बेंगलुरु28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

कार और स्कूटी के बीच पड़ा हुआ शिवा का शव। शिवा बिकलू की फाइल फोटो (बायीं ओर)।
बेंगलुरु में मंगलवार की रात एक हिस्ट्रीशीटर की चार-पांच लोगों ने धारदार हथियार से नृशंस हत्या कर दी। इस मामले में बिकलू शिवा की मां विजयलक्ष्मी ने भाजपा विधायक बयराथी बसवराज के खिलाप भारथी नगर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है। एफआईआर में बयराथी को भी आरोपी बनाया गया है।
कार में सवार होकर आए थे हमलवार शिवकुमार उर्फ बिकलू शिवा मंगलवार को हलासुरु में वॉर मेमोरियल सर्कल के पास अपने घर के बाहर खड़ा था, तभी एसयूवी कार में सवार होकर आए चार हमलावरों ने उस पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। आरोपियों के हमले में बिकलू की मौके पर ही मौत हो गई थी। हमला इतना घातक था कि बिकलू के शरीर के कई अंग बाहर आ गए थे।
इसी होटल के सामने खड़े होकर अपने दोस्तों से बात कर रहा था शिवा बिकलू।
दोस्तों से बात कर रहा था, तभी हुआ हमला शिवा के दोस्तों के बताए मुताबिक, रात करीब 8.10 बजे उनके घर का पास ही एक होटल के सामने खड़ा था। वह यहां अपने ड्राइवर और एक एक अन्य दोस्त से बातचीत कर रहा था। इसी दौरान अचानक इनके पास एक एसयूपी कार आकर रुकी। तीनों कुछ समझ पाते कि कार से उतरे चारों हमलावों ने धारदार हथियारों से शिवा पर हमला बोल दिया। हमले से डरकर ड्राइवर और दोस्त भाग निकला।
पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक बयराथी बसवराज की फाइल फोटो।
जमीन को लेकर बेटे को धमका रहा था बीजेपी विधायक: विजयलक्ष्मी शिवा की 68 वर्षीय मां विजयलक्ष्मी ने FIR में कहा है कि हत्या पूर्वी बेंगलुरु के किथागनूर गांव में संपत्ति को लेकर विवाद से जुड़ी है। उनके बयान के अनुसार, शिवा ने 2023 में एक जमीन खरीदी थी और वह जीपीए (जनरल पावर ऑफ अटॉर्नी) धारक था। बिकलू ने जमीन पर एक शेड बनवाया और दो महिलाओं को सुरक्षा गार्ड के रूप में नियुक्त किया था।
बीती 11 फरवरी को विधायक बयराथी के साथियों जगदीश और किरण ने अपने गुंडों की मदद से महिलाओं को जबरन वहां से बाहर निकाल दिया था। साथ ही शिवा को धमकी दी थी कि वह यह जमीन जगदीश को ट्रांसफर कर दे। इसके बाद कुछ दिन पहले भी शिवा और विधायक भैरती बसवराज के साथियों के बीच हाथापाई भी हुई थी।
फाइल फोटो।
पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया गया: पुलिस भारतीनगर पुलिस उपायुक्त डी. देवराज और संयुक्त पुलिस आयुक्त रमेश बनोठ ने बताया कि मृतक शिवा की मां विजयलक्ष्मी ने विधायक बयराथी बसवराज और उसके दोस्त जगदीश, किरण, विमल, अनिल और अन्य पर अपने बेटे की मौत में शामिल होने का आरोप लगाया। इस मामले में पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद ही हत्या की असली वजह के बारे में बता पाएंगे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है।
मृतक के खिलाफ 11 मामले दर्ज थे बेंगुलुरू के सिवनचेट्टी गार्डन में रहने वाले बिकलू शिवा नामी बदमाथ था। उस पर भारती नगर पुलिस स्टेशन में ही 11 आपराधिक मामले दर्ज थे। भारती नगर पुलिस ने बताया कि हाल ही में पुलिस द्वारा निकाली गई उपद्रवी परेड में उसे भी शामिल किया गया था।
ये खबर भी पढ़ें…
विधायक रविंद्र सिंह भाटी के खिलाफ केस दर्ज:सीआईडी सीबी करेगी जांच; NSEFI ने पीएम और सीएम से शिकायत की थी
निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी के खिलाफ शिव थाने में पुलिस ने मामला दर्ज किया है। भारतीय राष्ट्रीय सौर ऊर्जा महासंघ (NSEFI) ने एक दिन पहले पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम भजनलाल शर्मा को चिट्ठी लिखी थी। जिसमें बताया था कि विधायक रविंद्र सिंह भाटी की ओर से खड़ी जा रही अड़चनों से अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं में 8500 करोड़ का निवेश अटक गया है। पूरी खबर पढ़ें…
Author: Source :www.bhaskar.com
Publish Date: 2025-07-16 13:26:45