मुंबई4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मुंबई एयरपोर्ट पर सोमवार सुबह एअर इंडिया का AI2744 प्लेन लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल गया। ये विमान कोच्चि से मुंबई आया था। मुंबई में भारी बारिश के कारण रनवे पर फिसलन था, जिससे विमान रनवे से 16 से 17 मीटर दूर चला गया।
ये हादसा सुबह लगभग 9:27 बजे हुआ। इस घटना के बावजूद, विमान को पार्किंग वाली जगह तक लाया गया, जहां सभी यात्री और क्रू मेंबर्स को उतारा गया। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि, मुंबई एयरपोर्ट के 09/27 रनवे को नुकसान पहुंचा है।
सूत्रों ने बताया कि रनवे से बाहर निकलने के दौरान विमान के तीन टायर फट गए। एयरपोर्ट के 09/27 रनवे को बंद कर दिया गया है। ऑपरेशन जारी रखने के लिए दूसरे रनवे, 14/32 को चालू कर दिया गया है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) की एक टीम मामले की जांच के लिए एयरपोर्ट पहुंची है।
Author: Source :www.bhaskar.com
Publish Date: 2025-07-21 14:38:43