- Hindi News
- National
- Parliament Bills LIVE Update; Narendra Modi Rahul Gandhi | Operation Sindoor BJP Congress Bihar Sir
नई दिल्ली28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मानसून सत्र के तीसरे दिन विपक्षी सांसदों ने बिहार चुनाव में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के विरोध में नारेबाजी की और काले कपड़े लहराए।
संसद के मानसून सत्र का गुरुवार को चौथा दिन है। लोकसभा-राज्यसभा में आज भी विपक्ष के हंगामे के आसार है। विपक्षी सांसदों की मांग है कि संसद में पहलगाम हमला, ऑपरेशन सिंदूर के मुद्दे पर चर्चा हो। PM मोदी इनपर जवाब दें।
पिछले 3 दिनों से विपक्ष के हंगामे के चलते दोनों सदनों में लगातार एक-आधे घंटे भी कार्यवाही नहीं चल सकी। बुधवार को बिहार वोटर वेरिफिकेशन मुद्दे पर विपक्ष ने नारेबाजी की। इस वजह से सदन की कार्यवाही 3 बार रोकी गई, फिर 2 बजे दोनों सदनों को अगले दिन 11 बजे तक स्थगित कर दिया गया।
इस बीच, बुधवार को जानकारी सामने आई कि ऑपरेशन सिंदूर को लेकर लोकसभा में 28 जुलाई और राज्यसभा में 29 जुलाई को चर्चा होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों सदनों में बहस के लिए 16-16 घंटे का समय निर्धारित किया गया है।
संसद मानसून सत्र के तीसरे दिन की 3 तस्वीरें…
बिहार में वोटर वेरिफिकेशन मुद्दे पर संसद के मकर द्वार पर प्रदर्शन के दौरान राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने काला गमछा डालकर विरोध जताया।
इंडिया ब्लॉक के सांसदों ने संसद भवन के मकर द्वार की सीढ़ियों पर केंद्र के खिलाफ प्रदर्शन किया।
मानसून सत्र के तीसरे दिन विपक्षी सांसदों ने बिहार SIR के विरोध में नारेबाजी की और काले कपड़े लहराए।
मानसून सत्र 32 दिन चलेगा
संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से 21 अगस्त तक यानी कुल 32 दिन चलेगा। इस दौरान 18 बैठकें होंगी, 15 से ज्यादा बिल पेश होंगे। स्वतंत्रता दिवस समारोह के कारण 13-14 अगस्त को संसद की कार्यवाही नहीं होगी।
केंद्र सरकार मानसून सत्र में 8 नए बिल पेश करेगी, जबकि 7 लंबित बिलों पर चर्चा होगी। इनमें मणिपुर GST संशोधन बिल 2025, इनकम टैक्स बिल, नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल जैसे विधेयक शामिल हैं।
पहले दिन नए इनकम टैक्स बिल पर बनी संसदीय कमेटी की रिपोर्ट लोकसभा में पेश होगी। कमेटी ने 285 सुझाव दिए हैं। 622 पन्नों वाला बिल 6 दशक पुराने इनकम टैक्स एक्ट 1961 को रिप्लेस करेगा।
राहुल बोले- ट्रम्प सीजफायर कराने वाले कौन, मोदी जवाब नहीं दे पाए
राहुल गांधी ने बुधवार को संसद से बाहर निकलने के बाद मीडिया से बात की।
संसद में मानसून सत्र में भाग लेने के बाद राहुल गांधी ने बुधवार को कहा, ‘ट्रम्प 25 बार दावा कर चुके हैं कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान में सीजफायर कराया। वह कौन हैं? यह उनका काम नहीं है। भारत के प्रधानमंत्री पूरी तरह से चुप हैं। उन्होंने एक बार भी ट्रम्प के दावों का जवाब नहीं दिया। प्रधानमंत्री क्या बोलेंगे। कैसे बताएंगे कि ट्रम्प ने पाकिस्तान के साथ समझौता करवाया है?’
राहुल ने आगे कहा, ‘पूरी दुनिया जानती है कि ट्रम्प ने भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा की थी। PM मोदी यह नहीं कह सकते, लेकिन यह सच है और पूरी दुनिया जानती है। जो लोग खुद को देशभक्त कहते हैं वे भाग गए हैं।’
भारत-पाक सीजफायर विवाद 2 स्लाइड में समझिए…
बिहार SIR पर संसद में लगातार दूसरे दिन विपक्ष का प्रदर्शन
विपक्षी सांसदों ने मकर द्वार पर बिहार विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के विरोध में नारेबाजी की।
विपक्षी दलों ने बुधवार को लगातार दूसरे दिन सदन और संसद परिसर में बिहार वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया। विपक्ष का आरोप है कि सरकार चुनाव से ठीक पहले स्पेशल इंटेसिव रिविजन (SIR) करके वोट का अधिकारी वोट देने का अधिकार छीन रही हैं। विपक्षी सांसदों ने मकर द्वार पर बिहार SIR के विरोध में नारेबाजी की। उन्होंने काले कपड़े लहराए।
बिहार SIR विवाद को ग्राफिक्स में समझिए…
मानसून सत्र का दूसरा दिन: बिहार वोटर लिस्ट मुद्दे पर विपक्ष का संसद में प्रदर्शन
विपक्षी सांसदों ने मकर द्वार पर बिहार विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के विरोध में नारेबाजी की।
संसद के मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को लोकसभा और राज्यसभा में जमकर हंगामा किया। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव सहित कई नेताओं ने मकर द्वार पर संसद भवन की सीढ़ियों पर खड़े होकर बिहार SIR के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इसी तरह, राज्यसभा में विपक्षी सांसदों ने बिहार में वोटर्स लिस्ट की जांच पर चर्चा की मांग करते हुए नारे लगाए। पूरी खबर पढ़ें…
मानसून सत्र का पहला दिन: पहलगाम-ऑपरेशन सिंदूर पर हंगामा
संसद के मानसून सत्र के पहले दिन राज्यसभा-लोकसभा में पहलगाम और ऑपरेशन सिंदूर पर हंगामा हुआ। विपक्ष ने इन मुद्दों पर चर्चा की मांग को लेकर नारेबाजी की। दिनभर में लोकसभा 4 बार स्थगित हुई, जिसके बाद शाम 4 बजे सदन को मंगलवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
वहीं, सदन में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए सरकार तैयार हो गई है। अगले हफ्ते इस मुद्दे पर लोकसभा में 16 और राज्यसभा में 9 घंटे बहस होगी। हालांकि विपक्ष का कहना है कि चर्चा सत्र के शुरुआत में होनी चाहिए और PM मोदी जवाब दें। पूरी खबर पढ़ें…
Author: Source :www.bhaskar.com
Publish Date: 2025-07-24 05:00:00