Haryana Tennis Player Murder Mystery; Radhika Yadav Father | Gurugram News | गुरुग्राम में पिता ने टेनिस खिलाड़ी की हत्या की: बेटी को घर में 3 गोलियां मारीं, रिवाल्वर बरामद; रील बनाने से नाराज थे – gurugram News

मर्डर के बाद टेनिस खिलाड़ी के घर पर पहुंची पुलिस।

हरियाणा के गुरुग्राम में गुरुवार को टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव (25) की हत्या कर दी गई। आरोप है कि उसके पिता ने ही गोलियां मारकर उसकी हत्या की है। वारदात दोपहर को उस वक्त हुई, जब बाप-बेटी घर में अकेले थे।

.

आसपास के लोगों ने उनके मकान से 3 बार गोली चलने की आवाज सुनी तो दौड़कर मौके पर पहुंचे। देखा कि राधिका खून से लथपथ कमरे में पड़ी थी। उसके पिता पास में ही बैठे थे। लोगों ने तुरंत राधिका को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उधर, सूचना मिलते ही पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया। मौके से रिवॉल्वर भी बरामद हुआ है। पुलिस ने राधिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि राधिका के पिता उसके सोशल मीडिया पर रील बनाने से नाराज थे। उन्होंने कई बार इस बारे में राधिका को टोका भी था। इसके अलावा पुलिस अन्य कारणों की भी छानबीन कर रही है।

पुलिस ने टेनिस खिलाड़ी के घर पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने टेनिस खिलाड़ी के घर पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

नेशनल और इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भाग लिया गुरुग्राम के सेक्टर 57 निवासी​​​​ राधिका यादव एक उभरती हुई नेशनल स्तर की टेनिस खिलाड़ी थीं। उन्होंने नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर कई इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन (ITF) और वूमेंस टेनिस एसोसिएशन (WTA) टूर्नामेंट्स में भाग लिया था। राधिका के करियर की हाई ITF रैंकिंग लगभग 1638 रही है।

इंटरनेशनल स्तर पर भी बनाई पहचान राधिका जून 2024 में ट्यूनीशिया में हुए W15 टूर्नामेंट में पहुंची थी। इसके अलावा फरवरी 2017 में ग्वालियर में हुए मैच में राधिका का सामना ताइवान की खिलाड़ी हसीन-युआन शिह से हुआ था। राधिका का रजिस्ट्रेशन ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन (AITA) में भी है। राधिका को भारत की नई पीढ़ी की महिला खिलाड़ियों में गिना जाता था।

हत्या क्यों की गई, पुलिस कर रही जांच राधिका की हत्या क्यों की गई? इसका पता अभी नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस इसे पारिवारिक विवाद से जोड़कर देख रही है। पुलिस ने राधिका के परिवार के कुछ अन्य लोगों से भी जानकारी जुटाई है। मगर, इसमें भी हत्या के कारण का अभी तक पता नहीं चल सका है।

हम खबर को अपडेट कर रहे हैं…

Author: Source :www.bhaskar.com

Publish Date: 2025-07-10 17:42:41

Kiara Advani ki latest photo तिरुपति मंदिर के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य और चमत्कार प्रेमानंद जी महाराज की जीवनी: भक्ति, साधना और अध्यात्म का मार्ग नवरात्रि के 9 देवी रूप: शक्ति और भक्ति का अनोखा संगम पितृ पक्ष आज से शुरू, जानें श्राद्ध करने की तिथियां, नियम और विधि ! Glamorous look of Rashmika Mandanna Devara: Jr. NTR’s Next Blockbuster – Everything You Need to Know! गणेश चतुर्थी के १० मंत्रों का जाप करने से सारे कष्ट ख़त्म हो जाएगें . Jaden Newman MMS Leak Controversy अजीत डोभाल, जिन्हें “भारत के जेम्स बॉन्ड”! जापानी आदमी 30 मिनट सोता है दूध शाकाहारी या मांसाहारी Tamannaah Bhatia Ki Latest Photos Aur Movies श्री कृष्ण के मन मोहन रूप कोलेस्ट्रॉल कम करने के 10 प्रमुख उपाय What is Unified Pension Scheme? 10 कारण क्यों एम एस धोनी हैं भारतीय क्रिकेट के लीजेंड जर्मन गोलकीपर मैनुअल नॉयर संन्यास लेने की घोषणा की युवराज सिंह का आईपीएल करियर: सबसे महंगा खिलाड़ी रोजाना साइकिलिंग करने के फायदे:वजन और मानसिक स्वास्थ्य के लिए क्यों है जरूरी?