How Women Become Mother Of Twin babies। जुड़वा बच्चों की संभावना बढ़ाने के कारण और उपाय.

Last Updated:

जुड़वा बच्चों की चाहत रखने वाली महिलाओं के लिए जैविक, पारिवारिक और जीवनशैली कारण महत्वपूर्ण हैं. जेनेटिक कनेक्शन, उम्र, वजन, खानपान और मॉडर्न तकनीक जैसे IVF, IUI जुड़वा गर्भधारण में भूमिका निभाते हैं.

किन महिलाओं को होते हैं जुड़वा बच्चे? डॉक्टर से जान लें अपका चांस है या नहीं..

हाइलाइट्स

  • जेनेटिक कनेक्शन से जुड़वा बच्चे होने की संभावना बढ़ती है.
  • 35 वर्ष या अधिक उम्र की महिलाओं में जुड़वा गर्भधारण की संभावना अधिक होती है.
  • IVF और IUI जैसी तकनीकों से जुड़वा गर्भधारण की संभावना बढ़ती है.
आजकल कई महिलाएं जुड़वा बच्चों की चाह रखती हैं, लेकिन ये केवल इच्छा से संभव नहीं होता. जुड़वा बच्चे होने के पीछे कई जैविक, पारिवारिक और जीवनशैली से जुड़े कारण होते हैं. डॉक्टरों के अनुसार, कुछ खास महिलाओं में जुड़वा गर्भधारण की संभावना स्वाभाविक रूप से अधिक होती है. अगर आपके परिवार में पहले से जुड़वा बच्चों का इतिहास रहा है, खासकर मां या नानी की ओर से, तो आपके जुड़वा बच्चे होने की संभावना ज्यादा हो जाती है. इसे जेनेटिक कनेक्शन कहा जाता है, और खासकर “डिजाइगोटिक” यानी दो अलग अंडों से बनने वाले जुड़वा बच्चों में ये भूमिका निभाता है.

इसके अलावा उम्र भी इसमें अहम भूमिका निभाती है. 35 वर्ष या उससे अधिक उम्र की महिलाओं में FSH (Follicle Stimulating Hormone) का स्तर बढ़ जाता है, जिससे एक से ज्यादा अंडाणु परिपक्व होते हैं. इससे जुड़वा गर्भधारण की संभावना बढ़ जाती है. यही नहीं, जिन महिलाओं का वजन थोड़ा ज्यादा होता है या जिनकी लंबाई औसत से ज्यादा होती है, उनमें भी जुड़वा बच्चे होने की संभावना पाई गई है. रिसर्च में यह भी बताया गया है कि कुछ विशेष खानपान जैसे डेयरी प्रोडक्ट्स और याम (शकरकंद जैसा कंद) खाने से ओव्यूलेशन बढ़ सकता है, जिससे जुड़वा संतान की संभावना और मजबूत हो जाती है.

View this post on Instagram

Author: Vividha Singh Source Link :https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-which-women-are-more-likely-to-have-twins-know-from-doctors-that-you-have-a-chance-or-not-ws-ekl-9385877.html

Publish Date: 2025-07-10 20:04:33

Kiara Advani ki latest photo तिरुपति मंदिर के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य और चमत्कार प्रेमानंद जी महाराज की जीवनी: भक्ति, साधना और अध्यात्म का मार्ग नवरात्रि के 9 देवी रूप: शक्ति और भक्ति का अनोखा संगम पितृ पक्ष आज से शुरू, जानें श्राद्ध करने की तिथियां, नियम और विधि ! Glamorous look of Rashmika Mandanna Devara: Jr. NTR’s Next Blockbuster – Everything You Need to Know! गणेश चतुर्थी के १० मंत्रों का जाप करने से सारे कष्ट ख़त्म हो जाएगें . Jaden Newman MMS Leak Controversy अजीत डोभाल, जिन्हें “भारत के जेम्स बॉन्ड”! जापानी आदमी 30 मिनट सोता है दूध शाकाहारी या मांसाहारी Tamannaah Bhatia Ki Latest Photos Aur Movies श्री कृष्ण के मन मोहन रूप कोलेस्ट्रॉल कम करने के 10 प्रमुख उपाय What is Unified Pension Scheme? 10 कारण क्यों एम एस धोनी हैं भारतीय क्रिकेट के लीजेंड जर्मन गोलकीपर मैनुअल नॉयर संन्यास लेने की घोषणा की युवराज सिंह का आईपीएल करियर: सबसे महंगा खिलाड़ी रोजाना साइकिलिंग करने के फायदे:वजन और मानसिक स्वास्थ्य के लिए क्यों है जरूरी?