28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और आरजे महवश अपनी लव लाइफ को लेकर फिर से लाइमलाइट में हैं। दोनों के हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट से डेटिंग की अटकलें लगने लगी है। इस वक्त रूमर्ड कपल लंदन में है। दोनों का एक ही जगह होना और सेम बैकग्राउंड के साथ फोटो डालना, फैंस का ध्यान खींचा है।
दरअसल, आरजे महवश ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें पोस्ट कीं,जिसमें वो लंदन की सड़कों पर शॉर्ट स्कर्ट, ट्रेंडी टॉप, सफेद ट्रेनर में नजर आ रही हैं। उनके पोस्ट के कुछ ही देर बाद, चहल ने उसी जगह से अपनी फोटो शेयर कीं, जिसमें उन्होंने नीली शर्ट और जींस पहनी हुई थी।
महवश ने कुछ दिन पहले एक पॉडकास्ट में कहा था कि वो सिंगल हैं और चहल सिर्फ उनके अच्छे दोस्त हैं।
दिलचस्प बात यह है कि दोनों ने साथ में कोई तस्वीर पोस्ट नहीं की है और न ही इस बात की पुष्टि की है कि वे दोनों साथ में छुट्टियां मना रहे हैं। हालांकि उन दोनों के पोस्ट में एक जैसे बैकग्राउंड दिखे हैं, जिसके बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि वे साथ में क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं।
धनश्री से तलाक लेने के बाद चहल अक्सर महवश के साथ नजर आते हैं।
लंबे समय से है अफेयर की चर्चा
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल हाल ही में ऋषभ पंत और अभिषेक शर्मा के साथ द ग्रेट इंडियन कपिल शो का हिस्सा बने थे। इस दौरान कृष्णा अभिषेक लड़कियों की तरह तैयार हुए और युजवेंद्र की जमकर खिंचाई की। आरजे महवश के नाम पर जब चहल से सवाल पूछा गया, तब उन्होंने शो में साफ कह दिया था कि पूरा इंडिया उनके रिलेशनशिप स्टेटस को जान चुका है।
RJ महवश के साथ डिनर डेट पर नजर आए थे युजवेंद्र
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक के बाद से ही क्रिकेटर को कई मौकों पर साथ स्पॉट किया गया है। कुछ समय पहले ही दोनों की डिनर डेट का एक वीडियो सामने आया था। इसके अलावा भी महवश कई बार युजवेंद्र के साथ क्रिकेट मैच में साथ स्पॉट हुई हैं।
Author: Source Link :www.bhaskar.com
Publish Date: 2025-07-14 18:21:16