मर्डर के बाद टेनिस खिलाड़ी के घर पर पहुंची पुलिस।
हरियाणा के गुरुग्राम में गुरुवार को टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव (25) की हत्या कर दी गई। आरोप है कि उसके पिता ने ही गोलियां मारकर उसकी हत्या की है। वारदात दोपहर को उस वक्त हुई, जब बाप-बेटी घर में अकेले थे।
.
आसपास के लोगों ने उनके मकान से 3 बार गोली चलने की आवाज सुनी तो दौड़कर मौके पर पहुंचे। देखा कि राधिका खून से लथपथ कमरे में पड़ी थी। उसके पिता पास में ही बैठे थे। लोगों ने तुरंत राधिका को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उधर, सूचना मिलते ही पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया। मौके से रिवॉल्वर भी बरामद हुआ है। पुलिस ने राधिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि राधिका के पिता उसके सोशल मीडिया पर रील बनाने से नाराज थे। उन्होंने कई बार इस बारे में राधिका को टोका भी था। इसके अलावा पुलिस अन्य कारणों की भी छानबीन कर रही है।
पुलिस ने टेनिस खिलाड़ी के घर पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
नेशनल और इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भाग लिया गुरुग्राम के सेक्टर 57 निवासी राधिका यादव एक उभरती हुई नेशनल स्तर की टेनिस खिलाड़ी थीं। उन्होंने नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर कई इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन (ITF) और वूमेंस टेनिस एसोसिएशन (WTA) टूर्नामेंट्स में भाग लिया था। राधिका के करियर की हाई ITF रैंकिंग लगभग 1638 रही है।
इंटरनेशनल स्तर पर भी बनाई पहचान राधिका जून 2024 में ट्यूनीशिया में हुए W15 टूर्नामेंट में पहुंची थी। इसके अलावा फरवरी 2017 में ग्वालियर में हुए मैच में राधिका का सामना ताइवान की खिलाड़ी हसीन-युआन शिह से हुआ था। राधिका का रजिस्ट्रेशन ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन (AITA) में भी है। राधिका को भारत की नई पीढ़ी की महिला खिलाड़ियों में गिना जाता था।
हत्या क्यों की गई, पुलिस कर रही जांच राधिका की हत्या क्यों की गई? इसका पता अभी नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस इसे पारिवारिक विवाद से जोड़कर देख रही है। पुलिस ने राधिका के परिवार के कुछ अन्य लोगों से भी जानकारी जुटाई है। मगर, इसमें भी हत्या के कारण का अभी तक पता नहीं चल सका है।
हम खबर को अपडेट कर रहे हैं…
Author: Source :www.bhaskar.com
Publish Date: 2025-07-10 17:42:41