने आडसर-सुरजनसर रोड पर सरकारी जमीन पर घर बना लिया था। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Author: Source :www.bhaskar.com

Publish Date: 2025-07-20 15:36:26

Kiara Advani ki latest photo तिरुपति मंदिर के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य और चमत्कार प्रेमानंद जी महाराज की जीवनी: भक्ति, साधना और अध्यात्म का मार्ग नवरात्रि के 9 देवी रूप: शक्ति और भक्ति का अनोखा संगम पितृ पक्ष आज से शुरू, जानें श्राद्ध करने की तिथियां, नियम और विधि ! Glamorous look of Rashmika Mandanna Devara: Jr. NTR’s Next Blockbuster – Everything You Need to Know! गणेश चतुर्थी के १० मंत्रों का जाप करने से सारे कष्ट ख़त्म हो जाएगें . Jaden Newman MMS Leak Controversy अजीत डोभाल, जिन्हें “भारत के जेम्स बॉन्ड”! जापानी आदमी 30 मिनट सोता है दूध शाकाहारी या मांसाहारी Tamannaah Bhatia Ki Latest Photos Aur Movies श्री कृष्ण के मन मोहन रूप कोलेस्ट्रॉल कम करने के 10 प्रमुख उपाय What is Unified Pension Scheme? 10 कारण क्यों एम एस धोनी हैं भारतीय क्रिकेट के लीजेंड जर्मन गोलकीपर मैनुअल नॉयर संन्यास लेने की घोषणा की युवराज सिंह का आईपीएल करियर: सबसे महंगा खिलाड़ी रोजाना साइकिलिंग करने के फायदे:वजन और मानसिक स्वास्थ्य के लिए क्यों है जरूरी?