Chandan Mishra murder case, Encounter between police and criminals in arrah | गैंगस्टर हत्याकांड- मुठभेड़ में 2 बदमाशों को गोली लगी: आरा में STF ने सरेंडर करने को कहा तो फायरिंग कर दी; एक गिरफ्तार, हथियार बरामद – Bhojpur News

बिहार के आरा में स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। मंगलवार सुबह 5 बजे पुलिस चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल अपराधियों की तलाश में बिहियां थाना क्षेत्र में पहुंची।

.

पुलिस ने सरेंडर करने को कहा तो बदमाश फायरिंग करने लगे। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से दो अपराधी घायल हुए हैं। दोनों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा गया है।

वहीं एक को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके पास से दो पिस्टल, एक देसी कट्टा, दो मैगजीन और 4 कारतूस बरामद किए गए हैं।

चंदन मिश्रा मर्डर से जुड़े 3 अपराधियों का मिला था इनपुट

पुलिस को गैंगस्टर मर्डर केस से जुड़े 3 अपराधियों के बिहियां थाना क्षेत्र में होने की गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद बिहियां थानाध्यक्ष और STF की टीम ने कटिया रोड के पास हथियारबंद अपराधियों को घेरा, इसी दौरान मुठभेड़ हुई।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार चंदन मिश्रा हत्याकांड के पीछे संगठित आपराधिक गिरोह का हाथ है। जिसकी तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही थी।

मुठभेड़ में बलवंत, रवि रंजन को गोली लगी है, जबकि अभिषेक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा की हत्या में बलवंत नामजद आरोपी था। मृतक चंदन के पिता ने उसका नाम दिया था।

मुठभेड़ के बाद की 3 तस्वीरें…

मुठभेड़ वाली जगह पर खून के निशान मिले हैं।

मुठभेड़ वाली जगह पर खून के निशान मिले हैं।

मुठभेड़ में 2 अपराधियों के पैर में गोली लगी।

मुठभेड़ में 2 अपराधियों के पैर में गोली लगी।

आरा सदर हॉस्पिटल में भारी संख्या में फोर्स तैनात है।

आरा सदर हॉस्पिटल में भारी संख्या में फोर्स तैनात है।

घटना के बाद इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। SP भोजपुर राज ने बताया कि ‘फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है। जल्द ही पूरे गैंग का भंडाफोड़ किया जाएगा।’

एक अपराधी गिरफ्तार

STF पटना को गुप्त सूचना मिली थी। चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल 3 अपराधी बिहियां रेलवे स्टेशन के पास हथियार लेकर पहुंचे हैं। इनपुट के आधार पर STF और भोजपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक अपराधी को पकड़ा गया।

इस दौरान फायरिंग करते हुए 2 अपराधी भागने लगे। इसके बाद टीम ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों के पैर में गोली मार दी।

अपराधियों के द्वारा ग्रामीण पर भी निशाना बनाया जा रहा था लेकिन समय रहते ही टीम ने दोनों को मारकर जख्मी कर दिया है।

पकड़े गए अपराधियों में 2 बक्सर के

पकड़े गए 3 अपराधियों में 2 बक्सर और एक भोजपुर का रहने वाला है। इनकी पहचान बलवंत कुमार सिंह बक्सर जिले के चक्की थाना क्षेत्र के लिलाधरपुर गांव निवासी, अभिषेक कुमार चक्की के परसिया गांव के रहने वाले के तौर पर हुई है।

एक अपराधी रवि रंजन कुमार भोजपुर के बिहियां थाना क्षेत्र के चकड़ही गांव का है।

बलवंत को हाथ-पैर में 2 गोलियां लगी है। वहीं रवि रंजन की जांघ में एक गोली लगी है।

पारस हॉस्पिटल में हुई चंदन मिश्रा की हत्या

17 जुलाई को पटना के पारस हॉस्पिटल में भर्ती गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या की गई थी। हॉस्पिटल के कमरे में ही उसे 5 शूटर्स ने गोलियों से भून दिया था।

चंदन की हत्या के पीछे शेरू गैंग का हाथ बताया जा रहा है। पुलिस ने कोलकाता से मेन शूटर तौसीफ समेत 4 को गिरफ्तार किया है।

फिल्मी स्टाइल में मर्डर की 2 तस्वीरें…

पिस्टल की नॉट चढ़ाते हुए वॉर्ड में घुसते 5 अपराधी।

पिस्टल की नॉट चढ़ाते हुए वॉर्ड में घुसते 5 अपराधी।

30 सेकेंड में गोली मारने के बाद वॉर्ड से भागते अपराधी।

30 सेकेंड में गोली मारने के बाद वॉर्ड से भागते अपराधी।

————

इसे भी पढ़िए…

भास्कर एक्सक्लूसिव गैंगस्टर हत्याकांड- मर्डर के बाद तौसीफ ने बदला लुक:क्लीन शेव, बाल भी छोटे करवाए; शेरू के इशारे पर बिना एडवांस चंदन मिश्रा का मर्डर किया

पारस अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने सोमवार दोपहर करीब 4 बजे पटना सिविल कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने तौसीफ को 3 दिनों की रिमांड पर भेज दिया। वहीं हर्ष, भीम और निशु खान को जेल भेज दिया गया। चंदन मिश्रा की हत्या करने के बाद तौसीफ ने पुलिस को चकमा देने की पूरी कोशिश की। कोलकाता भागने के दौरान तौसीफ बादशाह ने अपना पूरा लुक बदल लिया था। पूरी खबर पढ़ें।

Author: Source :www.bhaskar.com

Publish Date: 2025-07-22 08:08:45

Kiara Advani ki latest photo तिरुपति मंदिर के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य और चमत्कार प्रेमानंद जी महाराज की जीवनी: भक्ति, साधना और अध्यात्म का मार्ग नवरात्रि के 9 देवी रूप: शक्ति और भक्ति का अनोखा संगम पितृ पक्ष आज से शुरू, जानें श्राद्ध करने की तिथियां, नियम और विधि ! Glamorous look of Rashmika Mandanna Devara: Jr. NTR’s Next Blockbuster – Everything You Need to Know! गणेश चतुर्थी के १० मंत्रों का जाप करने से सारे कष्ट ख़त्म हो जाएगें . Jaden Newman MMS Leak Controversy अजीत डोभाल, जिन्हें “भारत के जेम्स बॉन्ड”! जापानी आदमी 30 मिनट सोता है दूध शाकाहारी या मांसाहारी Tamannaah Bhatia Ki Latest Photos Aur Movies श्री कृष्ण के मन मोहन रूप कोलेस्ट्रॉल कम करने के 10 प्रमुख उपाय What is Unified Pension Scheme? 10 कारण क्यों एम एस धोनी हैं भारतीय क्रिकेट के लीजेंड जर्मन गोलकीपर मैनुअल नॉयर संन्यास लेने की घोषणा की युवराज सिंह का आईपीएल करियर: सबसे महंगा खिलाड़ी रोजाना साइकिलिंग करने के फायदे:वजन और मानसिक स्वास्थ्य के लिए क्यों है जरूरी?