कोलकाता10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

महुआ मोइत्रा पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर लोकसभा सीट से TMC सांसद हैं।
TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए लिखा है कि बंगाली वोटों के लिए मां काली का आह्वान करने में थोड़ी देर हो गई। वे ढोकला नहीं खातीं, न कभी खाएंगी।
यह बयान शुक्रवार काे पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में हुई पीएम मोदी की रैली के एक दिन बाद आया है। दरअसल पीएम ने रैली के दौरान मां काली और दुर्गा के नाम का जयकारा लगाया था।
महुआ ने X पर इसी जयकारे को निशाना बनाया है। ऐसा इसलिए क्योंकि पीएम मोदी गुजरात से हैं, और ढोकला वहां की मशहूर डिश है। जबकि मां काली और दुर्गा, बांग्ला संस्कृति की प्रतीक हैं।
मोदी बंगाल में बोले- घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई होगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में कहा था- बंगाल में TMC ने अपने स्वार्थ के लिए घुसपैठ को बढ़ावा दिया। इसके लिए इकोसिस्टम बनाया जा रहा है। ये राज्य-देश और बांग्ला संस्कृति के लिए खतरा है। PM मोदी ने दुर्गापुर में 5000 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया।
राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। 2025 में मोदी की यह दूसरी पश्चिम बंगाल यात्रा है। इससे पहले उन्होंने 29 और 30 मई को अलीपुरद्वार और कूच बिहार में परियोजनाओं का शिलान्यास किया था। पढ़ें पूरी खबर…
महुआ से जुड़ी ये खबर भी पढे़ें…
TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने बीजद नेता से शादी की: पिनाकी मिश्रा पुरी के पूर्व सांसद; जर्मनी में 3 मई को सेरेमनी की तस्वीर सामने आई
तृणमूल कांग्रेस की चर्चित सांसद महुआ मोइत्रा ने बीजद नेता पिनाकी मिश्रा से दूसरी शादी कर ली है। गुरुवार सुबह सोशल मीडिया पर शादी की एक तस्वीर सामने आई। रात में महुआ ने X पर खुद भी एक फोटो शेयर की।दावा किया जा रहा है कि महुआ और पिनाकी ने 3 मई को ही जर्मनी में शादी कर ली थी।
हालांकि, सेरेमनी को पूरी तरह से प्राइवेट रखा गया था। महुआ 50 साल की हैं। वह बंगाल के कृष्णानगर से दो बार की सांसद हैं। वहीं, 65 साल के पिनाकी मिश्रा ओडिशा के पुरी के पूर्व सांसद और सुप्रीम कोर्ट के बड़े वकील भी हैं। पढ़ें पूरी खबर…
Author: Source :www.bhaskar.com
Publish Date: 2025-07-19 16:24:54