Last Updated:
Dirtiest Train Of India: भारत में कई ट्रेनें हैं जो अपनी साफ-सफाई के लिए जानी जाती हैं. लेकिन कुछ ट्रेनें ऐसी भी हैं, जो अपनी गंदगी के लिए जानी जाती हैं. इन ट्रेनों में सफर करने पर ऐसा लगता है कि मानो हम गंदगी के ढेर पर बैठे हुए हों या यूं कहें कि नर्क सा अहसास होगा. इस लिस्ट में सीमांचल एक्सप्रेस से लेकर सहरसा-अमृतसर गरीब रथ ट्रेन का नाम भी शामिल है. इनमें से कुछ ट्रेनें बिहार और पंजाब को तो कुछ दिल्ली को जोड़ने वाली हैं. इसकी साफ़-सफ़ाई पर अक्सर सवाल उठते रहते हैं. इस ट्रेन को देश की सबसे गंदी ट्रेनों में से एक माना जाता है. इस ट्रेन में कई सुविधाओं का अभाव है. गंदे शौचालय, गंदे केबिन और बदबूदार सिंक की शिकायतें अक्सर आती रहती हैं.
Dirtiest Train Of India: लंबी यात्रा के लिए भारतीय ट्रेनें बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती हैं. ये हम भारतीयों की यात्रा को न सिर्फ सुगम बनाती हैं, बल्कि कम समय में एक जगह से दूसरी जगह भी पहुंचाती हैं. लेकिन भारतीय रेलवे की ट्रेनों और स्टेशन परिसर की साफ़-सफ़ाई अक्सर चर्चा में रहती है. रेलवे में कुछ ऐसी ट्रेनें भी हैं जिनमें सफ़र करने के बाद आप बीमार पड़ सकते हैं. यात्री उन ट्रेनों में बदबू और गंदगी की शिकायत करते रहते हैं.
सहरसा-अमृतसर गरीब रथ ट्रेन- यह बिहार और पंजाब को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनों में से एक है. इसकी साफ़-सफ़ाई को लेकर अक्सर सवाल उठते रहते हैं. इस ट्रेन को देश की सबसे गंदी ट्रेनों में से एक माना जाता है. इस ट्रेन में कई सुविधाओं का अभाव है. गंदे शौचालय, गंदे केबिन और बदबूदार सिंक की शिकायतें अक्सर आती रहती हैं.
सीमांचल एक्सप्रेस- यह ट्रेन दिल्ली के आनंद विहार से बिहार के जोगबानी तक चलती है. इस ट्रेन के यात्रियों की सबसे ज़्यादा शिकायतें रेलवे के पास आती हैं. लेकिन शायद आज तक रेलवे प्रशासन ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया.
माता वैष्णो देवी-बांद्रा स्वराज एक्सप्रेस- यह ट्रेन भी गंदी ट्रेनों की सूची में शामिल है, क्योंकि इस ट्रेन में सफाई को लेकर कई लोगों ने शिकायत की है. 2023 में रेलवे को इस ट्रेन के बारे में 61 शिकायतें मिलीं. इसलिए अगर आप इस ट्रेन का टिकट बुक करते हैं, तो सावधान हो जाइए.
फिरोजपुर-अगरतला त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस- इस ट्रेन में यात्रा करते समय गंदगी आपको असहज कर सकती है. यात्रियों की शिकायत है कि इन ट्रेनों की सीटों का भी रखरखाव ठीक से नहीं किया जाता.
अजमेर-जम्मू और तिहाड़ पूजा एक्सप्रेस- यात्रियों को इस ट्रेन में बुकिंग करने से पहले दो बार सोचना चाहिए. सफ़ाई के मामले में इस ट्रेन की छवि बहुत खराब है. अक्सर इससे जुड़ी शिकायतें मिलती रहती हैं.
Author: Niranjan Dubey Source :hindi.news18.com
Publish Date: 2025-07-17 11:49:23