Anupam Kher criticized Diljit Dosanjh over his work with hania aamir | अनुपम खेर ने की दिलजीत दोसांझ की आलोचना: कहा- बहन का सिंदूर लूटने वाला पड़ोसी अच्छा गाता है तो उसे घर बुलाकर तबला बजवाने की मेरी हिम्मत नहीं

18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इन दिनों तन्वी द ग्रेट से चर्चा में बने हुए अनुपम खेर ने हाल ही में दिलजीत दोसांझ की पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ काम करने पर जमकर आलोचना की है। अनुपम ने कहा है कि अगर वो दिलजीत की जगह होते तो कभी ऐसा नहीं करते।

हाल ही में एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में अनुपम खेर ने दिलजीत के विवाद पर बात करते हुए कहा, ‘ये उनका अधिकार है। उनका मौलिक अधिकार है। उनको इस अधिकार को प्रैक्टिस करने की पूरी इजाजत है और पूरी दी जानी चाहिए। मैं अपने पॉइंट ऑफ व्यू से कह सकता हूं कि मैं शायद ऐसा ना करूं। एक मेरी मां को थप्पड़ मार के जाता है या मेरी बहन से छेड़खानी करता है या मेरे पिताजी को सड़क पर थप्पड़ मारता है और पड़ोसी जो है वो बहुत अच्छा गाता है।’

‘मैं कहता हूं कि ठीक है बेटा तूने मेरे पिताजी को थप्पड़ मारा मगर तू गाता बहुत अच्छा है। तू तबला बड़ा अच्छा बजाता है। आकर मेरे घर पे बजा तू तबला। मैं नहीं कर पाऊंगा। आप नहीं कर पाएंगे।। मेरे में इतनी महानता नहीं है।’

आगे अनुपम खेर ने कहा, ‘मैं उसको बेशक मारूंगा नहीं। मगर मैं उसको यह हक नहीं दूंगा। मैं ऐसा इंसान हूं कि जो रूल मैं अपने घर पर इस्तेमाल करता हूं वही मैं अपने देश में इस्तेमाल करता हूं। मेरे में इतनी महानता है ही नहीं कि मैं आर्ट के लिए अपने घर वालों को पिटते देख सकूं। अपनी किसी बहन का सिंदूर लुटते देख सकूं। पर क्योंकि आप आर्टिस्ट बड़े अच्छे हैं और आप मेरे पड़ोसी हैं और मेरे घर पर आकर आप जरूर तबला बजाइए। जरूर हारमोनियम बजाइए। मैं नहीं कर सकता। और जो ऐसा कर सकते हैं उनको आजादी है।’

बताते चलें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही सभी पाकिस्तानी कलाकारों पर भारत में पूरी तरह बैन लगा दिया गया है। इसके बावजूद दिलजीत दोसांझ ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ फिल्म सरदार जी 3 में काम किया है।

विवाद से बचने के लिए इस फिल्म को भारत की जगह ओवरसीज रिलीज किया गया है। मेकर्स ने तर्क दिया है कि फिल्म को पहलगाम हमले से पहले बनाया गया था, जिसमें करोड़ों खर्च हुए हैं। लेकिन वो भारतीयों को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते, इसलिए इसे भारत में रिलीज नहीं कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ भारत में दिलजीत पर देशद्रोह के आरोप लगाते हुए उन्हें बैन करने की मांग हो रही है।

Author: Source Link :www.bhaskar.com

Publish Date: 2025-07-15 09:41:12

Kiara Advani ki latest photo तिरुपति मंदिर के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य और चमत्कार प्रेमानंद जी महाराज की जीवनी: भक्ति, साधना और अध्यात्म का मार्ग नवरात्रि के 9 देवी रूप: शक्ति और भक्ति का अनोखा संगम पितृ पक्ष आज से शुरू, जानें श्राद्ध करने की तिथियां, नियम और विधि ! Glamorous look of Rashmika Mandanna Devara: Jr. NTR’s Next Blockbuster – Everything You Need to Know! गणेश चतुर्थी के १० मंत्रों का जाप करने से सारे कष्ट ख़त्म हो जाएगें . Jaden Newman MMS Leak Controversy अजीत डोभाल, जिन्हें “भारत के जेम्स बॉन्ड”! जापानी आदमी 30 मिनट सोता है दूध शाकाहारी या मांसाहारी Tamannaah Bhatia Ki Latest Photos Aur Movies श्री कृष्ण के मन मोहन रूप कोलेस्ट्रॉल कम करने के 10 प्रमुख उपाय What is Unified Pension Scheme? 10 कारण क्यों एम एस धोनी हैं भारतीय क्रिकेट के लीजेंड जर्मन गोलकीपर मैनुअल नॉयर संन्यास लेने की घोषणा की युवराज सिंह का आईपीएल करियर: सबसे महंगा खिलाड़ी रोजाना साइकिलिंग करने के फायदे:वजन और मानसिक स्वास्थ्य के लिए क्यों है जरूरी?