शिवमोग्गाकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक

कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की नाक चबा ली। पति-पत्नी के बीच कर्ज चुकाने को लेकर झगड़ा हुआ था। इस दौरान गुस्से में पति ने महिला की नाक का अगला हिस्सा काट लिया। 30 साल की महिला का नाम विद्या है।
महिला का शिवमोग्गा शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। विद्या और उसके पति विजय दावणगेरे जिले के चन्नगिरी तालुक के मंतरघट्टा गांव के रहने वाले हैं। महिला की शिकायत पर शिवमोग्गा के जयनगर पुलिस स्टेशन में एक मेडिको-लीगल केस (MLC) दर्ज किया गया।
हालांकि, केस को बाद में दावणगेरे के चन्नगिरी पुलिस स्टेशन ट्रांसफर कर दिया गया। यह घटना 8 जुलाई की दोपहर की है। महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि उसने एक लोन लिया था, जिसके लिए उसके पति विजय ने जमानत दी थी।
जब वह किश्तें नहीं चुका पाई, तो लोन देने वालों ने विद्या और विजय दोनों को परेशान करना शुरू कर दिया, जिससे कपल के बीच झगड़ा शुरू हो गया। घटना वाले दिन बहस के दौरान पति के साथ हाथापाई होने लगी, जिससे महिला जमीन पर गिर पड़ी।
इस दौरान पति विजय ने उसकी नाक का अगला हिस्सा काट लिया। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव किया और घायल महिला को शिवमोग्गा के मेग्गन अस्पताल ले गए। वहां से महिला को एक निजी अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कानपुर में डिप्टी डायरेक्टर ने इंजीनियर की नाक काटी थी
इससे पहले मई में एक ऐसा ही मामला यूपी के कानपुर में सामने आया था, जब डिप्टी डायरेक्टर ने दांत से रिटायर्ड इंजीनियर की नाक काट ली थी। वजह सिर्फ इतनी थी कि उनकी पार्किंग में किसी ने कार खड़ी कर दी थी। यह देखकर डिप्टी डायरेक्टर भड़क गया।
उसने इंजीनियर को बुलाया और कहा- तुम सोसाइटी के सचिव हो, क्या देखते हो? इसके बाद दोनों में कहासुनी हो गई। डिप्टी डायरेक्टर ने अपने साथियों के साथ मिलकर इंजीनियर की पिटाई की, फिर दांत से उनकी नाक काट ली। नाक कटकर अलग हो गई। पूरी खबर पढ़ें…
Author: Source :www.bhaskar.com
Publish Date: 2025-07-11 19:25:12