Last Updated:
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि डीजे फ्लोर पर भाभियां झमाझम नाच रही हैं. जोरदार अंदाज में कमरिया लचका रही हैं. लेकिन उनके इतने बेहतरीन डांस को पीछे खड़े लड़कों ने बिगाड़ दिया. इनके डांस को देखने की जगह…और पढ़ें

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को संगीता यादव ने अपने वेरिफाइड अकाउंट @peehuyadav_official पर शेयर किया है. इस वीडियो में संगीता खुद भी नजर आ रही हैं. वीडियो में आप देखेंगे कि बैकग्राउंड में हरियाणवी गाना चल रहा है. ये किसी शादी का नजारा है. इस गाने पर डीजे फ्लोर के ऊपर कुछ महिलाएं जोरदार अंदाज में नाचना शुरू कर देती हैं. भाभियों के डांस पर आसपास मौजूद सबकी नजर होती है. यहां तक भाभियों के पीछे कुछ लड़कियां भी डांस करती हुई दिख रही हैं. लेकिन लोगों की नजरें सिर्फ भाभियों पर थीं, जो वाकई में लाजवाब तरीके से डांस कर रही थीं और उछल-उछल कर अपनी कमरिया भी लचका रही थीं. लेकिन उनके ठीक पीछे खड़े लड़कों ने मजा किरकिरा कर दिया. इतने शानदार डांस को देखने की जगह उनकी नजर कहीं और ही थी.
View this post on Instagram
Author: Niranjan Dubey Source :hindi.news18.com
Publish Date: 2025-07-14 12:16:58