किशमिश और मुनक्का में क्या है अंतर?
-आप ये तो जानते ही होंगे कि किशमिश अंगूर को सुखाकर बनाई जाती है, जो कई रंगों और किस्मों में उपलब्ध होती है. किशमिश एक पौष्टिक और हेल्दी ड्राई फ्रूट में शामिल होती है. वहीं, मुनक्का एक दवा की तरह काम करती है.
– अंगूर को जब सुखाकर किशमिश बनाते हैं तो इसमें मौजूद पोषक तत्व कम नहीं होते हैं. किशमिश का स्वाद मीठा होता है. ड्राई फ्रूट्स में इसका सेवन खूब किया जाता है.
– किशमिश साइज में छोटा तो मुनक्का बड़ा होता है. मुनक्के का रंग काला जैसा होता है. किशमिश का स्वाद खट्टा-मीठा होता है तो मुनक्का मीठा होता है.
– किशमिश को छोटे अंगूर सुखाकर बनाया जाता है. मुनक्का को बड़े और पके हुए अंगूर से तैयार किया जाता है. तभी इसका आकार किशमिश से बड़ा होता है.
Author: Anshumala Source Link :https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-is-there-any-difference-between-munakka-and-raisins-which-is-best-for-health-munakka-aur-raisins-me-kya-hota-hai-antar-in-hindi-9395071.html
Publish Date: 2025-07-13 14:43:48