Health Tips: आटे में मिला दें ये चीजें, रोटी बन जाएगी दवा, स्‍वाद के साथ सुधरेगी सेहत!

Last Updated:

Healthy Food Tips: छतरपुर के डॉ. आरसी द्विवेदी के अनुसार, अगर आप आटे में ये 6 चीजें मिला दें तो आपकी रोटियां सिर्फ पेट नहीं भरेंगी, बल्कि डायबिटीज, बीपी, जॉइंट पेन, कमजोर हड्डियों और पाचन की गड़बड़ी जैसी सैंकड़ों बीमारियों को दूर करने में मदद कर सकती हैं. जानिए वो 6 देसी सुपर फूड्स, जिन्हें आटे में मिलाकर आप खुद को हेल्दी बना सकते हैं.

Roti

मेथी दाना कई मसालों में यूज होता है. ये खाने के टेस्ट को बढ़ाता है. भूख कंट्रोल करने, पेट साफ करने और शुगर मैनेजमेंट में ये एक चमत्कारी चीज है. इसे हल्का भूनकर पाउडर बना लें और आटे में मिलाएं, लेकिन ध्यान रखें, ज्यादा मात्रा न हो, वरना रोटियां कड़वी हो सकती हैं.

Roti

मेथी दानों को तवे पर भून लें. ठंडा होने के बाद मिक्सी में पीस लें और आटा गूंधते टाइम उसमें एक टी स्पून या आटे की मात्रा के हिसाब से मिला लें. इस आटे की रोटियां खाने से ब्लड शुगर कंट्रोल रहता है.  बॉडी के अंदर इंसुलिन प्रोडक्शन बेहतर होता है.

Roti

अगर दिल से जुड़ी समस्या हो या जोड़ों में दर्द सताता हो तो अलसी का पाउडर आपकी रोटी में होना चाहिए. ओमेगा-3 फैटी एसिड्स से भरपूर यह बीज नसों की सफाई करता है और ब्लड प्रेशर को बैलेंस रखता है.

Roti

गैस, एसिडिटी, कब्ज और पेट में जलन जैसी समस्याएं एक आम बात हैं, लेकिन आटे में अजवाइन का पाउडर मिला देने से ये सबकुछ ठीक हो सकता है. यह पाचन को एक्टिव रखता है और रोटियों को टेस्टी भी बनाता है.

Roti

तिल के बीज खासकर सर्दियों में शरीर को अंदर से गर्म और मज़बूत बनाते हैं. इनमें भरपूर कैल्शियम होता है, जो हड्डियों को स्टील जैसा मजबूत बनाता है. मोनोपॉज के बाद की महिलाओं और बुजुर्गों के लिए ये रोटी बेहद फायदेमंद है.

Roti

ये ग्लूटन फ्री अनाज है, जो प्रोटीन, फाइबर और फाइटोस्टेरोल्स से भरा होता है. कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करने में मदद करता है और एनर्जी देता है. हर एक किलो आटे में एक कप अमरंथ आटा मिलाएं और हेल्दी रोटियां बनाएं.

Roti

सहजन यानी मोरिंगा का पाउडर विटामिन A, C, E, प्रोटीन और मिनरल्स का बेहतरीन कॉम्बो है. ये शरीर की सूजन घटाता है, इम्यूनिटी बढ़ाता है और डिटॉक्स का काम करता है, लेकिन ध्यान रखें इसका स्वाद हल्का तीखा होता है, तो मात्रा कम ही रखें.

Health and tips

आप अमरथं को छोड़कर सभी बीजों को ग्राइंडर में पीसकर एक डिब्बे में रख लें और जब रोटियां बनाएं तो एक-दो टी स्पून या मात्रा के अनुसार आटे में मिला लें. हर दिन इनकी रोटियां खाने से आपकी सेहत सुधरेगी और कई बीमारियां दूर रहेंगी.

homelifestyle

आटे में मिला दें ये चीजें, रोटी बन जाएगी दवा, स्‍वाद के साथ सुधरेगी सेहत!

Author: Rishi mishra Source Link :https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-tips-mix-these-things-in-flour-roti-become-medicine-health-improve-along-taste-local18-ws-l-9375169.html

Publish Date: 2025-07-08 05:56:36

Kiara Advani ki latest photo तिरुपति मंदिर के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य और चमत्कार प्रेमानंद जी महाराज की जीवनी: भक्ति, साधना और अध्यात्म का मार्ग नवरात्रि के 9 देवी रूप: शक्ति और भक्ति का अनोखा संगम पितृ पक्ष आज से शुरू, जानें श्राद्ध करने की तिथियां, नियम और विधि ! Glamorous look of Rashmika Mandanna Devara: Jr. NTR’s Next Blockbuster – Everything You Need to Know! गणेश चतुर्थी के १० मंत्रों का जाप करने से सारे कष्ट ख़त्म हो जाएगें . Jaden Newman MMS Leak Controversy अजीत डोभाल, जिन्हें “भारत के जेम्स बॉन्ड”! जापानी आदमी 30 मिनट सोता है दूध शाकाहारी या मांसाहारी Tamannaah Bhatia Ki Latest Photos Aur Movies श्री कृष्ण के मन मोहन रूप कोलेस्ट्रॉल कम करने के 10 प्रमुख उपाय What is Unified Pension Scheme? 10 कारण क्यों एम एस धोनी हैं भारतीय क्रिकेट के लीजेंड जर्मन गोलकीपर मैनुअल नॉयर संन्यास लेने की घोषणा की युवराज सिंह का आईपीएल करियर: सबसे महंगा खिलाड़ी रोजाना साइकिलिंग करने के फायदे:वजन और मानसिक स्वास्थ्य के लिए क्यों है जरूरी?