Last Updated:
डॉ स्मिता श्रीवास्तव ने कहा कि कुंदरू का सेवन करने से डायबिटीज, पाचन तंत्र, वजन कम करने इंफेक्शन से बचाने में, इम्यूनिटी मजबूत बनाने, ह्रदय रोग की समस्या, बीपी की समस्या से राहत दिलाता है.
रायबरेली जिले के राजकीय आयुष चिकित्सालय शिवगढ़ की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ स्मिता श्रीवास्तव (बीएएमएस लखनऊ विश्व विद्यालय ) लोकल 18 से कहा कि कुंदरु एक ऐसी सब्जी है. जिसका सेवन गर्मी ,बारिश सर्दी सभी मौसम में हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होता है. यह दिखने में परवल जैसा ही लगता है. लेकिन साइज और चौड़ाई में छोटा होता है. पौष्टिक गुणों से भरपूर कुंदरु हमें कई बीमारियों से भी बचाने में कारगर होता है. इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन(सी, बी, के), फाइबर , मिनरल, आयरन ,कैल्शियम के साथ ही एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल, एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं. जो हमारे स्वास्थ्य को दुरुस्त बनाए रखने में कारगर होते हैं.
डॉ स्मिता श्रीवास्तव बताती हैं कि कुंदरू का सेवन करने से डायबिटीज, पाचन तंत्र, वजन कम करने इंफेक्शन से बचाने में, इम्यूनिटी मजबूत बनाने, ह्रदय रोग की समस्या, बीपी की समस्या से राहत दिलाता है.
ऐसे करें सेवन
आयुष चिकित्सा अधिकारी डा. स्मिता श्रीवास्तव बताती हैं कि बारिश हो या गर्मी कुंदरू की सब्जी बनाकर इसका सेवन करना चाहिए. जिससे जिससे हमारे स्वास्थ्य को कई फायदे मिलते हैं. वह बताती हैं कि कुंदरू का सेवन करने से हमें किडनी स्टोन की समस्या से राहत मिलती है. इसमें मौजूद एंटी हाइपर ग्लाइसेमिक तत्व से ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल रहता है .इसका सेवन करते समय ध्यान देना चाहिए कि कुंदरु कच्चा ही होना चाहिए. ज्यादा पक्का कुंदरू नहीं खाना चाहिए.
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
Author: Prem Prabhakar Source Link :https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-health-benefits-of-eating-kundru-benefits-for-heart-kidney-diabetes-immunity-boost-kundru-khane-ke-fayde-local18-9386619.html
Publish Date: 2025-07-11 07:38:27