Mp weather update live today: अगले 3 दिन कहर बरपाएगा मानसून, छिंदवाड़ा से भोपाल तक पानी-पानी, IMD का अलर्ट

MP Weather Update Live 24 July. मध्यप्रदेश में बुधवार को प्रदेश भर में तेज बारिश का दौर देखा गया. इस दौरान छिंदवाड़ा, गुना, नर्मदापुरम, ग्वालियर, शाजापुर, शिवपुरी, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, दतिया, छतरपुर, आगर-मालवा, बालाघाट, भिंड और राजगढ़ में बारिश का दौर देखा गया. वहीं सबसे ज्यादा बारिश छिंदवाड़ा में 2 इंच के करीब रिकॉर्ड हुई. पिछले चार दिनों से रुका हुआ बारिश का दौर एक बार फिर शुरू हो चुका है. नर्मदापुरम के इटारसी में बाजार और कई अन्य जगहों पर जल भराव की स्थिति देखी गई. वहीं सिवनी-मालवा के कई गांव में खेत और रास्ते डूब गए.मौसम वैज्ञानिक डॉ दिव्या सुरेंद्रन का कहना है कि नए साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम और ट्रफ लाइन के चलते अगले तीन दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश का दौर देखा जा सकता है. पिछले 24 घंटे के दौरान पश्चिमी मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के झरडा में सबसे ज्यादा 122 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं बरोड (आगर-मालवा) में 100 मिमी, इछावर (सीहोर) में 82 मिमी, गुना में 75.2 मिमी, मोहन बड़ौदिया (शाजापुर) में 71 मिमी और गोडाडोंगरी (बैतूल) में 70 मिमी बारिश हुई.

सभी जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए प्रदेश के सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, मैहर, सतना, पन्ना और छतरपुर जैसे जिलों में वज्रपात के साथ भारी बारिश की संभावना है. वहीं भोपाल, विदिशा, राजगढ़, सागर, दमोह, टीकमगढ़, निवाड़ी, अशोकनगर, गुना, श्योपुर, दतिया, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, शिवपुरी, शाजापुर, आगर-मालवा, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच, इंदौर, देवास, धार, खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर, बड़वानी, झाबुआ, अलीराजपुर, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है.जाने अधिकतम/न्यूनतम तापमान
प्रदेश के अधिकतम तापमान वाले जिलों की बात करें तो रीवा में 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. इसके अलावा सतना/खजुराहो (छतरपुर) में 34.8 डिग्री, जबलपुर में 34.5 डिग्री, नौगांव (छतरपुर) में 33.8 डिग्री और दतिया में 33.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान की बात करें तो पचमढ़ी (नर्मदापुरम) में पारा सबसे कम 18.4 डिग्री दर्ज किया गया. नरसिंहपुर में 20.6 डिग्री, राजगढ़/खंडवा में 22 डिग्री, अमरकंटक (अनूपपुर) में 22.1 डिग्री और बैतूल में 23.2 डिग्री रिकॉर्ड हुआ.

कैसा रहा बड़े शहरों का पारा
प्रदेश के पांच बड़े शहरों के अधिकतम तापमान की बात करें तो जबलपुर का अधिकतम तापमान सबसे ज्यादा दर्ज किया गया. यहां पारा 34.5 डिग्री दर्ज हुआ. इसके अलावा ग्वालियर का अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री, भोपाल का 29.6 डिग्री, उज्जैन का 28 डिग्री और इंदौर का 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.

MP में फिर कहर बरपाएगी बारिश! इन जिलों में वज्रपात और अति भारी वर्षा का अलर्ट

मध्यप्रदेश में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है. मौसम विभाग ने अशोकनगर और विदिशा में अति भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की है. इसके अलावा गुना, सागर, शिवपुरी, बालाघाट, सीधी, सिंगरौली सहित कई जिलों में तेज बारिश और गरज-चमक की संभावना है.

