भुवनेश्वर/ बालासोर15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

तस्वीर 12 जुलाई की है, जब छात्रा ने कॉलेज कैंपस में खुद को आग लगाई थी।
यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन UGC की 4 सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग कमेटी शुक्रवार को ओडिशा के बालासोर पहुंची। कमेटी में प्रो. राज कुमार मित्तल (लीडर), प्रो. सुषमा यादव, डॉ. नीरजा गुप्ता और UCG की जॉइंट सेक्रेटरी संयुक्त सचिव असीमा मंगला शामिल हैं।
प्रो. मित्तल ने कहा- यह बेहद संवेदनशील मामला है। हम बहुत सावधानी के साथ जांच कर रहे हैं। कमेटी कॉलेज के प्रभारी प्रिसिंपल फिरोज कुमार पाधी से भी मिली। अब इंटरनल कंप्लेंट कमेटी (ICC) के मेंबर और बी.एड डिपार्टमेंट के स्टूडेंट्स से भी मिलेगी।
प्रिंसिपल ने कहा- 3 अन्य एजेंसियां भी कॉलेज पहुंची हैं। इनके अलावा कालीप्रसन्न महापात्रा की अध्यक्षता वाली ओडिशा हायर एजुकेशन की 3 सदस्यीय हाई लेवल कमेटी भी कॉलेज पहुंची। 3 छात्र सदस्यों सहित ICC समिति के सदस्यों से मुलाकात की।
दरअसल, BEd कोर्स में सेकेंड ईयर की स्टूडेंट अपराजिता (20) ने 12 जुलाई को अपने HOD समीर कुमार साहू के सेक्शुअल हैरेसमेंट से परेशान होकर कॉलेज कैंपस में खुद पर केरोसीन छिड़ककर आग लगा ली थी। 95 फीसदी झुलसी छात्रा अपराजिता की 14 जुलाई की देर रात भुवनेश्वर AIIMS में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
तस्वीर 12 जुलाई की है, कॉलेज कैंपस में कई छात्र थे, जो जलती हुई छात्रा को देखकर भागने लगे थे।
ICC समिति पर लापरवाही का आरोप
इंटरनल कंप्लेंट कमेटी (ICC) के मेंबर्स से पूछताछ इसलिए की जा रही है क्योंकि मृतक छात्रा के पिता ने आरोप लगाया था कि कमेटी ने बेटी की मदद नहीं की। छात्रा के पिता ने कहा- मेरी बेटी कॉलेज में एक प्रोफेसर से परेशान थी। उसने सेक्शुअल हैरेसमेंट और टॉर्चर करने की कई बार शिकायत की, लेकिन कॉलेज प्रबंधन ने कुछ नहीं किया।
पुलिस ने आरोपी HOD समीर कुमार साहू को 12 जुलाई को ही गिरफ्तार किया है।
अपराजिता के गांव पहुंची पुलिस
ओडिशा पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम अपराजित के गांव पहुंची। CBI आईजी एस शाइनी और DSP इमान कल्याण नायक ने मृतक छात्रा के माता-पिता और भाई से मुलाकात की। IG शाइनी ने कहा- पूरी निष्पक्षता के साथ मामले की जांच की जाएगी।
मृतक छात्रा के परिवार का दावा था कि बेटी ने शरीर पर पेट्रोल डाला था। पुलिस कॉलेज के पास वाले पेट्रोल पंप भी पहुंची और 11 से 13 जुलाई के बीच का CCTV फुटेज कलेक्ट किया।
इसके अलावा CBI ने 17 जुलाई को कटक के SBC मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पहुंची। यहां ज्योतिप्रकाश बिस्वाल का इलाज चल रहा है। बिस्वाल वही शख्स ने जिसने सबसे पहले आग में घिरी अपराजिता को बचाने की कोशिश की थी, जिस दौरान वह भी 15 फीसदी झुलसा है। CBI ने उसका बयान दर्ज किया।
तस्वीर 12 जुलाई की है। ज्योतिप्रकाश बिस्वाल का SBC अस्पताल में इलाज जारी है।
अपराजिता की सहेली बोली- HOD ने 300 स्टूडेंट्स को अपने पक्ष में लिया
HOD ने खुद को बचाने के लिए 300 स्टूडेंट्स को अपने पक्ष में किया था। अपराजित के फेवर में केवल 15-20 स्टूडेंट्स ही थे। इसके चलते वो बहुत परेशान थी।
वहीं, ICC मेंबर ने बताया कि HOD समीर ने कम अटेंडेंस के आधार पर 29 जून को अपराजिता को सेमेस्टर एग्जाम भी नहीं देने दिया था। उनके जारी नोटिस में अपराजित समेत 9 छात्रों के नाम थे, जिन्हें एग्जाम नहीं देने की बात कही गई थी, लेकिन 8 अन्य छात्रों ने एग्जाम दिया था।
छात्रा डेथ केस की टाइमलाइन…
17 जुलाई: कांग्रेस सहित 8 पार्टियों का प्रदर्शन
ओडिशा में सेक्शुअल हैरेसमेंट की शिकार छात्रा की मौत को लेकर विपक्ष ने 17 जुलाई को ओडिशा बंद बुलाया था। प्रदर्शनकारियों ने भद्रक में ट्रेन को रोका था। भुवनेश्वर में बसों का चक्काजाम किया गया था।
भद्रक जिले के चेन्नई-कोलकाता हाईवे पर टायर जलाए गए थे, जिसके चलते ट्रकों की लंबी कतार लग गई थी। मयूरभंज में भी लोग सड़क पर प्रदर्शन करने उतरे थे
कांग्रेस सहित 8 विपक्षी पार्टियां इस प्रदर्शन में शामिल हुईं थीं। इनमें बीजू जनता दल, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया मार्क्सवादी CPI(M), सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (SUCI) के नेता-कार्यकर्ता भी प्रदर्शन में नजर आए थे। पूरी खबर पढ़ें…
प्रदर्शन की 6 तस्वीरें..
