A 50 feet high ride broke and fell in Navsari, Gujarat | गुजरात के नवसारी में 50 फीट ऊंचा झूला टूटकर गिरा: दो बच्चों समेत 5 लोग घायल, ऑपरेटर गंभीर; बिलिमोरा के सोमनाथ मंदिर में लगा है मेला

नवसारी9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
हादसे के दौरान झूले पर 10 से 12 लोग सवार थे, इनमें 5 बच्चे थे। - Dainik Bhaskar

हादसे के दौरान झूले पर 10 से 12 लोग सवार थे, इनमें 5 बच्चे थे।

गुजरात के नवसारी में लगे मेले में रविवार रात एक झूला टूटकर गिर गया। इस हादसे में 2 बच्चों समेत 5 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं, राइड संचालक की हालत गंभीर होने के चलते उसे सूरत के एक निजी अस्पताल रेफर किया गया है।

मेला बिलिमोरा के सोमनाथ मंदिर में लगा हुआ है। मेले की अनुमति शिवम एजेंसी ने ली थी। इस एजेंसी के मालिक विरल पीठवा मूल रूप से सुरेंद्रनगर के निवासी हैं। शिवम एजेंसी ने पहली बार बिलिमोरा मेले में सात अलग-अलग झूलों की परमिशन ली थी। हादसे के बाद, सोमनाथ मंदिर परिसर में सभी बड़े झूले बंद कर दिए गए हैं।

झूला करीब 50 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरा।

झूला करीब 50 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरा।

हादसे के बाद पुलिस ने मेले के सभी झूले बंद करवा दिए हैं।

हादसे के बाद पुलिस ने मेले के सभी झूले बंद करवा दिए हैं।

हादसे के दौरान राइड ऑपरेटर नीचे खड़ा था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसे के दौरान राइड ऑपरेटर नीचे खड़ा था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

हमने सिर्फ जमीन किराए पर ली थी: सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट ने इस मामले में सफाई दी है कि उन्होंने सिर्फ जमीन किराए पर ली थी। सवारी के तकनीकी निरीक्षण की जिम्मेदारी मेले के संबंधित अधिकारियों की थी। इस तरह, मंदिर ट्रस्ट ने स्पष्ट किया है कि दुर्घटना के मामले में उसकी कोई जिम्मेदारी नहीं है।

नवसारी जिला पुलिस ने घटना की जांच के लिए एफएसएल टीम बुलाई है।

नवसारी जिला पुलिस ने घटना की जांच के लिए एफएसएल टीम बुलाई है।

ऑपरेटर गंभीर रूप से घायल झूले पर 10 से 12 लोग सवार थे। दो बच्चे और सवारी संचालक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। अन्य घायलों को मामुली चोटें आई हैं। झूले के ऑपरेटर के सिर और कमर में गंभीर चोटें आई हैं। इसलिए उन्हें सूरत के एक निजी अस्पताल रेफर किया गया है।

आखिरी सावन सोमवार का मेला इस बारे में बिलिमोरा नगर पालिका के कर्मचारी मलंगभाई कोलिया ने बताया कि आज गुजरात में आखिरी सावन सोमवार है। इस तरह मेले का भी यह अंतिम दौर है। रविवार होने के चलते मेले में अच्छी खासी भीड़ जमा था। ऐसा लगता है कि यह घटना केबल में खराबी के कारण हुई है। फिलहाल एफएसएल टीम इसकी जांच कर रही है।

—————————————

झूलों से जुड़े हादसों की ये खबरें भी पढ़ें…

एडवेंचर झूला टूटने से 12 टूरिस्ट गिरे, VIDEO:धमतरी के नरहरा वाटरफॉल में हादसा, कुछ लोगों को आई हल्की चोटें

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में सोमवार को नरहरा वाटरफॉल में एडवेंचर के लिए लगाया गया झूला टूट गया। जिस पर 12 टूरिस्ट सवार थे। झूला टूटने से सभी नीचे गिर गए। हालांकि, इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। वहीं अब हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पूरी खबर पढ़ें…

टोहाना ट्रेड फेयर में टॉय ट्रेन का झूला टूटा,VIDEO:पति-पत्नी और बेटा घायल; मौके पर न एम्बुलेंस मिली न फर्स्ट एड

फतेहाबाद में टोहाना के हिसार रोड पर 3 अगस्त से चल रहे ट्रेड फेयर में रविवार शाम को बड़ा हादसा हुआ। यहां टॉय ट्रेन का झूला टूटने से एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Author: Source :www.bhaskar.com

Publish Date: 2025-08-18 12:09:02

Kiara Advani ki latest photo तिरुपति मंदिर के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य और चमत्कार प्रेमानंद जी महाराज की जीवनी: भक्ति, साधना और अध्यात्म का मार्ग नवरात्रि के 9 देवी रूप: शक्ति और भक्ति का अनोखा संगम पितृ पक्ष आज से शुरू, जानें श्राद्ध करने की तिथियां, नियम और विधि ! Glamorous look of Rashmika Mandanna Devara: Jr. NTR’s Next Blockbuster – Everything You Need to Know! गणेश चतुर्थी के १० मंत्रों का जाप करने से सारे कष्ट ख़त्म हो जाएगें . Jaden Newman MMS Leak Controversy अजीत डोभाल, जिन्हें “भारत के जेम्स बॉन्ड”! जापानी आदमी 30 मिनट सोता है दूध शाकाहारी या मांसाहारी Tamannaah Bhatia Ki Latest Photos Aur Movies श्री कृष्ण के मन मोहन रूप कोलेस्ट्रॉल कम करने के 10 प्रमुख उपाय What is Unified Pension Scheme? 10 कारण क्यों एम एस धोनी हैं भारतीय क्रिकेट के लीजेंड जर्मन गोलकीपर मैनुअल नॉयर संन्यास लेने की घोषणा की युवराज सिंह का आईपीएल करियर: सबसे महंगा खिलाड़ी रोजाना साइकिलिंग करने के फायदे:वजन और मानसिक स्वास्थ्य के लिए क्यों है जरूरी?