नर्मदापुरम में बाल-बाल बची जान! बाढ़ में बहती कार से निकलकर पेड़ पकड़ा, फिर हुआ चमत्कार

नर्मदापुरम के दहेड़ी नदी पर बने रपटे में अचानक पानी बढ़ने से एक कार बहकर करीब 100 फीट दूर जाकर पलट गई. कार चालक ने किसी तरह बाहर निकलकर पेड़ की डाल पकड़ ली और मदद के लिए चिल्लाया. आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने समय रहते उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया.

इंदौर में बारिश से अब नहीं डरेगा शहर! जल जमाव से निपटने मैदान में उतरी QRT टीम

इंदौर में जल जमाव से निपटने के लिए नगर निगम ने 24 घंटे काम करने वाली क्विक रिस्पांस टीम तैयार की है. नेहरू स्टेडियम में कमिश्नर शिवम वर्मा ने उन्हें विशेष उपकरणों और यूनिफॉर्म के साथ ट्रेनिंग दी. कंट्रोल रूम से चार टीमें मॉनिटरिंग करेंगी, और चूक होने पर सख्त कार्रवाई होगी.

मध्यप्रदेश में सक्रिय दो साइक्लोनिक सिस्टम, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

मध्यप्रदेश में मानसून का दबदबा जारी है. रायसेन, सीहोर, राजगढ़, मुरैना, भिंड, मंडला-डिंडौरी सहित कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है. छिंदवाड़ा में 9 घंटे में 2.1 इंच बारिश रिकॉर्ड हुई. प्रदेश में मानसून टर्फ और दो साइक्लोनिक सिस्टम सक्रिय हैं, जिससे कई क्षेत्रों में और बारिश की संभावना है.

MP के इन बड़े शहरों में डूबे रास्ते, तापमान में आई गिरावट

प्रदेश के कई जिलों में बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है. इटारसी, सिवनी-मालवा जैसे इलाकों में जलभराव, जबकि झरडा (उज्जैन) में 122 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार ट्रफ लाइन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण भारी बारिश की संभावना अगले तीन दिन बनी रहेगी.

Author: Anuj Singh Source Link :https://hindi.news18.com/news/madhya-pradesh/bhopal-mp-weather-update-live-today-alert-of-stormy-rain-in-chhindwara-indore-ujjain-bhopal-for-next-3-days-aaj-ka-mausam-livenews-local18-9435008.html

Publish Date: 2025-07-24 11:42:07

Kiara Advani ki latest photo तिरुपति मंदिर के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य और चमत्कार प्रेमानंद जी महाराज की जीवनी: भक्ति, साधना और अध्यात्म का मार्ग नवरात्रि के 9 देवी रूप: शक्ति और भक्ति का अनोखा संगम पितृ पक्ष आज से शुरू, जानें श्राद्ध करने की तिथियां, नियम और विधि ! Glamorous look of Rashmika Mandanna Devara: Jr. NTR’s Next Blockbuster – Everything You Need to Know! गणेश चतुर्थी के १० मंत्रों का जाप करने से सारे कष्ट ख़त्म हो जाएगें . Jaden Newman MMS Leak Controversy अजीत डोभाल, जिन्हें “भारत के जेम्स बॉन्ड”! जापानी आदमी 30 मिनट सोता है दूध शाकाहारी या मांसाहारी Tamannaah Bhatia Ki Latest Photos Aur Movies श्री कृष्ण के मन मोहन रूप कोलेस्ट्रॉल कम करने के 10 प्रमुख उपाय What is Unified Pension Scheme? 10 कारण क्यों एम एस धोनी हैं भारतीय क्रिकेट के लीजेंड जर्मन गोलकीपर मैनुअल नॉयर संन्यास लेने की घोषणा की युवराज सिंह का आईपीएल करियर: सबसे महंगा खिलाड़ी रोजाना साइकिलिंग करने के फायदे:वजन और मानसिक स्वास्थ्य के लिए क्यों है जरूरी?