India Pakistan War; IAF Fighter Jets | Donald Trump Narendra Modi Vs Congress | ट्रम्प का दावा- भारत-पाकिस्तान जंग में 5 जेट गिरे: कांग्रेस बोली- मोदी ने देश के सम्मान से समझौता किया; PM संसद में जवाब दें

  • Hindi News
  • National
  • India Pakistan War; IAF Fighter Jets | Donald Trump Narendra Modi Vs Congress

नई दिल्ली6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने केंद्र सरकार से तीन सवाल पूछे हैं। उनका कहना है कि पीएम मोदी को संसद में इसका जवाब देना चाहिए। - Dainik Bhaskar

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने केंद्र सरकार से तीन सवाल पूछे हैं। उनका कहना है कि पीएम मोदी को संसद में इसका जवाब देना चाहिए।

भारत-पाकिस्तान जंग पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के नए दावे पर कांग्रेस ने पीएम मोदी की आलोचना की। कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर लिखा, ट्रम्प ने 24वीं बार कहा कि उन्होंने व्यापार की धमकी देकर भारत-पाकिस्तान की वॉर रुकवा दी।

ट्रंप लगातार ये बात दोहरा रहे हैं और नरेंद्र मोदी खामोश हैं। नरेंद्र मोदी ने व्यापार के लिए देश के सम्मान से समझौता क्यों किया? दरअसल ट्रम्प ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में रिपब्लिकन सांसदों के साथ डिनर के दौरान कहा कि, मुझे लगता है कि भारत-पाकिस्तान संघर्ष में सच में पांच जेट गिरे थे। हालांकि, उन्होंने यह साफ नहीं किया कि ये विमान किस देश के गिरे थे।

कांग्रेस नेता बोले- मानसून सत्र से पहले ट्रम्प ने दावों की मिसाइल दागी कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने X पर लिखा- संसद का मानसून सत्र शुरू होने से ठीक दो दिन पहले, ट्रंप की मिसाइल 24वीं बार पुराने दावों के साथ दागी गई। इस बार राष्ट्रपति ट्रम्प का सनसनीखेज खुलासा यह है कि पांच जेट विमान गिराए गए।

प्रधानमंत्री, जिनकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ सितंबर 2019 में हाउडी मोदी और फरवरी 2020 में नमस्ते ट्रंप के समय से वर्षों की दोस्ती और गले मिलने का रिश्ता रहा है, को अब संसद में खुद ही स्पष्ट और स्पष्ट बयान देना होगा कि राष्ट्रपति ट्रंप पिछले 70 दिनों से क्या दावा कर रहे हैं।

कांग्रेस पहले भी उठा चुकी है सवाल…

18 जून: अमेरिका ने पाकिस्तान को आतंक के खिलाफ शानदार सहयोगी बताया जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि अमेरिकी सेंट्रल कमांड के चीफ जनरल माइकल कुरिल्ला ने आतंक विरोधी अभियानों में पाकिस्तान को शानदार सहयोगी बताया। पाकिस्तान जिसने ओसामा बिन लादेन को शरण दी, वो शानदार सहयोगी कैसे बन सकता है? पाकिस्तान शानदार अपराधी है। अपराधी को सहयोगी कहना भारत के लिए झटका है।

6 जून: ऑपरेशन सिंदूर क्या ट्रम्प के दबाव में रोका, PM चुप क्यों हैं रमेश ने पूछा कि क्या ऑपरेशन सिंदूर को अमेरिका के दबाव में रोका गया? कांग्रेस सांसद ने सवाल किया कि प्रधानमंत्री इस मुद्दे पर चुप क्यों हैं? क्या अमेरिकी दबाव में भारत ने युद्ध रोका ताकि व्यापार समझौते हो सकें? उन्होंने कहा कि यह सवाल सैन्य नहीं, बल्कि राजनीतिक हैं।

3 जून: राहुल बोले- ट्रम्प के फोन से नरेंद्र तुरंत सरेंडर हो गए राहुल गांधी ने 3 अप्रैल को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ऑपरेशन सिंदूर और प्रधानमंत्री मोदी पर बयान दिया। राहुल बोले कि ट्रम्प का एक फोन आया और नरेंद्र जी तुरंत सरेंडर हो गए। उन्होंने कहा, इतिहास गवाह है, यही BJP-RSS का कैरेक्टर है। ये हमेशा झुकते हैं।

——————-

ये खबर भी पढ़ें…

कांग्रेस बोली- प्रेम चोपड़ा-परेश रावल जैसे डायलॉग मार रहे मोदी: गंभीर सवालों पर चुप्पी साधे

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकियों को न पकड़ पाने के लिए सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देश को अब तक कई महत्वपूर्ण सवालों के जवाब नहीं मिले, जिनमें से एक है कि पाकिस्तान के साथ किन शर्तों पर सीजफायर समझौता हुआ। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Author: Source :www.bhaskar.com

Publish Date: 2025-07-19 12:02:50

Kiara Advani ki latest photo तिरुपति मंदिर के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य और चमत्कार प्रेमानंद जी महाराज की जीवनी: भक्ति, साधना और अध्यात्म का मार्ग नवरात्रि के 9 देवी रूप: शक्ति और भक्ति का अनोखा संगम पितृ पक्ष आज से शुरू, जानें श्राद्ध करने की तिथियां, नियम और विधि ! Glamorous look of Rashmika Mandanna Devara: Jr. NTR’s Next Blockbuster – Everything You Need to Know! गणेश चतुर्थी के १० मंत्रों का जाप करने से सारे कष्ट ख़त्म हो जाएगें . Jaden Newman MMS Leak Controversy अजीत डोभाल, जिन्हें “भारत के जेम्स बॉन्ड”! जापानी आदमी 30 मिनट सोता है दूध शाकाहारी या मांसाहारी Tamannaah Bhatia Ki Latest Photos Aur Movies श्री कृष्ण के मन मोहन रूप कोलेस्ट्रॉल कम करने के 10 प्रमुख उपाय What is Unified Pension Scheme? 10 कारण क्यों एम एस धोनी हैं भारतीय क्रिकेट के लीजेंड जर्मन गोलकीपर मैनुअल नॉयर संन्यास लेने की घोषणा की युवराज सिंह का आईपीएल करियर: सबसे महंगा खिलाड़ी रोजाना साइकिलिंग करने के फायदे:वजन और मानसिक स्वास्थ्य के लिए क्यों है जरूरी?