Punjab CM Bhagwant Mann and Union Minister Prahlad Joshi Delhi meeting Paddy Season Issue Update; Discussion RDF | केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी से मिले पंजाब सीएम: नए गोदाम बनाने को मिली अनुमति, RDF का मुद्दा उठा; बोले-गीदड़ धमकियों से डरने वाले नहीं – Punjab News

पंजाब सीएम की केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी से दिल्ली में हुई मुलाकात।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज दिल्ली में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी से मुलाकात की। इस मौके हुई मीटिंग में धान की लिफ्टिंग से लेकर आरडीएफ के मुद्दे पर स्ट्रेटजी बनी। सीएम ने कहा कि मीटिंग काफी अच्छे माहौल में हुई है और कई चीजों पर सहमति बनी ह

.

वहीं, जब उनसे पूछा गया कि एक तरफ जहां गोल्डन टेंपल को ईमेल से धमकी आई, वहीं आपको भी धमकी मिली है। इस पर उनका जवाब था कि जो आदमी देशहित में काम करेगा, जो पंजाब के लिए काम करेगा, उन्हें कुछ शरारती तत्व बर्दाश्त नहीं करते होंगे। ऐसी गीदड़ धमकियों से हम डरने वाले नहीं हैं।

दिल्ली में सीएम भगवंत मान मीडिया से बात करते हुए।

दिल्ली में सीएम भगवंत मान मीडिया से बात करते हुए।

मीटिंग में इन पांच प्वाइंटों पर सहमति बनी है –

1. सीएम ने कहा कि मीटिंग में मांग रखी गई थी कि हमारे गोदाम तुरंत खाली किए जाए। हर महीने 10 से 12 लाख मीट्रिक टन अनाज की लिफ्टिंग की जाए, तो गोदामों में जगह बनेगी। वह इस बात केंद्रीय मंत्री राजी हुए हैं।

2. सीएम ने कहा कि पंजाब में गोदामों का किराया कम है। लेकिन एफसीआई हमें अपने गोदामों में अनाज कम रखने देती है। वहीं, 46 लाख मीट्रिक टन गोदाम बनाए जाने हैं। पंजाब में जमीन मंहगी है। इसलिए मांग की है कि अन्य स्टेट से पंजाब की तुलना न की जाए।

3.आढ़तियों का कमीशन काफी देर से बढ़ा नहीं है। इस बढ़ाने पर भी केंद्र सरकार ने सहमति जताई है।

4. इस बार हमने धान लगाने का सीजन 15 दिन पहले ही कर दिया है। सरकारी खरीद की इस बार 15 सितंबर से शुरू करने की मांग की है। ताकि किसान अपनी फसल बेचकर आराम से वापस घर जाए। चारों मांगे सही है। उन्होंने विश्वास दिलाया है कि अगली जल्दी मीटिंग कर लेंगे।

5. मीटिंग में RDF के पैसे का मुद्दा भी उठा है। वह भी मंडियों से संबंधित पैसा है। उसके लिए अलग से मीटिंग करने को कहा है। उसके लिए थोड़ी सहमति बनी है। जब कैप्टन अमरिंदर सिंह मुख्यमंत्री थे, तो उन्होंने उसका गलत प्रयोग कर लिया था। इस वजह से दिक्कत आई थी। उम्मीद है कि अगली मीटिंग 10 से 12 दिन में हो जाएगी। धान का सीजन पहले इसलिए किया ताकि नमी न आए।

Author: Source :www.bhaskar.com

Publish Date: 2025-07-16 21:08:49

Kiara Advani ki latest photo तिरुपति मंदिर के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य और चमत्कार प्रेमानंद जी महाराज की जीवनी: भक्ति, साधना और अध्यात्म का मार्ग नवरात्रि के 9 देवी रूप: शक्ति और भक्ति का अनोखा संगम पितृ पक्ष आज से शुरू, जानें श्राद्ध करने की तिथियां, नियम और विधि ! Glamorous look of Rashmika Mandanna Devara: Jr. NTR’s Next Blockbuster – Everything You Need to Know! गणेश चतुर्थी के १० मंत्रों का जाप करने से सारे कष्ट ख़त्म हो जाएगें . Jaden Newman MMS Leak Controversy अजीत डोभाल, जिन्हें “भारत के जेम्स बॉन्ड”! जापानी आदमी 30 मिनट सोता है दूध शाकाहारी या मांसाहारी Tamannaah Bhatia Ki Latest Photos Aur Movies श्री कृष्ण के मन मोहन रूप कोलेस्ट्रॉल कम करने के 10 प्रमुख उपाय What is Unified Pension Scheme? 10 कारण क्यों एम एस धोनी हैं भारतीय क्रिकेट के लीजेंड जर्मन गोलकीपर मैनुअल नॉयर संन्यास लेने की घोषणा की युवराज सिंह का आईपीएल करियर: सबसे महंगा खिलाड़ी रोजाना साइकिलिंग करने के फायदे:वजन और मानसिक स्वास्थ्य के लिए क्यों है जरूरी?