Goods Train De Railed ; Route Jammu To Pathankot Effected | Punjab | पंजाब में जम्मू से आई रेलगाड़ी पटरी से उतरी: इंजन समेत 3 डिब्बे डिरेल; 4 बड़ी गाड़ियां लेट, मालवा एक्सप्रेस 3 घंटे से विजयपुर में खड़ी – Pathankot News

माधोपुर रेलवे स्टेशन के पास डिरेल हुई मालगाड़ी को ट्रैक पर लाने का काम चल रहा है।

जम्मू-कश्मीर से पंजाब के पठानकोट की तरफ आ रही एक मालगाड़ी गुरुवार सुबह माधोपुर रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गई। हादसे में ट्रेन का इंजन और तीन डिब्बे पटरी से उतरे (डिरेल) हैं। गनीमत यह रही कि यह एक मालवाहक ट्रेन थी, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नही

.

रेलवे विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारी बारिश के चलते ट्रैक के नीचे की मिट्टी और पत्थर खिसक गए हैं, जिससे यह रेल लाइन हल्की क्षतिग्रस्त हो गई थी। इसी कारण ट्रेन का संतुलन बिगड़ा और वह पटरी से उतर गई।

इसके कारण मालवा एक्सप्रेस, सर्वोदय एक्सप्रेस जैसी 4 सवारी गाड़ियां भी रास्ते में फंसी हुई हैं। रेलवे अधिकारियों ने बताया है कि आज शाम तक ट्रैक को ठीक कर चालू कर दिया जाएगा।

माधोपुर रेलवे स्टेशन के पास डी-रेल हुई मालगाड़ी।

माधोपुर रेलवे स्टेशन के पास डी-रेल हुई मालगाड़ी।

रूट प्रभावित, धीरे-धीरे निकाली जा रहीं ट्रेनें हादसे के कारण रूट बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इस रूट पर चलने वाली कई बड़ी ट्रेनें लेट हो गई हैं। फिलहाल जम्मू-पठानकोट रेल मार्ग पर एकतरफा यातायात जारी है। वहीं से धीरे-धीरे ट्रेनों को निकाला जा रहा है, लेकिन अधिकतर ट्रेनें समय से लेट हो गई हैं।

ये ट्रेनें लेट हो चुकीं ट्रैक प्रभावित होने से श्री माता वैष्णो देवी से गाजीपुर जाने वाली ट्रेन लेट हो गई। यह ट्रेन 4 घंटे से बुद्धि रेलवे स्टेशन पर खड़ी है। वहीं, जम्मू तवी से वाराणसी जाने वाली ट्रेन छन्न रेलवे स्टेशन पर 2 घंटे से खड़ी है।

इनके अलावा, मालवा एक्सप्रेस ट्रेन लेट है। इसे जम्मू के ही विजयपुर स्टेशन पर खड़ा किया गया है। वहीं, सर्वोदय एक्सप्रेस भी जम्मू स्टेशन पर खड़ी है। इन ट्रेनों को अब तक आगे बढ़ने की अनुमति नहीं मिली है। बता दें कि इन ट्रेनों से रोजाना हजारों यात्री सफर करते हैं। ट्रेन लेट रहने से लोगों के परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे मालगाड़ी डिरेल होने की सूचना मिलने के कुछ देर बाद ही रेलवे विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गई थीं। उन्होंने तत्काल राहत कार्य शुरू कर किया। अधिकारियों ने बताया है कि ट्रैक की मरम्मत का कार्य तेजी से चल रहा है और शाम तक रूट को सामान्य कर दिया जाएगा।

रेलवे ट्रैकमैन राम बहादुर ने बताया है कि बारिश के कारण ट्रैक के नीचे हल्का भूस्खलन हुआ था, जिसके वजह से ट्रैक प्रभावित हुआ। इसकी वजह से ट्रेन पटरी से उतर गई।

जमीन धंसने से ट्रैक प्रभावित, जांच जारी रेलवे की ओर से हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक कारण बारिश के चलते ट्रैक के नीचे की जमीन का धंसना ही माना जा रहा है। अधिकारियों ने यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी यात्रा से पहले संबंधित रेलवे स्टेशनों या वेबसाइट्स से ट्रेन की स्थिति की जानकारी प्राप्त करें।

॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰

यह खबर भी पढ़ें…

मोहाली में पटरी से उतरे मालगाड़ी के 5 टैंकर:डीजल लेकर जा रही थी ट्रेन; चंडीगढ़- अंबाला रूट की कई ट्रेनें प्रभावित

पंजाब में मोहाली जिले के लालड़ू इलाके में एक रेल हादसा हो गया। डीजल लेकर जा रही मालगाड़ी के पांच कैंटर पटरी से उतर गए। इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन इस घटना के कारण अंबाला-चंडीगढ़ रेल मार्ग करीब चार घंटे तक बाधित रहा, जिससे कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ। पूरी खबर पढ़ें…

Author: Source :www.bhaskar.com

Publish Date: 2025-07-10 13:10:26

Kiara Advani ki latest photo तिरुपति मंदिर के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य और चमत्कार प्रेमानंद जी महाराज की जीवनी: भक्ति, साधना और अध्यात्म का मार्ग नवरात्रि के 9 देवी रूप: शक्ति और भक्ति का अनोखा संगम पितृ पक्ष आज से शुरू, जानें श्राद्ध करने की तिथियां, नियम और विधि ! Glamorous look of Rashmika Mandanna Devara: Jr. NTR’s Next Blockbuster – Everything You Need to Know! गणेश चतुर्थी के १० मंत्रों का जाप करने से सारे कष्ट ख़त्म हो जाएगें . Jaden Newman MMS Leak Controversy अजीत डोभाल, जिन्हें “भारत के जेम्स बॉन्ड”! जापानी आदमी 30 मिनट सोता है दूध शाकाहारी या मांसाहारी Tamannaah Bhatia Ki Latest Photos Aur Movies श्री कृष्ण के मन मोहन रूप कोलेस्ट्रॉल कम करने के 10 प्रमुख उपाय What is Unified Pension Scheme? 10 कारण क्यों एम एस धोनी हैं भारतीय क्रिकेट के लीजेंड जर्मन गोलकीपर मैनुअल नॉयर संन्यास लेने की घोषणा की युवराज सिंह का आईपीएल करियर: सबसे महंगा खिलाड़ी रोजाना साइकिलिंग करने के फायदे:वजन और मानसिक स्वास्थ्य के लिए क्यों है जरूरी?