Last Updated:
आज के डिजिटल युग में स्मार्टफोन बच्चों के हाथ में आना अब आम बात हो गई है, लेकिन एक ताजा घटना साबित करती है कि माता-पिता को हर हाल में सतर्क रहना चाहिए. अमेरिका में एक 5 साल के बच्चे ने अपने माता-पिता के फोन से …और पढ़ें

5 साल के बच्चे ने कर डाली ऑनलाइन शॉपिंग. (प्रतीकात्मक फोटो: Canva AI)
आज के डिजिटल युग में स्मार्टफोन बच्चों के हाथ में आना अब आम बात हो गई है, लेकिन एक ताजा घटना साबित करती है कि माता-पिता को हर हाल में सतर्क रहना चाहिए. अमेरिका में एक 5 साल के बच्चे ने अपने माता-पिता के फोन से Amazon पर ₹3 लाख (करीब $3,000) से ज़्यादा की शॉपिंग कर डाली और माता-पिता को इसकी भनक तक नहीं लगी!
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने ये वीडियो पोस्ट कर पूरी कहानी बताई, साथ ही अमेजन का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया. (फोटो: @kirstmccall)
न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार यह चौंकाने वाली घटना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर बच्चे की मां द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो के जरिए सामने आई. वीडियो में पिता अपने छोटे बेटे से पूछते हैं, “तुमने Amazon से सात कारें ऑर्डर कीं? तुमने $3,000 खर्च कर दिए? ये सब कैसे किया?” बेटा बड़े ही शांत भाव से अपने भाई-बहनों के बीच बैठा था, मानो कुछ हुआ ही न हो. वीडियो में इसके बाद Amazon की ऑर्डर लिस्ट दिखाई जाती है जिसमें खिलौनों की गाड़ियां, वीडियो गेम आइटम्स, और बच्चों के पसंदीदा गिफ्ट्स शामिल हैं, जैसे किसी ने सांता क्लॉज़ को पूरी लिस्ट भेज दी हो.
मां ने बतायी पूरी कहानी
बच्चे की मां ने वीडियो कैप्शन में लिखा- “उसने $700 के और प्रोडक्ट्स भी कार्ट में डाल रखे थे जिन्हें हम समय रहते देख पाए. मैं Amazon को रोते हुए कॉल कर रही हूं और मेरे पति बैंक से बात कर रहे हैं, वह भी रोते हुए!” वीडियो पर हज़ारों की संख्या में व्यूज़ और कमेंट्स आए हैं, जिनमें कई लोग अपनी-अपनी कहानियां भी शेयर कर रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा- “मैं तो सिर्फ इतना सोच रहा हूं कि आपके अकाउंट में इतना बैलेंस था! मेरा कार्ड तो कब का डिक्लाइन हो जाता.” दूसरे ने मजाक में पूछा- “Haul वीडियो कब आ रहा है?” वहीं एक ने लिखा- “इसने तो सच में जुलाई में ही क्रिसमस मना लिया.”
आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन सीनियर सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल…और पढ़ें
आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन सीनियर सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल… और पढ़ें
Author: Ashutosh Asthana Source :hindi.news18.com
Publish Date: 2025-07-16 18:12:11