Fire broke out in Hardoi’s Children’s Hospital | हरदोई के बच्चा अस्पताल में लगी आग: बच्चों को गठरी की तरह बांधकर सीढ़ी से नीचे उतारा, आधे घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड – Hardoi News

फैजी खान | हरदोई4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हरदोई में बच्चों के अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इसके बाद पूरा अस्पताल कैंपस धुएं से भर गया। नवजात शिशुओं को गठरी की तरह कपड़े और साड़ी में बांधकर नीचे फेंका या उतारा गया। परिजन सीढ़ी से नीचे उतरकर भागे। हादसे के समय अस्पताल में 18 बच्चे भर्ती थे। साथ में उनके घरवाले भी ।

अस्पताल स्टाफ ने सभी सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हादसे के आधे घंटे बाद फायर बिग्रेड की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची। अस्पताल परिसर में धुआं भरा होने से दमकल कर्मियों को अंदर जाने में दिक्कत हुई। दमकल ने आग पर काबू पा लिया है।

देखें 2 फोटो…

सीढ़ी लगाकर मरीजों और तीमारदारों को बाहर निकाला गया।

सीढ़ी लगाकर मरीजों और तीमारदारों को बाहर निकाला गया।

अस्पताल में अंदर धुआं भर गया। लोग बचकर भागने लगे।

अस्पताल में अंदर धुआं भर गया। लोग बचकर भागने लगे।

ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद लोग बाहर की तरफ भागे

शहर के नघेटा रोड पर दो मंजिला कीर्ति कृष्णा बाल चिकित्सालय है। मंगलवार दोपहर को अचानक अस्पताल के बेसमेंट से धुआं निकलने लगा। देखते ही देखते धुआं ग्राउंड फ्लोर से फस्ट फ्लोर तक पहुंच गया। अस्पताल में भगदड़ जैसे हालात मच गए। ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद लोग बाहर की तरफ भागे।

नवजात को कपड़े में बांधकर नीचे फेंका गया

आग लगने के वक्त अस्पताल में करीब 17 से 18 बच्चे भर्ती थे। 100 लोग अस्पताल के अंदर मौजूद थे। स्थिति बिगड़ती देख मरीजों को फर्स्ट फ्लोर से सीढ़ी लगाकर बाहर निकाला गया। नवजात शिशुओं को गठरी की तरह कपड़े और साड़ी में बांधकर नीचे फेंका या उतारा गया। सड़क पर खड़े लोग, अस्पताल प्रशासन और स्टाफ मिलकर रेस्क्यू अभियान में जुट गए।

आधे घंटे बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड

मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम लगभग आधे घंटे बाद पहुंची। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां आग बुझाने में लगीं और आग पर काबू पा लिया गया है। सभी मरीजों को नजदीकी अन्य अस्पतालों में शिफ्ट किया गया है। राहत की बात यह है कि फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

दो मंजिला अस्पताल में आग लगने के बाद धुआं भर गया।

दो मंजिला अस्पताल में आग लगने के बाद धुआं भर गया।

हुसैनपुर सहोरा की रहने वाली पीड़िता नन्हीं देवी ने बताया- वह डेढ़ बजे एक माह के बच्चे को लेकर अस्पताल आई थीं। जब उन्हें आग लगने की जानकारी हुई तो उन्होंने तुरंत बच्चे को गोद में लिया और फर्स्ट फ्लोर से नीचे लगी सीढ़ी के जरिए बाहर निकलीं।

अस्पताल संचालक डॉ. सीके गुप्ता की पत्नी अपर्णा ने बताया- वह अपने कार्यालय में कार्य कर रही थीं, तभी अचानक पूरे परिसर में धुआं भर गया। सूचना मिली कि आग बेसमेंट में लगी है। उन्होंने बताया संभवतः बैटरी ब्लास्ट या शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी, हालांकि सटीक कारण की पुष्टि नहीं हो सकी है।

सीएफओ महेश ने बताया- सूचना मिलते ही एक टैंकर और अग्निशमन अधिकारी मौके पर पहुंचे। आग पर काबू पा लिया गया है। कोई जनहानि नहीं हुई है। वहीं स्थानीय लोगों और अस्पताल प्रशासन की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया, लेकिन आग की इस घटना ने प्रशासन की व्यवस्था और सुरक्षा इंतजामों पर सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं।

Author: Source :www.bhaskar.com

Publish Date: 2025-07-16 16:17:02

Kiara Advani ki latest photo तिरुपति मंदिर के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य और चमत्कार प्रेमानंद जी महाराज की जीवनी: भक्ति, साधना और अध्यात्म का मार्ग नवरात्रि के 9 देवी रूप: शक्ति और भक्ति का अनोखा संगम पितृ पक्ष आज से शुरू, जानें श्राद्ध करने की तिथियां, नियम और विधि ! Glamorous look of Rashmika Mandanna Devara: Jr. NTR’s Next Blockbuster – Everything You Need to Know! गणेश चतुर्थी के १० मंत्रों का जाप करने से सारे कष्ट ख़त्म हो जाएगें . Jaden Newman MMS Leak Controversy अजीत डोभाल, जिन्हें “भारत के जेम्स बॉन्ड”! जापानी आदमी 30 मिनट सोता है दूध शाकाहारी या मांसाहारी Tamannaah Bhatia Ki Latest Photos Aur Movies श्री कृष्ण के मन मोहन रूप कोलेस्ट्रॉल कम करने के 10 प्रमुख उपाय What is Unified Pension Scheme? 10 कारण क्यों एम एस धोनी हैं भारतीय क्रिकेट के लीजेंड जर्मन गोलकीपर मैनुअल नॉयर संन्यास लेने की घोषणा की युवराज सिंह का आईपीएल करियर: सबसे महंगा खिलाड़ी रोजाना साइकिलिंग करने के फायदे:वजन और मानसिक स्वास्थ्य के लिए क्यों है जरूरी?