किशमिश को भिगोकर खाने के फायदे
-भिगोए किशमिश खाने से शरीर में एनर्जी का संचार होता है. सुबह खाएंगे तो दिन भर आप फुल एनर्जी मोड में रह कर हर काम कर सकते हैं.
– भिगोकर किशमिश खाने से कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटैशियम जैसे मिनरल्स हड्डियों को मजबूती देते हैं. इससे आप अर्थराइटिस, ऑस्टियोपोरोसिस से बचे रहते हैं.
– यह आंखों, त्वचा, बालों के लिए भी हेल्दी होती है. भीगी हुई किशमिश को खाने से लिवर, किडनी को भी लाभ होता है. भिगोई हुई किशमिश में पॉलीफेनॉल्स और विटामिन सी होते हैं, जो डैमेज स्किन को स्वस्थ करते हैं. त्वचा में नमी बनाए रखती है. इसमें एंटी-इफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज होती हैं, जो रेडनेस, सूजन, खुजली को कम करती हैं.
– पानी में भिगोकर किशमिश खाने से शरीर से टॉक्सिन को फ्लश आउट किया जा सकता है. फाइबर पाचन तंत्र को साफ करता है, जिससे व्यर्थ और टॉक्सिक पदार्थ आसानी से बाहर निकल जाते हैं.
सूखी किशमिश खाने से कहीं हेल्दी है पानी में भिगोई किशमिश का रेगुलर सेवन करना. इससे पाचन तंत्र सही रहता है. पोषक तत्वों का अवशोषण अच्छी तरह से होता है. शरीर हाइड्रेटेड रहता है. भीगी किशमिश में घुलनशील फाइबर होने के कारण कब्ज नहीं होता है. सूखी किशमिश की तुलना में भीगी हुई जल्दी पचती है. भिगोने से किशमिश पानी सोखती है, जिससे शरीर हाइड्रेटेड रहता है. सूख किशमिश में फाइबर होता है, लेकिन पचने में समय लेती है. भीगी किशमिश में पोषक तत्व जैसे आयरन, मिनरल्स अधिक एब्जॉर्ब होते हैं, लेकिन सूखी में कम और फाइटेट्स रहते हैं. सूखी किशमिश शरीर के डिटॉक्स में मदद नहीं करती है. ऐसे में सुबह के समय हर दिन पानी में भिगोई हुई किशमिश खाना हर लिहाज से अधिक फायदेमंद है.
एक दिन में कितनी भिगोई किशमिश खाएं
आप बहुत अधिक नहीं बल्कि एक दिन में मात्र 10 से 15 किशमिश ही खाएं. जिन लोगों को डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, मोटापे की समस्या हो, वे डॉक्टर से सलाह लेकर ही किशमिश का सेवन करें. एक कटोरी या एक गिलास पानी में दस से पंद्रह किशमिश डालकर रात भर के लिए छोड़ दें. सुबह इसे चबाकर खाएं और पानी भी पी लें. कुछ ही दिनों में फर्क दिखने लगेगा.
Author: Anshumala Source Link :https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-soaked-vs-dried-raisins-eating-soaked-raisins-has-surprising-health-benefits-how-to-eat-kishmish-khane-ka-sahi-tarika-aur-fayde-kya-hai-in-hindi-9398198.html
Publish Date: 2025-07-14 14:32:38