ओडिशा कांग्रेस इन चार्ज अजय कुमार लल्लू को पुलिस ने हिरासत में लिया था।
भद्रक जिले के चेन्नई-कोलकाता हाईवे पर प्रदर्शनकारियों ने टायर जला कर चक्काजाम किया था।
भुवनेश्वर में बसों का चक्काजाम कर दिया गया था, यात्रियों को पैदल ही जाना पड़ा था।
विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं ने भद्रक में ट्रेन रोकने की कोशिश की थी।
ओडिशा के भद्रक में मार्केट बंद रही, दुकानों पर लगा ताला।
भुवनेश्वर में बैंक भी बंद रहे। सड़क पर सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी फोर्स की तैनाती थी।
ओडिशा के भुवनेश्वर में पेट्रोल पंप भी बंद रहे थे।
15 जुलाई: राहुल गांधी का पोस्ट- बेटियां जल रही हैं, PM चुप
14 जुलाई: राष्ट्रपति मुर्मू ने पीड़ित छात्रा से मुलाकात की थी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 14 जुलाई को AIIMS के बर्न यूनिट में जाकर पीड़िता से मुलाकात की थी। राष्ट्रपति दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए भुवनेश्वर AIIMS पहुंची थीं। उन्होंने पीड़िता के परिवार को अच्छे से अच्छा इलाज का आश्वासन दिया था। हालांकि, उसी दिन बाद में छात्रा ने दम तोड़ दिया।
भुवनेश्वर AIIMS में राष्ट्रपति मुर्मू ने पीड़ित छात्रा से मुलाकात की।
12 जुलाई- छात्रा ने आत्मदाह किया, आरोपी अरेस्ट
- छात्रा फकीर मोहन कॉलेज में इंटीग्रेटेड BEd कोर्स में सेकेंड ईयर की स्टूडेंट थी। उसने 12 जुलाई को हेड ऑफ डिपार्टमेंट (HoD) के सेक्शुअल हैरेसमेंट से परेशान होकर कॉलेज कैंपस में खुद पर केरोसीन छिड़ककर आग लगा ली थी।
- घटना से पहले वह प्रिंसिपल के पास गई थी, लेकिन प्रिंसिपल ने उसे अपनी शिकायत वापस लेने को कहा था। इसके बाद उसने आत्मदाह कर लिया था। छात्रा को पहले बालासोर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से डॉक्टरों ने AIIMS भुवनेश्वर रेफर कर दिया था।
- ओडिशा पुलिस ने 12 जुलाई को ही आरोपी HoD समीर कुमार साहू को गिरफ्तार कर लिया था। राज्य सरकार ने कॉलेज के प्रिंसिपल दिलीप घोष को सस्पेंड किया था। हालांकि, राज्यभर में विरोध-प्रदर्शन के बीच 14 जुलाई को पुलिस ने प्रिंसिपल को भी गिरफ्तार कर लिया।
……………………..
बालासोर हैरेसमेंट केस पर दैनिक भास्कर की ग्राउंड रिपोर्ट पढ़ें…
प्रोफेसर सेक्शुअली हैरेस करते थे, प्रिंसिपल बोले-सबूत लेकर आओ’: ओडिशा स्टूडेंट सुसाइड केस, पिता बोले-क्लास में बेइज्जती करते थे HoD
विक्टिम ने कॉलेज प्रिंसिपल दिलीप कुमार घोष से लेकर इंटरनल कंप्लेंट कमेटी (ICC) तक सभी से मामले की शिकायत भी की। पिता का आरोप है कि कॉलेज ने हर बार शिकायत को नजरअंदाज कर दिया। प्रोफेसर समीर और प्रिंसिपल दिलीप ने ही अपराजिता को जान देने के लिए मजबूर किया। पूरी खबर पढ़ें…
Author: Source :www.bhaskar.com
Publish Date: 2025-07-19 00:49:02