चिया सीड्स के फायदे
-अमेरिका की नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के अनुसार, चिया सीड्स का वैज्ञानिक नाम ‘साल्विया हिस्पैनिका’ है. इसके बीज छोटे, सफेद या काले रंग के होते हैं. इनमें विटामिन, मिनरल्स, ओमेगा-3 फैटी एसिड, प्रोटीन, फाइबर आदि होने के साथ ही ‘गुड फैट’ होते हैं. ये सभी शरीर को स्वस्थ रखने के साथ कई जरूरतों को पूरा करते हैं.
-इन सबसे अलग ओमेगा-3 फैटी एसिड दिल और दिमाग की सेहत को बनाए रखता है. ओमेगा-3 फैटी एसिड दिमागी कामकाज को तेज करता है और याददाश्त बेहतर बनाता है.
-अगर आप लंबे समय तक काम करते हैं तो चिया सीड आपके लिए बेहद फायदेमंद हैं. इसमें प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट होते हैं, जो शरीर को ताकत और ऊर्जा देते हैं.
-चिया सीड त्वचा और बालों के लिए भी अच्छे हैं. इसमें मौजूद विटामिन और मिनरल्स त्वचा को चमकदार बनाते हैं. बालों को मजबूत करते हैं.
अमेरिकी डाइटरी गाइडलाइंस के अनुसार, हर दिन 48 ग्राम से ज्यादा चिया सीड खाना चाहिए. इसे ज्यादा खाने से पेट फूलना, कई अन्य परेशानियां भी होती हैं. यदि इसे संतुलित तरीके से अपने रोज के खाने में शामिल करें, तो स्वास्थ्य के लिए वरदान साबित हो सकता है.
Author: Anshumala Source Link :https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-chia-seeds-surprising-health-benefits-you-must-include-in-your-diet-helps-in-reducing-weight-gives-strength-energy-to-body-chia-seeds-ke-fayde-9394821.html
Publish Date: 2025-07-13 16:10:57